covid certificate कैसे डाउनलोड करे? | Bina OTP ke covid certificate Kaise download Karen
आर्टिकल में हम आपको covid certificate kaise download karen इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप वैक्सीन लगाने के बाद अपना कोविड-19 सर्टिफिकेट बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
क्योंकि अब हम वैक्सीनेशन करवा लेते हैं तो साथ में हमको ऑफलाइन कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है तो ऐसे में हमारे लिए covid digital certificate बहुत जरूरी होता है जिसे मैं ऑनलाइन डाउनलोड करना पड़ता है तो आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से covid certificate download कर सकते हैं।
Table of Contents
Covid certificate kaise download karen
आप में से बहुत से लोगों ने वैक्सीन की बुकिंग ऑनलाइन की होगी या आपने सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेकर कोविड-19 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराया होगा।
वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराते समय अपने के मोबाइल नंबर डाले थे उसी मोबाइल नंबर की मदद से आप अपना कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं तो आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
- Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना है या आप cowin app के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- Step: 2 इसके बाद आपको register / sign in के ऑप्शन क्लिक करना
- Step: 3 अब आपको वह मोबाइल नंबर एंटर करना है जो आपने वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के वक्त दिए थे। इसके बाद Get otp पर क्लिक करना है।
- Step: 4 ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा । ओटीपी को एंटर करने के बाद verify and proceed क्लिक करना है
- Step: 5 अब आपके सामने account details आ जाएगी यानी कि आपके मोबाइल नंबर से जितनी भी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन हुआ है उनकी डिटेल्स आपको दिखाई देगी
- Step: 6 केवल आपको Show certificate पर क्लिक करना है इसके बाद आपको download का एक बटन मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपका covid certificate pdf के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
Bina otp ke covid certificate kaise download karen
आप बिना OTP के भी अपना covid vaccine certificate डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपके पास Benificiary Reference ID होनी चाहिए। इस ID और Arogya setu app से आप अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है। तो आइये जानते है की आरोग्य सेतु ऐप से बिना ओटीपी के कोविड सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे।
Benificiary Reference ID आपको उस मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भेजी गई होगी जिस मोबाइल नंबर को आपने वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के समय दिया था।
- Step: 1 बिना ओटीपी के कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Arogya setu app को install करके अकाउंट बनाना होगा।
- Step : 2 इसके बाद आपको CoWIN वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- Step : 3 इसमें से Vaccination Certificate में proceed पर क्लिक करना है।
- Step : 4 अब आप जिनका भी बिना otp के covid certificate download करना चाहते है उसकी Benificiary Reference ID को यह एंटर करना है
- Step : 5 Benificiary Reference ID डालने के बाद Get Certificate पर क्लिक करना है। इसके बाद Download PDF पर क्लिक करना है।
FAQ
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
वैक्सीन सर्टिफिकेट आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते है
1. CoWIN App / cowin.gov.in
2. Arogya Setu App (बिना otp भी कर सकते है )
मुझे कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों है?
कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से ये पता चलता है की आप ने अपना टीकाकरण करवा लिया है।
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में आपको covid certificate kaise download karen इसका step by step प्रोसेस बताया। जिसकी मदद से आप cowin certificate mobile number के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े –