Google Guitar Tuner कैसे इस्तेमाल करे? | Free Online Guitar Tuner With Mic

हेलो दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर free online guitar tuner with mic के बारे में बताने वाला हूं। जिससे आप अपने गिटार को बहुत ही आसानी से इस free guitar tuner  की मदद से ट्यून कर पाओगे।

आज हम जिस गिटार ट्यूनर के बारे मैं बात करेंगे । वह गूगल के द्वारा लांच किया गया guitar tuner है जो कि आपको गूगल सर्च के अंदर मिलेगा इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना गिटार ट्यून कर पाओगे तो चलिए इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताते है कि किस प्रकार आप अपने guitar को tune कर सकते हो।

Google guitar tuner online 

जैसा कि आपको पता है कि गूगल ने अपने ब्राउज़र के अंदर समय-समय पर ऐसे ही बहुत सारे फीचर्स लांच किए हैं जिसके माध्यम से हां अपना काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसके साथ ही अब गूगल ने अपने ब्राउज़र के अंदर  guitar tuner भी छोड़ दिया है। इसके द्वारा आप बिना किसी guitar tuner app को इस्तेमाल किए बिना अपने गिटार को बहुत ही आसानी से ट्यून कर सकेंगे।

free online guitar tuner with mic

गूगल के द्वारा लांच किए गए इस गिटार ट्यूनर के अंदर आपको एक माइक्रोफोन का आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके और फ्री में ऑनलाइन अपने गिटार को ट्यून कर सकेंगे। एक्यूरेट और एक दम सही रिजल्ट पाने के लिए आवेश के अंदर एक्सटर्नल माइक्रोफोन का सवाल कर सकते हैं।

free online guitar tuner app

क्या आपको गिटार बजाना पसंद है और आप एक बिगिनर्स हो तो सबसे पहले आपको अपने गिटार को सही से ट्यून करना होगा। लेकिन इसके लिए आपको बहुत सारे free online guitar tuner app का इस्तेमाल करना पड़ता है या तो पैसे देकर खरीदना पड़ता है या फिर कुछ फ्री में होते हैं।

लेकिन अब गूगल ने अपने ब्राउज़र के अंदर free guitar tuner जोड़ दिया है। तो अब आपको किसी प्रकार के गिटार ट्यूनर ऐप को यूज करने की जरूरत नहीं होगी बस आपको गूगल पर गिटार ट्यूनर लिखकर सर्च करना है और आपके सामने गिटार ट्यूनर आ जाएगा जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google digital guitar tuner online free 

यदि आप फ्री में गूगल गिटार ट्यूनर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च bar के अंदर google guitar tuner टाइप करके सर्च करना है इसके बाद आपके सामने एक्यूटेक गिटार ट्यूनर ओपन होगा इसमें आपको माइक्रोफोन का विकल्प भी मिलेगा तो आइए जानते हैं कि आप इसको किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step 1 : सबसे पहले ब्राउज़र के सर्च बार में google guitar tuner टाइप करे।

Google Guitar Tuner

Step 2 : फिर आपके सामने instrument tuner आएगा इसके बाद आपको माइक्रोफोन वाले आइकॉन ओर क्लिक करके microphone को on करना है।

Google Tuner

Step 3 : जैसे ही आप माइक्रोफोन चालू कर लेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा। अब google का यह free online guitar tuner with mic के साथ एक दम रेडी है। एक दम सही रिजल्ट के लिए आप अपने phone या laptop के साथ कोई एक्सटर्नल माइक्रोफोन कनेक्ट कर ले।

How To Use Google Guitar Tuner?

Step 4 : जैसे ही आप अपने detune guitar की स्ट्रिंग्स को प्ले करेंगे और जब स्ट्रिंग का साउंड एक दम सही आयेगा तो green arrow आजायेगा। और अल्फाबेट के साथ नीच in tune लिखा हुआ आएगा। इसी प्रकार

How To Use Google Guitar Tuner?

FAQ

  1. क्या में अपने phone को guitar tuner की तरह use कर सकता हु ?

    हा, इसके लिए आप google free online guitar tuner का इस्तेमा कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल सर्च में guitar tuner लिख कर सर्च करना और भी हमने जो स्टेप बी स्टेप तरीका बताया है इसकी मदद से आप अपने गिटार तो tune कर सकते है।

  2. Best free guitar tuner app कौनसे है?

    यदि आप guitar tuner app से अपने गिटार को tune करना चाहते है तो इसके लिए आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
    gStrings
    GuitarTuna
    Pano Tuner
    Fender Tune

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में लेटेस्ट ट्रेंडिंग अपडेट के बारे में जाना जो की google का free online guitar tuner with mic के बारे में था। जिसे सर्च इंजन के साथ instrument tuner के नाम से जोड़ा गया यानि की आप इसमें गिटार के साथ साथ अन्य इंस्ट्रूमेंट भी tune कर सकते है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों से साथ Facebook, Twitter और WhatsApp जरूर शेयर करे। ताकि उन्हें भी इस फीचर के बारे में पता चले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *