हम इस आर्टिकल में kotak mahindra bank zero balance account kaise khole इसके बारे में बात करने वाले हैं। और साथी-साथ हम आपको पूरा step by step प्रोसेस बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपना जीरो बैलेंस का अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक के अंदर खुलवा सकते हैं तो आइए जानते हैं।
आप kotak mahindra bank में zero balance account खुलवाएंगे तो आपको फ्री सेविंग अकाउंट के साथ-साथ आपको फ्री वर्चुअल VISA का debit card मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप कही पर भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए कर सकते है और International Transaction भी इसकी मदद से कर सकते है इसके अतिरिक्त कई बहुत सारे फायदे इससे मिलेंगे।
Table of Contents
- 1 Kotak mahindra bank zero balance account kaise khole
- 2 Kotak 811 zero balance account खुलवाने के फ़ायदे क्या है? (benefits of kotak 811 account)
- 3 कोटक महिंद्रा बैंक का फॉर्म कैसे भरें?
- 4 Kotak 811 saving account interest rate कितना है?
- 5 Kotak 811 credit card eligibility
- 6 Kotak mahindra zero balance account debit card
- 7 kotak mahindra bank account opening online: Video
- 8 FAQ related to kotak mahindra bank zero balance account
- 8.1 Q.1 कोटक महिंद्रा कस्टमर केयर नंबर क्या है?
- 8.2 Q.2 कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?
- 8.3 Q.3 Kotak mahindra ke app mein do account kaise chala sakte hain
- 8.4 Q.4 कोटक महिंद्रा बैंक में कितने से खाता खुलता है?
- 8.5 Q.5 Kotak 811 minimum balance कितना होना चाहिए ?
- 8.6 Q.6 कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट ओपनिंग चार्जेस क्या है ?
- 8.7 Q.7 ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?
- 8.8 Q.8 क्या मैं कोटक बैंक में बिना पैन कार्ड के बैंक खाता खोल सकता हूं?
- 9 Conclusion
Kotak mahindra bank zero balance account kaise khole
कोटक 811 जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं या तो आप सीधा अपने घर के आस-पास मौजूद कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच में जाकर वहां पर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से kotak mahindra bank से zero balance account खोल सकते है
तो हम आपको घर बैठे जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं इसके बारे में आपको बताने वाले हैं-
- Step 1: हमें जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ऑनलाइन खुलवाना है तो इसके लिए हमें सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- Step 2: Kotak 811 की वेबसाइट open करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Name, Mobile Number और Email Id एंटर करके दोनो check box ☑ ☑ पर क्लिक करना है। और फिर Open Now पर क्लिक करना है ।
- Step 3: अब आपने जो मोबाइल नंबर डाले है उस पर एक OTP आएगा उसको यहा पर डाल कर Next पर क्लिक करना है।
- Step 4: इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा जहा आपको Yes पर क्लिक करना है
- Step 5: इसके बाद आपको अपने PAN card और Aadhar card नंबर डालने है फिर Next के बटन पर क्लिक करना और terms and conditions के लिए continue पर क्लिक करना है.
- Step 6: अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसको यहां पर भरकर next पर क्लिक करे।
- Step 7: अब यह अपने आप आधार से जुड़े Address को ले लेगा। इसेक बाद आपको continue पर क्लिक है।
- Step 8: अब आपको अपनी Personal details जैस नाम, पता, Date of Birth, पिता का नाम, Occuption आदि सभी जानकारी भरनी है। और Next पर क्लिक कर देना है।
- Step 9: Nominee details
- Step 10: अब आपने जो भी जानकारी डाली है उसको एक बार फिर से चेक कर लेना है। यदि सभी जानकारी सही है तो आप Continue पर क्लिक कर सकते है। और यदि कुछ edit करना है तो वो करके आप continue पर क्लिक कर सकते है।
- Step 11: इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप KYC कैसे करवाना चाहते है। इसमें आप अपनी होम ब्रांच में जाकर या फिर आप जिस Address पर kyc एजेंट को बुलवाना चाहते है। वो एड्रेस डाल कर next पर क्लिक करना है।
- Step 12: अब आपको Net Banking और मोबाइल बैंकिंग के लिए Password बनाना है।
Kotak 811 zero balance account खुलवाने के फ़ायदे क्या है? (benefits of kotak 811 account)
- इस कोटक महिंद्रा जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट का सबसे पहला फायदा यह है कि इसके लिए आपको एक भी रुपया बैंक के अंदर जमा कराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसमें जीरो बैलेंस के अंदर भी आपका खाता खुल जाएगा।
- इस बैंक अकाउंट को आप घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं।
- कोटक 811 जीरो बैलेंस अकाउंट से आपका सेविंग बैंक अकाउंट खुलेगा।
- इसके अंदर आपको फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा और यदि आप फिजिकल डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेमेंट करना होगा।
- इसके साथ आपको VISA डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप नेशनल ट्रांजैक्शन के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।
- इसके अंदर आपको मंथली बैंक बैलेंस मेंटेन नहीं करना पड़ता है।
- इसके अंदर आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों की सुविधा मिलती हैं।
- आप कोटक 811 कि मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करके contact number से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
कोटक महिंद्रा बैंक का फॉर्म कैसे भरें?
यदि आप ऑनलाइन कोटक महिंद्रा के अंदर जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खुलवाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आप स्वयं कोटक महिंद्रा की नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाएं। तो इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसके अंदर आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे आपका नाम पता फोन नंबर आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर और सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और उनकी फोटो कॉपी आपको साथ लेकर जाना पड़ेगा।
आपको फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के साथ में जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स बैंक के द्वारा मांगे जाते हैं उनकी फोटो कॉपी लगाकर जमा करा देना है।
Kotak 811 saving account interest rate कितना है?
आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हो और आप जब अपने saving account में रुपय जमा करवाते हो तो उन रुपयों पर आपको ब्याज मिलता है। जिसे saving account interest rate कहते है। सभी बैंको का saving account interest rate अलग अलग होता है। यहां kotak 811 saving account का interest rate कुछ इस प्रकार है।
811 Account Balance (अकाउंट का बैलेंस ) | Rate of Interest (ब्याज दर) |
---|---|
1 लाख तक | 3.50% p.a. |
1 लाख रुपए से ऊपर | 4.00% p.a. |
जैसा की इस टेबल में बताया गया है यदि आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस 1 लाख या इससे काम है तो इस पर आपको ब्याज (interest) 3.5% p.a. मिलेगा वही अगर यदि बैंक बैलेंस 1 लाख से ऊपर है तो इस पर ब्याज 4.00% मिलेगा।
Kotak 811 credit card eligibility
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास 811 digital savings account होना चाहिए। और इसके बाद minimum ₹10,000 का Fixed Deposit करना होगा आप चाहे तो ₹10,000 से ज्यादा का भी fixed deposite कर सकते है। जितना ज्यादा की fd होगी उसी हिसाब से आपको credit card की लिमिट दी जाएगी।
Kotak mahindra zero balance account debit card
जब आप कोटक 811 में अपना बैंक अकाउंट खुलवाते है तो आपको फ्री में एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट मिलता है। लेकिन साथ ही साथ फ्री में virtual debit card भी मिलता है। जिसे आप कही पर भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है क्योकि आपको visa card मिलता है इसके कारण आप बहुत ही आसानी से इंटरनेशनल ट्रांसक्शन भी कर सकते है।
और यदि आप फिजिकल डेबिट कार्ड घर पर मँगवान चाहते है तो इसके लिए आपको 299/- रुपए देने होंगे।
kotak mahindra bank account opening online: Video
Q.1 कोटक महिंद्रा कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: कोटक महिंद्रा कस्टमर केयर नंबर 1860 266 0811
Q.2 कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?
Ans: यदि आपने kotak mahindra bank में ऑनलाइन डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड ) आदि के लिए आवेदन किया है तो आवदेन करने के 7 दिनों ( working days) में आपको मिल जायेगा।
Q.3 Kotak mahindra ke app mein do account kaise chala sakte hain
Ans: यदि आप अपने मोबाइल में 2 kotak mahindra के अकाउंट चलाना चाहते है। तो इसके लिए आपको दूसरे आकउंट को चलाने के लिए पहले वाले अकाउंट को लॉगआउट करना होगा . फिर इसके बाद आप दूसरे वाले आकउंट को लॉगिंग करके बहुत ही आसानी से 2 अकाउंट को एक फ़ोन में चला सकते है।
Q.4 कोटक महिंद्रा बैंक में कितने से खाता खुलता है?
Ans: आप कोटक महिंद्रा बैंक में बिलकुल फ्री में जीरो बैलेंस से साथ अपना सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हो। वो भी घर बैठे ऑनलाइन।
Q.5 Kotak 811 minimum balance कितना होना चाहिए ?
Ans: शून्य, बैलेंस रखने पर भी आपको बैंक अकाउंट चालू रहेगा।
Q.6 कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट ओपनिंग चार्जेस क्या है ?
Ans: कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपनिंग चार्जेस (kotak mahindra bank account opening charges) जीरो है। यानि की आप बिलकुल फ्री में kotak 811 अकाउंट खुलवा सकते है।
Q.7 ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?
Ans: किसी भी बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको उस बैंक की वेबसाइट या मोबाइल आप पर जाना है और अपने अकाउंट के प्रकार का चयन करना है और जो डिटेल्स पूछी जाएगी वह आपको भरनी है।
यदि आपको kotak mahindra bank account opening online का प्रोसेस जानना है तो हमने इसमें पूरा step by step समझाया है।
Q.8 क्या मैं कोटक बैंक में बिना पैन कार्ड के बैंक खाता खोल सकता हूं?
Ans: नहीं, आप बिना पैनकार्ड के ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते है। लेकिन आप बैंक विजिट करके कोटक या किसी अन्य बैंक में सिर्फ आधार कार्ड और फॉर्म 60 भरके बिना पैन कार्ड के बैंक खाता खोल सकते है।
यदि आप बिना पैनकार्ड के बैंक अकाउंट खुलवा भी लेते है तो आपको पुरे फीचर का लाभ नहीं मिलेगा यानिकि आप लिमिटेड लेनदेन कर पाएंगे।
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में kotak mahindra bank zero balance account kaise khole इसके बारे में विस्तार से जाना। आप इस आर्टिकल में बताये गए सभी step को फॉलो करके बहुत ही आसानी से kotak mahindra bank में अपना zero balance account open कर सकते है। इस जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको किसी भी प्रकार का monthly बैलेंस maintain नहीं करना पड़ता है।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।
E-mail ID wrong bta rha hai
आप अपने जीमेल वाले ऐप में check करके सही से अपना ईमेल id डाले
Aapka samjhane ka tareeka kaafi accha hai
Thanks
Hlo sir my account is not fully tipe open there is kyc problm can u help me
for this, you need to complete KYC via the nearby branch or the video-based KYC
Kyc
आप ऑनलाइन Video KYC करवा सकते है या फिर बैंक ब्रांच जाकर KYC करा सकते है
Account to khul gya per debit card k liye 299 show kr rha aur aap 199 btaye hai kya conferm Karu?
शायद बैंक ने रेट बढ़ा दिया है इसीलिए 299 दिखा रहा है।
पासबुक और एटीएम कार्ड खाता खोल
हा,आपको पासबुक और ATM Card भी मिलेगा
Very nice service
Thanks, Babita Ji 🙂
Kotak mahendara bank