मध्यप्रदेश के असंगठित श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना शुरू की यदि आपने योजना में आवेदन कर दिया है और जानना चाहते है की sambal card download कैसे करें। ताकि आप सम्बल कार्ड की pdf डाउनलोड करके फिजिकल कार्ड बनवा सके।
आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित श्रमिको को इस योजना से अत्यधिक लाभ मिलेगा इसके लिए मध्यप्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को sambal card बनवाने के लिए संबंल योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो आइये जानते है की जो श्रमिक आवेदन कर चुके है तो वह सम्बल कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे।
Table of Contents
Sambal card download कैसे करें
यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है और असंगठित क्षेत्र में काम करते है तो आप अपना sambal card download करने के लिए आपको मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर के अपनी समग्र आईडी के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना संबल कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट करवा करके कार्ड को फिजिकल तौर पर भी अपने पास रख सकते हैं।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
विभाग | श्रम विभाग MP |
लाभार्थी | असंगठित श्रमिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sambal.mp.gov.in/ |
तो संबल योजना का कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं जिससे आप अपने मोबाइल फोन के अंदर मात्र 5 मिनट में कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
STEP 1: इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/Default.aspx पर जाना है। जैसे ही वेबसाइट खुलेगी तो कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
STEP 2: फिर मेनू दिए हितग्राही विवरण पर क्लिक करना है। जहाँ आपको संबल/समग्र सदस्य आईडी प्रविष्ट करे के नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी नौ अंको की संबल/समग्र आईडी एंटर करनी है और इसके बाद विवरण देख बटन पर क्लिक करना है।
STEP 3: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके आवेदन से सम्बंधित जानकारी रहेगी जैसे- श्रमिक पंजीयन जानकारी,श्रमिक भौतिक सत्यापन स्थिति,स्वीकृत आवेदनों की सूची,EPO Details,RTGS भुगतान की जानकारी आदि सभी जानकारिया मिलेगी। और बाई तरह आपके नाम से कुछ महत्वपूर्ण डिटेल लिखी हुई होगी जैसे-
- Application Id
- Family Id
- पिता/ पति का नाम
- जन्म-दिनांक
- पता
- मोबाइल नंबर
- आधार संख्या
- व्यवसाय
STEP 4: यदि आप अपना sambal card download करना चाहते है तो श्रमिक भौतिक सत्यापन स्थिति सेक्शन में आपको Sambal Card Print करे लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
STEP 5: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके संबल कार्ड को दोनो साइड आपको देखने मिलेगी जिसे आप पीडीएफ के रूप में सेव करके भी अपने मोबाइल में रख सकते है और यदि आप इसका pvc कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी csc सेंटर पर जाना होगा।
Sambal card status check
यदि आपने मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए संबल योजना शुरू की गई जिसमें यदि आपने इस योजना के अंदर आवेदन किया है। अगर आप जानना चाहते हैं कि Sambhal card status कैसे चेक करें यानी कि आवेदन की स्थिति क्या है।
इसके लिए सबसे पहले आपको संभल योजना की ऑफिशियल वेबसाइट(https://sambal.mp.gov.in/) पर जाना है उसके बाद आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आप की समग्र आईडी और एप्लीकेशन नंबर एंटर करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको आपने जो आवेदन किया उसके एप्लीकेशन नंबर और समग्र आईडी के अनुसार आपको आपके आवेदन का स्टेटस दिखाई देगा।
FAQ
Q. संबल कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans: यदि आपने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) के अंदर आवेदन किया है और अपना संबल कार्ड डाउनलोड करना चाहते इसके आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/Default.aspx पर जाना है और हितग्राही विवरण में अपनी समग्र ID एंटर करने के बाद Sambal Card Print करे पर क्लिक करना है।
Q. संबल कार्ड कैसे निकाले?
Ans: ऑनलाइन संभल कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/ पर जाना है और इसके बाद में आपको हितग्राही विवरण के ऊपर क्लिक करने के बाद अपनी समग्र आईडी एंटर करें और विवरण देखे के बटन पर क्लिक करें।
Q. संबल कार्ड कैसे देखें?
Ans: संबल योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर क्या आप अपनी समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना संभल कार्ड आसानी से देख सकते हैं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने sambal card download कैसे करें इसके बारे में step by step तरीके से जाना ताकि आप अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना का कार्ड डाउनलोड कर सके। और योजना से जुड़ा लाभ आसानी से प्राप्त करे सके।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।