अंतरिक्ष में बनने वाली दुनिया की पहली फिल्म | The Challenge Movie के बारे में पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:October 18, 2021

आप न अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी बहुत सारी फिल्में देखी होगी जिसके अंदर आपको अंतरिक्ष के सीन भी बदल जाते हैं लेकिन क्या आपको बताएं फिल्म के अंदर दिखाए गए हुए सभी सीन VFX के द्वारा बनाए जाते हैं यानी कि अब तक जो आपने जितनी भी मूवीस देखी है उनके अंदर अंतरिक्ष वाले सीन रियल नहीं है।

लेकिन रूस में एक फिल्म बनाई जा रही हैं जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष के अंदर की जाएगी और जितने भी मूवी के अंदर अंतरिक्ष के जुड़े सीन होंगे वह सभी एकदम रियल होंगे। 

इस फिल्म की एक्ट्रेस Yulia Peresild है और डायरेक्टर Klim Shipenko और जिस फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में हो रही है उस फिल्म का नाम The Challenge है। और यह first movie होगी जिसकी shooting Space में होगी।

 the challenge russian movie release date

5 अक्टूबर को तीनो को international space station पर भेजा गया । और 12 दिन अंतरिक्ष में shooting scenes लेने के बाद फिल्म crew सुरक्षित धरती पर लोट आया । फिल्म की ने 17 अक्टूबर को कजाकिस्तान में पैराशूट की सहायता से लैंड किया। अंतरिक्ष में तीनो को भेजने से पहले पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। 

हालांकि इससे पहले भी कुछ सीन स्पेस में फिल्माए गए लेकिन एक फिक्शन मूवी के तौर पर शूटिंग भी की गई। इस फिल्म की शूटिंग के बाद अब अन्य देशों के फिल्म मेकर के अंदर भी अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करने के प्रति अच्छा जाग्रत होगी।और 

इसके परिणाम स्वरूप आपको भविष्य में और भी अनेक ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जिनकी शूटिंग अंतरिक्ष में की जाएगी।इससे space travel के प्रति भी लोगो का रूझान बढ़ेगा और लोगो को अंतरिक्ष के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा होगी।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की किस परूस के द्वारा अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग की जारी है। और हमने जाना की वह कौनसी मूवी है जिसकी शूटिंग इस प्रकार अंतरिक्ष में की जारी है। और साथ ही यह ऐसी पहली फिल्म होगी जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में हो रही है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर    

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply