e shram card self registration कैसे करे | register.eshram.gov.in

  • Post author:
  • Post last modified:January 9, 2022

e shram card self registration असंगठित मजदूरों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से e shram card योजना को लॉन्च किया गया इसकी मदद से कोई भी असंगठित मजदूरों अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकता है। और 2 लाख रुपए तक का बीमा और अनेक योजनाओ के लाभ इससे लिया जा सकता है

इस श्रमिक कार्ड के द्वारा unorganised sector के वर्कर्स को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक लाभ तथा इससे जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल सके तो ऐसे में e shram card self registration kaise kare इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

e shram card self registration kaise kare

आप देश के किसी भी राज्य में रहते हो आप स्वयं अपना e shram card self registration eshram.gov.in के द्वारा कर सकते है। इससे किसी दूसरे को अपना श्रम कार्ड बनाने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

ई श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है तभी आप e shram card self registration के द्वारा बना पाएंगे।

e shram card self registration documents required

जब भी केंद्र सरकार या राज्य सरकारों के द्वारा कोई भी योजना जारी की जाती है तो उसमें आवेदन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पढ़ती हैं उसी प्रकार ई श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए भी कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।

  • Aadhaar Number
  • Mobile number जो Aadhaar linked हो 
  • Bank account

यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप ई श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन के द्वारा नहीं बना सकते इसके लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा वहां पर आप बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मदद से अपना ही ई श्रम कार्ड बना सकते हैं।

e shram card self registration process

ई श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में eshram.gov.in पोर्टल ओपन करें। यदि आप मोबाइल के अंदर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में कर दीजिए। इससे फॉर्म भरने में आसानी होगी।

इसके बाद register on e shram पर क्लिक करके कोई भी एक मोबाइल नंबर एंटर करके ओटीपी के माध्यम से लॉगइन करना है।

आपको अपने आधार नंबर डालकर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर otp के माध्यम से वेरीफाई करना है।

इसके बाद आपके सामने e shram card self registration form खुलेगा जिसमें आपको निम्नलिखित सभी जानकारियां सही से भरनी है।

Your Personal Particular As Per Aadhaar

Personal Information

Address

Education Qualification

Occupation And Skills

Bank Details

Preview/Self Declaration

UAN Card

e shram card self registration benefits

यहां पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई श्रम कार्ड बनाने के दो विकल्प दिए हुए है आप दोनों ही तरीकों से अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हो। 

  1. self-registration
  2. CSC Centre

यहां पर अगर बेनिफिट की बात कर रहे थे यदि आप e shram card self registration के द्वारा बनाते हैं तो आपको एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा वह फ्री में आपका ई श्रम कार्ड बन जाए। लेकिन इसके लिए आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंग होना बहुत जरूरी है

और यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए हैं तो उसमे CSC Centre पर जाकर ई श्रम कार्ड बनवाते हैं तो आपको यहां पर 15 से ₹20 देने पड़ेंगे। 

e shram card self registration online correction

यदि आपने अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया है और अब आप उसमें किसी प्रकार का correction करना चाहते हैं जैसे mobile number, current address, occupation, educational qualification, skill types, family details आदि तो इसके लिए आप स्वयं online eSHRAM portal से या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर कर सकते है।

e shram card self registration last date

ई श्रम कार्ड बनवाने की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से कोई भी आखिरी तारीख जारी नहीं की गई है यानी कि आप कभी भी अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हैं।

लेकिन यही आप जितना जल्दी अपना ई श्रम कार्ड बनवा लेंगे उतना ही आपको फायदा मिलेगा क्योंकि यदि केंद्र सरकार या राज्य सरकारों के द्वारा कोई योजना लाई जाएगी तो ऐसे मैं यदि आपका ई श्रम कार्ड बना हुआ है तो आपको लाभ मिलेगा।

जैसे अभी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से श्रम कार्ड धारकों को ₹500 प्रति महीने के हिसाब से 4 महीने तक भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है और यह लाभ उन लोगों को मिल रहा है जिन्होंने 31 दिसंबर से पहले अपना ई कार्ड बनवा लिया था।

e shram card self registration with fingerprint

यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। और आप सेल्फ रजिस्ट्रेशन के द्वारा अपना ई श्रम कार्ड fingerprint के द्वारा बनाना चाहते हैं तो

इसके लिए आपके पास biometric morpho device होना चाहिए और यदि आपके पास यह डिवाइस नहीं है तो आप अपना ही श्रम कार्ड self registration करके नहीं बना सकते। इसके लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा।

e shram card self registration youtube

FAQ

  1. Q. e shram card self registration without mobile number

    Ans: सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने चाहिए

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको e shram card self registration kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होंगी। आप हमारे द्वारा बताए गए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना ही श्रम कार्ड स्वयं बना सकते हैं।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply