जिस प्रकार से हर क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन का प्रभाव देखने को मिल रहा है उसी प्रकार से मेडिकल के क्षेत्र में भी ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ था है। अलग-अलग Pharmacy और Healthcare के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के द्वारा कुछ best online medicine app लॉन्च किए गए।
इन medicine app की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन दवाइयां ऑर्डर कर सकते हैं, इसके साथ ही कुछ best online medicine shopping app भी ही जो मात्र 60 से 30 मिनट के अंदर मेडिसिन की डिलीवरी कर देते हैं।
इसके अतिरिक्त कुछ medicine app के माध्यम से आप ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और लैब टेस्ट तथा हेल्थ से जुड़ी किसी भी प्रकार की अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।
Table of Contents
- 1 best online medicine app in India
- 2 TATA 1mg Online Healthcare App
- 3 Netmeds – India’s Trusted Online Pharmacy App
- 4 PharmEasy Pharmacy, Lab Tests
- 5 MedPlus Mart – Online Pharmacy
- 6 Apollo 247 – Online Doctor & ApolloPharmacy App
- 7 SastaSundar-Genuine Medicine, Pathology, Doctor App
- 8 Medlife Is Now PharmEasy
- 9 Truemeds – online medicine app
- 10 Aayu: Quick medicine home delivery, online doctors
- 11 Wellness Forever – Most Trusted Online Medicine App
- 12 Practo: Online Doctor Consultations & Appointments
- 13 Healthmug
- 14 Phable: Health Tracker for Diabetes & Hypertension
- 15 निष्कर्ष
best online medicine app in India
आपको पता है जिस प्रकार से आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं उसी प्रकार से अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए दवाइयों तथा अन्य दूसरे हेल्थ केयर प्रोडक्ट भी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
यहां पर हम best online medicine app in India के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं किस प्रकार से भारत के अंदर भी हेल्प सेक्टर के अंदर यूटिलाइजेशन डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है तो आइए जानते हैं कि वह App कौन-कौन से हैं और आप इन से किस प्रकार से ऑनलाइन मेडिसिन की शॉपिंग कर सकते हैं।
TATA 1mg Online Healthcare App
Tata 1mg यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है , जिसकी मदद से आपकी सभी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस online medicine app से स्वास्थ्य सेवाओं को आसानी से सभी लोगो तक पहुंचाया जा रहा है।
इसकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप से आप एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाएं, विटामिन और पोषण की खुराक और अन्य स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों को घर आप घर बैठे मंगवा सकते है।
- दवाएं
- विटामिन और पोषण की खुराक
- लैब टेस्ट
- डॉक्टर से सलाह
Netmeds – India’s Trusted Online Pharmacy App
जैसा की कंपनी का कहना है India Ki Pharmacy तो यह India’s Trusted Online Pharmacy है इसके साथ ही यह 100 साल से भी अधिक पुरानी Dadha & Company की पार्टनर कंपनी भी है।
Netmeds online medicine app की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन मेडिसिन मंगवा सकते हैं, इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे वैलनेस लैब टेस्ट ब्यूटी केयर डॉक्टर के साथ ऑनलाइन बात करके अपनी हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
PharmEasy Pharmacy, Lab Tests
PharmEasy एक consumer healthcare online medicine app है जो उपभोक्ताओं को ऑन-डिमांड, होम डिलीवरी के साथ health advise, lab test तथा
अन्य उपभोक्ता हेल्थकेयर उत्पादों, डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह, विभिन्न प्रकार के परीक्षण, आप घर बैठ करवा सकते है। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते है जिससे आपके समय की बचत होगी और स्वास्थ्य देखभाल की ज़रूरतें घर बैठे पूरी होती हैं।
MedPlus Mart – Online Pharmacy
MedPlus Mart के online medicine app को इस्तेमाल करके आप medicines, baby care, nutrition, healthcare, personal care, diabetic आदि सभी से जुडी दवाइया और हेल्थ केयर के बारे में जानकारी ले सकते है।
इनके 7 राज्यों में 1800 से अधिक स्टोर हैं, जो अपने ग्राहकों को वास्तविक दवाएं, बेहतर सेवा और बेहतरीन मूल्य प्रदान करते हैं।
इस ऐप की मदद से आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड को स्टोर करके रख सकते है। जिससे आपकी हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी रो मेडिकल रिपोर्ट एक जगह पर आपको मिल जाएगी।
Apollo 247 – Online Doctor & ApolloPharmacy App
यह Apollo Hospitals Group’s के अंतर्गत आता है जोकि भारत की सबसे बड़ी हेल्थ केयर कंपनी है। Apollo 24×7 एक best online medicine app के साथ साथ आपको Online Doctor और फिजिकल डॉक्टर विजिट की सर्विस उपलब्ध करवाता है।
- Online Doctor Consultation
- Get Medicines Delivered
- Diagnostic Tests
- Digitised Health Records
- Diabetes Management
यानिकि इस ऐप की मदद से आप घर बैठ ऑनलाइन दवाइयां ऑर्डर कर सकते है, डॉक्टर से परामर्श लेकर डॉक्टर को अपने घर पर भी बुलवा सकते है।
और यदि आप अपनी हेल्थ से जुड़े कुछ टेस्ट करवाने है तो वो भी आप घर बैठ कर सकते है यानी की आपको सिर्फ अपॉइंटमेंट बुक करनी है डॉक्टर आपके घर आएगा और टेस्ट सैंपल लेके चला जायेगा।
SastaSundar-Genuine Medicine, Pathology, Doctor App
इस SastaSundar online medicine app में आपको complete healthcare solution मिलता है।
इस ऐप से online medicine के साथ health & personal care के प्रोडक्ट्स भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।
और यदि आप Kolkata, Delhi, Noida या Gurgaon आदि शहरों में रहते है तो आपको free home delivery भी मिलेगी।
Medlife Is Now PharmEasy
इस online medicine app की मदद से आप PAN-India के 1200+ cities & 22000+ pin codes पर ऑनलाइन दवाइयां मंगवा सकते है।
इसके साथ ही आप इस ऐप की मदद से medical information जैसे uses, benefits, contraindications, side effects, precautions & safety warnings, dosage, storage/disposal आदि सभी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- medicine orders online
- medicine information
- diagnostic tests
- Healthcare & OTC Products
Truemeds – online medicine app
Truemeds भारत की 1st ई-फार्मेसी है जो दवाइयों की कीमत 72% तक कम करने का वादा करती है।
आपको इस best online medicine app में गुणवत्ता के साथ साथ एकदम सही medicine भी मिलती है क्योंकि इनकी TC (Triple Check) Policy है, जिसके तहत सभी ऑर्डर को तीन बार चैक करके डिलीवरी की जाती है।
यदि आप इस ऐप से दवाइयां ऑर्डर करते है तो आपको बचत के साथ, फ्री होम डिलीवरी का विकल्प के साथ साथ आप डॉक्टर से कॉल पर बात कर सकते है।
Aayu: Quick medicine home delivery, online doctors
इस आप की मदद से आप Online Medicine खरीद सकते है और 5000+ expert doctors के साथ online consult भी कर सकते है। अन्य ऐप की तरह इस ऐप पर भी आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड्स को स्टोर करके रख सकते है, लैब टेस्ट करवा सकते है।
इसके साथ ही आपको superfast delivery भी मिलती है जिससे मात्र 2 घंटे में डिलीवरी कर दी जाती है।
इस ऐप से आपको रोजाना healthcare tips भी मिलेगी।
Wellness Forever – Most Trusted Online Medicine App
इस Online Medicine App से आप Medicines and Lifestyle Products घर बैठे खरीद सकते है।
- Point of Care Device
- Daily Over-the-counter Products
- Wellness and Healthcare Products
- Beauty and Care Products
- Rehabilitation Equipment and Aids
- Sports and Nutrition
- Ayurveda and Herbal Products
- Baby and Mother Care Products
- Lifestyle Products
- Elderly Care Products
हालांकि Wellness Forever की ऑनलाइन सर्विस Mumbai, Thane, Pune, Kolhapur, Sangli, Sagamner, Satara, Ratnagiri, Nasik, Miraj, Tasgaon, Sawantwadi, Navi Mumbai, Aurangabad, Ahmednagar, Goa, Chiplun, Baramati, Belgaum, Bangalore, और Ichalkaranji आदि शहरों तक ही उपलब्ध है।
यदि आप इस ऐप से कोई मेडिसिन या प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो 1 से 6 घंटे के अंदर आपको डिलीवर हो जाता है।
Practo: Online Doctor Consultations & Appointments
इस Practo ऐप से आप Online Medicine खरीदने के साथ-साथ Online Doctor Consultations & Appointments जैसी सर्विस भी आप घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके अलावा
- diagnostic tests
- affordable family health plans
- healthcare tips
1 Lakh+ doctors और specialists जोकि पूरे भारत में top 70,000+ clinics और hospitals Practo ऐप से जुड़े हुए है।
ऐसे में आप अपने नजदीकी डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।
Practo ऐप सभी metropolitan cities और लखनऊ, सूरत, कानपुर, लुधियाना, नासिक और एर्नाकुलम जैसे Tier 2 cities सहित पूरे PAN India में उपयोगकर्ताओं की अपनी सर्विस देता है।
Healthmug
इस ऐप से आप Medicines & Healthcare Products online मंगवा सकते है। और इसके अलावा आप free online consultation जैसे Homeopathy, Ayurveda, Unani & Nutrition आदि सभी के बारे में ले सकते है।
- Take Free Online Consultations
- Order Allopathy medicines online
- Order Healthcare/OTC Products
- Shop by Your Health Problems
यदि आप Healthmug online medicine app से कोई healthcare products या मेडिसिन ऑर्डर करते है तो 1-2 working days में आपको डिलीवरी हो जाता है।
Phable: Health Tracker for Diabetes & Hypertension
इस ऐप से आप online Doctors से Consult कर सकते है, Medicines ऑर्डर कर सकते है। और साथ ही Diabetes & Blood Pressure Track कर सकते है।
कुछ अन्य हेल्थ से जुड़ी सर्विसेज जैसे –
- lab tests
- health insurance
- Diabetes and Hypertension Disease Management
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको best online medicine app के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की, इसमें हमने कुछ सबसे बेहतरीन ऑनलाइन मेडिकल सर्विस देने वाले एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से आपको बताया है, इन Healthcare Apps को आप प्ले स्टोर/apple app स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।
इन online medicine app का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने हेल्थ से जुड़ी दवाइयां और अन्य हेल्थ केयर प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपने लिए हेल्थ से जुड़े ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवा सकें।