आज इस आर्टिकल में हम आपको व्हाट्सएप से जुड़ा एक नए अपडेट के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम whatsapp view once feature है यह फीचर आने वाले कुछ ही हफ्तों में आपको अपने फोन के अंदर देखने को मिलेगा। यह फीचर बहुत ही कमाल का है क्योंकि इससे आपकी एक बहुत ही बड़ी समस्या हल होने वाली है जिसका सामना आप व्हाट्सएप पर बहुत बार कर चुके हैं।
आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सएप इस बहुत ही कमाल के फीचर जिसका नाम whatsapp view once feature 2021 के आने के बाद आप बिना किसी फिक्र के किसी को भी फोटो या वीडियो सिर्फ एक बार देखने के लिए भेज पाएंगे तो आइए जानते हैं कि यह view once फीचर क्या है और किस प्रकार से काम करने वाला है।
Table of Contents
View Once feature से क्या फायदा होगा ?
यानी कि बहुत बार ऐसा होता है कि हमको whatsapp पर कोई फोटो या वीडियो किसी को भेजना होता है और हम चाहते हैं कि वह फोटो वह व्यक्ति सिर्फ एक बार ही देखें ऐसे में हमको इंतजार करना पड़ता है कि जैसे ही वह इस फोटो को देखें तो हम तुरंत उसको डिलीट कर दें।
ऐसे में हमारा बहुत सारा समय व्यर्थ चला जाता है और कई बार ऐसा होता है कि हमने किसी को वह फोटो सिर्फ एक बार देखने के लिए भेजा है और हम डिलीट करना भूल गए तो वह किसी और को भेज सकता है। जो आप कभी नहीं चाहेंगे कि यह फोटो कोई अन्य व्यक्ति देखने के बाद किसी और को भी भेज दे।
whatsapp view once feature क्या है ?
इस फीचर की मदद से आप के द्वारा भेजे गए किसी भी फोटो और वीडियो को सामने वाला व्यक्ति जिसको आपने यह फोटो और वीडियो भेजा है इसे सिर्फ एक बार ही देख पाएगा इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाएंगा
यह whatsapp view once feature इंडिविजुअल चैट के साथ-साथ व्हाट्सएप ग्रुप के अंदर भी काम करेगा यानी कि आप व्हाट्सएप के अंदर कोई भी फोटो और वीडियो को भेजेंगे तो व्हाट्सएप ग्रुप के अंदर मौजूद सभी लोग उसको सिर्फ एक बार ही देख पाएंगे उसके बाद नहीं देख पाएंगे और साथ ही साथ आप यह भी जान पाएंगे कि किन-किन व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर ने इस पर क्लिक किया है।
- यदि किसी के फोन में यह view once फीचर एक्टिवेट नहीं है और आपने view once mode के साथ किसी को फोटो या वीडियो सेंड किया है। तो फिर भी उस व्यक्ति के फोन में यह फीचर काम करेगा यानी कि वह आपके द्वारा भेजे गए फोटो को एक बार ही देख पाएगा।
- यदि आपने किसी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर के रखा है और आप किसी group में whatsapp view once feature के साथ कोई फोटो शेयर करते हैं तो आपके द्वारा ब्लॉक करके रखें व्यक्ति ग्रुप के अंदर है तो वह आपके द्वारा भेजे गए फोटो को देख पाएगा।
- हालांकि इस मोड के यानी कि whatsapp view once feature के बाद भी कोई भी आपके द्वारा भेजे गए फोटो का स्क्रीनशॉट या रिकॉर्ड कर सकता है क्योंकि व्हाट्सएप ने अभी तक स्क्रीनशॉट डिटेक्शन का फीचर नहीं दिया है।
फ़ोन में view once feature कैसे आएगा ?
यदि आप भी व्हाट्सएप view once अपने फोन में चलना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह फीचर अभी whatsapp beta testing की तौर पर रिलीज किया गया है यदि आप व्हाट्सएप beta का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका अपडेट मिल गया होगा .
और यदि आप main व्हाट्सएप के अंदर यह अपडेट देखना चाहते हैं तो समय-समय पर प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को अपडेट करते रहें। ताकि जब view once का फीचर सभी के लिए व्हाट्सएप में दिया जाएगा तब आपको उसका अपडेट मिल जाएगा
कहा मिलेगा view once option in WhatsApp?
यदि आपने whatsapp को अपडेट कर दिया है। और आपको view once feature नहीं मिल रहा है तो हम आपको step by step बताते है की यह फीचर आपको व्हाट्सप्प में कहा मिलेग और कैसे आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
1st फोटो : सबसे पहले आपको अपनी फ़ोन की गैलरी से एक लेना है।
2nd फोटो : अब आपको एक गोले में एक लिखा हुआ दिखेगा।
3rd फोटो : आपको इस एक लिखे गोले पर क्लिक करना है।
4th फोटो : अब आपको फोटो सेंड कर देना है।
5th फोटो : अब आपको जैसा की पाचवे फोटो में दिख रहा है उस पर क्लिक करके फोटो को देख लेना है।
6th फोटो : भेजा गया फोटो देखने के बाद जैसे ही back का बटन दबाएंगे तो फोटो अपने आप गायब हो जायेगा और Opened लिखा हुआ आएगा।
FAQ Related to View Once Feature
Whatsapp se hum kya kya kar sakte hai
जैसे की हम सभी जानते है की whatsapp एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। और इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे पॉपुलर chatting प्लेटफार्म भी है।
1. चैटिंग के साथ साथ आप इससे whatsapp pay की मदद से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।
2. आप whatsapp का ग्रुप बनाकर एक साथ एक ग्रुप में 257 सदस्य जोड़ सकते है।
3. आप व्हाट्सअप से ग्रुप बनाकर एक साथ 8 लोगो के साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।
4. सायद आपको पता होगा whatsapp का business वर्जन भी आता है जिसकी मदद से आप आसानी से आपने बिज़नेस को ऑनलाइन मैनेज कर सकते होWhatsApp View Once Feature क्या है?
इस फीचर के आने के बाद आप जब भी किसी को whatsapp पर कोई फोटो या वीडियो send करेंगे तो एक बार देखने के बाद यह अपने आप डिलीट हो जायेगा
WhatsApp का नया फीचर 2021 क्या है ?
अभी कुछ ही महीनो के अंदर whatsapp में बहुत सारे अपडेट देखने को मिले जिसमे मुख्य रूप से
1. WhatsApp Pay – इस अपडेट के बाद आप whatsapp की मदद से आसानी से पेमेंट कर सकते है
2. Disappearing Messages- यदि आप इस फीचर को आपने व्हाट्सप्प में ऑन करते हो तो 1 week के
बाद जो भी आपने व्हाट्सप्प पर चैटिंग की वो अपने आप गायब हो जाएगी।
3. View Once feature – यह फीचर आपको बहुत ही जल्दी आपके whatsapp में देखने को मिलेगा इस फीचर की मदद से जब भी आप किसी को व्हाट्सप्प पर फोटो या वीडियो सेंड करेंगे तो एक बार देखने के बाद यह अपने आप डिलीट हो जायेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको whatsapp view once feature के बारे में बताया है। जोकि बहुत जल्दी व्हाट्सएप के अंदर आपको देखने को मिलेगा हालांकि है अभी टेस्टिंग पर हैं।
हमने आपको इस आर्टिकल में व्हाट्सएप की इस लेटेस्ट फीचर के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह किस प्रकार से काम करेगा और इस फीचर से आपका कितना समय बचने वाला है और किस प्रकार से आप भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं