ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें 2024 | e Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

  • Post author:
  • Post last modified:January 9, 2024

E shram card ka paisa kaise check kare: यह सवाल हर एक असंगठित मजदूर जिन्होंने अपना ही श्रम कार्ड बनवा लिया था उनके मन में जरूर आ रहा होगा और खास करके जो असंगठित मजदूर उस राज्य के निवासी हैं, जहाँ आर्थिक मदद दी जा रही हैं उन्हें आज हम बताएंगे कि आप किस प्रकार से श्रम कार्ड के तहत दिए जाने वालें पैसे कैसे चेक करेंगे।

जरूरी बात, यदि आपने अपना ई श्रम कार्ड बना लिया था और ऐसे में आप कैसे जानेंगे कि e shram card के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आए या नहीं यह पता करने का आसान तरीका जानते हैं।

 e Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

e shram card ka paisa kaise check kare

यदि आपके मोबाइल में e shram card के पैसे का मैसेज आया होगा तो एक बार अपने मोबाइल पर आए हुए मैसेज को चेक करे और अगर मैसेज नहीं आया है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से पता कर पाएंगे।

योजना ई श्रम कार्ड
आर्टिकल का उद्देश्य e shram card payment status
पात्र असंगठित मजदुर
UMANG official websitehttp://www.umang.gov.in/
e shram official web.https://eshram.gov.in/

PFMS से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

  • Step: 1) ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pfms.nic.in/ को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या कंप्यूटर में ओपन करना है।
  • Step: 2) अब वेबसाइट खोलने के बाद Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करे।
  • Step: 3) इसके बाद Payment by Account Number नाम से एक नया पेज खुलेगा। यहा पर आपको कुछ जानकारी देनी है। जैसे
    • Bank Name
    • Enter Account Number:
    • Enter Confirm Account Number
    • Word Verification (कैप्चा कोड)
  • Step: 4) बैंक से जुड़ी सभी जानकारी देने के बाद send OTP on registered mobile number पर क्लिक करें।
  • Step: 5) अब आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
  • Step: 6) OTP enter करने के बाद आपको आपके बैंक में आये पेमेंट की जानकारी मिल जाएगी। 

UMANG से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

यह एक अन्य तरीका है जिसमे आप http://www.umang.gov.in/ या UMANG App की मदद से अपने e shram card ka paisa आया या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त  कर सकते है। तो हम आपको इसका step by step प्रोसेस बताएँगे जिससे आप e shram card का balance status check कर पाएंगे। 

  • Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको http://www.umang.gov.in/ पर जाना है  या UMANG App को प्ले स्टोर अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना हैं। 
UMANG
  • Step: 2 अब यदि आपको पहले से अकाउंट बना हुआ है तो login कर ले और यदि UMANG पर अकाउंट नहीं बना हुआ है तो Register पर क्लिक करे। 
  • Step: 3 अब अपने मोबाइल नंबर को एंटर करना है तो register पर क्लिक करना है इसके बाद आपके नंबर पर एक otp आएगा उसे एंटर करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है। 
  • Step: 4 इसके बाद 🔎 search bar में pfms लिख कर सर्च करना है। और know your payments पर क्लिक करे 
  • Step: 5 इसके बाद पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको कुछ details भरनी पड़ेगी जैसे
    • Bank account number
    • Bank name 
    • Mobille number 

यह तीनो डिटेल्स भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करे। 

  • Step: 6 अब आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर भरण पोषण भत्ते का payment status आ जायेगा। 

बैंक में जाकर ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

अब यदि आप ऑनलाइन इन दोनों तरीके से अपने ई श्रम कार्ड का पैसा चेक नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप उस बैंक में जाकर पता कर सकते हैं जिस बैंक को आपने ई श्रम कार्ड बनाते समय दिया था। 

इसके लिए सबसे पहले आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री कराएं और यदि भरण पोषण भत्ते की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आई होगी तो पासबुक की एंट्री के अंदर आप को दिख जाएगी।

इसके अलावा आप सीधे बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से पूछ सकते हैं कि हाल ही में हमारे बैंक अकाउंट में कही से पेमेंट आया या नहीं।

Mobile banking से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

यदि आपका वह बैंक अकाउंट जो ई श्रम कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है। और यदि उस बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है तो आप उस बैंक का मोबाइल ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करके अपने बैंक अकाउंट को लॉगिन करके ट्रांजैक्शन वाले सेक्शन में जाकर आप पता कर सकते है की कहां से आपको पेमेंट आया है और किसको आपने पैसे भेजे हैं।

FAQ

Q. ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे?

Ans: ई श्रम कार्ड का पैसा आप UMANG >> PFMS के माध्यम से कर सकते है।

Q. e shram card payment status check by aadhar card ?

Ans: यदि आप अपने ई श्रम कार्ड का payment status आधार कार्ड के माध्यम से चेच करना चाहते है तो इसके लिए यह जरुरी है की अपने जो e shram card बनाते समय बैंक अकाउंट की डिटेल्स दी थी उसके बैंक के साथ आपको आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।

और यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो आप किसी भी नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर e shram card payment status aadhar card से चेक करा सकते है। जो Aeps सर्विस उपलब्ध करते है।

Q. ई श्रमिक कार्ड के पैसे नहीं आये तो क्या करें?

Ans: यदि आप ई-श्रम कार्ड के तहत मिलने वाली धनराशि के पात्र थे, और अभी तक आपको आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए है तो इसकी मुख्य वजह कुछ ये हो सकती है –
ई श्रम कार्ड बनाते समय सही जानकारी का नहीं भरना।
बैंक आकउंट का आधार कार्ड से लिंक नहीं होना।
जिनका pf कटता हो या टैक्स देता हो या 15,000 रुपए से अधिक सैलरी मिलती हो।

इ श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा

Ans: आप देश के किसी भी राज्य से हो यदि आपको ई श्रम कार्ड के माध्यम से किसी योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है तो ऐसे में e shram card payment status कैसे चेक करे जानने के लिए> यहाँ क्लिक करें

निष्कर्ष 

अपने इस आर्टिकल में e shram card ka paisa kaise check kare इसके बारे में जाना। क्योकि समय समय पर देश के असंगठित परिवारों को आर्थिक सहता के तहत धन राशि दी जाती है जो e shram कार्ड धारको के बैंक अकाउंट में डाली गई। 

लेकिन बहुत से श्रमिकों को यह पता नहीं चल प् रहा है किन उनके बैंक अकाउंट में e shram card का पैसा आया या नहीं तो e shram card payment status check  करने के लिए हमने आपको कुछ तरीके बताये है जिससे आप ई श्रम कार्ड के पैसे का स्टेटस पता कर पाएंगे। 

Official WebsiteClick Here
hindiAstar HomeClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 26 Comments

  1. Ranjeet Kumar

    Paisha nahi aaya sir

    1. Vishnu Acharya

      जो उत्तरप्रदेश के निवासी है उन्ही को ई श्रम कार्ड का पैसा मिल रहा है। क्या आप UP में रहते है

  2. Jay Prakash jhunaiya milak Rampur

    Mujhe job chahie inter class hun ITI kar raha hun

    1. Vishnu Acharya

      आपकी Qualification के अनुसार कही जॉब निकले तो आप आवेदन करे। क्या पता आपको जॉब मिल जाये

  3. Pradeep

    Help krne ke liye Thank You

  4. Ramji

    Esharm card m paise nhi aa rhe h please sir dalva de please

    1. Vishnu Acharya

      जो उतरप्रदेश के है उन्ही को 4 महीने तक 500 रुपए देने की घोषणा की गई थी।

  5. Ajay prajapat

    Pese nhe aaye h

    1. Vishnu Acharya

      सिर्फ उत्तरप्रदेश वालो के लिए थी यह घोषणा।

  6. Manish

    My account not money received

  7. Sumit Kumar

    Mere paise abhi tak aaye nahin

  8. Suman kumari

    Mere paise Ek Bar Aaye The Uske bad Nahin Aaye

    1. Vishnu Acharya

      इंतजार करें आ जायेंगे समय समय पर स्टेटस चेक करते रहे

  9. Suman kumari

    Mere paise Ek Bar Aaye FIR Nahin Aaye

      1. nikil

        Kya sir jo hum se baad me e shram card banawaya hai uska Paisa mil chuka hai mera us se pahale ban gya hai to mera abhi tak mila nahi hai sir kb tak milega ya nahi milega ye to aap logo ko bata dena chahiye sir kyu ki mere gav me bahut log ko 4000 hajar mil chuka hai or sir mera abhi tak aaya hi nahi hai

        1. Vishnu Acharya

          निकिल, पैसे नहीं आने की बहुत सारी वजह हो सकती है जैसे- ई-श्रम का फॉर्म सही से नहीं भरना, भरण पोषण भत्ते का पात्र ना होना आदि पूरी जानकारी के लिए आप किन श्रमिकों को ₹500/ महीने मिलेंगे यह आर्टिकल पढ़ सकते है।

  10. Rinku

    Nahi

  11. Pallavi srivastava

    Kya sir dec me form fill kiya h aur abhi tk paisa nhii aaya , aur June chal rha hai

    1. Vishnu Acharya

      क्या आप उत्तरप्रदेश से हैक्योकि जो UP से है उन्ही को भरण पोषण भत्ता मिला है, इसके साथ ही जो सही में इसके पात्र है उन्ही को पैसे मिले है

  12. Pallavi srivastava

    Status check roz check kar rhe h but ek bhi month ka paisa nhii aaya hai

  13. Naincy Gaitam

    Faridabad Haryana mei kb aayenge sir paise

    1. Vishnu Acharya

      इस बारे में कोई जानकारी आएगी हो हम आपको जरूर बताएँगे हमारे साथ जुड़े रहे

  14. Perm lata

    E sharm card ki rupey kise check kare

    1. Vishnu Acharya

      ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के तरीके हमने आर्टिकल में बता रखे है। जिसके माध्यम से आप अपने पैसे चेक कर सकते है।

Leave a Reply