HDFC Customer ID: जिनका खाता एचडीएफसी बैंक में है उन लोगों को यह आर्टिकल जरूर ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले ताकि आप एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले पाए बहुत सी बार हम अपनी कस्टमर आईडी भूल जाते हैं जिसके चलते हमें अनेक सारी दिक्कतें उतनी पड़ती है तो उसी को ध्यान में रखते हुए यह जानकारी हम आपके साथ आज शेयर करने वाले हैं।
यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते रहते हैं जिसमें आपको कस्टमर आईडी डाल करके लोगों करना होता है लेकिन बहुत ही बार कस्टमर आईडी पता नहीं होने के कारण और कस्टमर आईडी कैसे पता करें इसकी जानकारी नहीं होने के चलते हम अपना काम पूरा नहीं कर पाते हैं लेकिन हम आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इसका पूरा सॉल्यूशन आपको देने वाले हैं जिसकी मदद से आप मात्र 5 मिनट में अपने मोबाइल फोन से एचडीएफसी बैंक की कस्टमर आईडी निकाल पाएंगे।
Table of Contents
HDFC Customer ID कैसे निकाले
आपको शायरी इस बारे में जानकारी होगी कि एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है जो कि अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराता है उसमें से एक है कस्टमर आईडी जो हर एक कस्टमर के लिए अलग-अलग होती है जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि यह आईडी कौन से व्यक्ति की है और अपने अकाउंट से कहां लेनदेन कर रहा है.
तो इसी के चलते यह बैंक ऐसे बहुत सारे विकल्प उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से यदि कोई व्यक्ति अपनी कस्टमर आईडी भूल चुका है या उसे याद करने में दिक्कत हो रही है तो वह बहुत ही आराम से इसे पता कर पाएगा इसके कुछ तरीके कुछ इस प्रकार से हैं।
यहां पर हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे जो आपको HDFC Customer ID निकलने में मदद करेंगे
- ऑनलाइन तरीका [https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/entry]
- ऑफलाइन तरीका [Account Statement, ChequeBook और Passbook]
- बैंक जाकर [बैंक में जाकर पूछें]
ऑनलाइन तरीके से एचडीएफसी कस्टमर आईडी ऐसे निकालें
यदि आप बहुत ही आसानी से अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही कस्टमर आईडी निकालना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन माध्यम में जहां से आप तुरंत ही अपनी कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं जिसके चलते आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
STEP 1: सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ पर जाना है किसी पोर्टल खुलेगा तो आपकी मोबाइल स्क्रीन या कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से इंटरफेस दिखाई देगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट के अंदर दिखाया गया है ताकि आप आसानी से समझ सके।
STEP 2: अब यहां पर आपको forgot customer ID के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जो की retrive your HDFC Bank customer ID नाम से होगा।
STEP 3: इसके बाद आपको अपने मोबाइल, नंबर पैन कार्ड नंबर, DOB और कैप्चा कोड एंटर करना है और Continue के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 4: फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को यहां इंटर करके वेरिफिकेशन पूरा करना है।
STEP 5: अब जैसे ही ओटीपी authentication पूरा होगा तो आपके मोबाइल और कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपकी HDFC Bank की customer ID दिख जाएगी।
ऑफलाइन तरीके से एचडीएफसी बैंक की कस्टमर आईडी कुछ इस प्रकार से निकाल सकते हैं।
यदि आप किसी कारण के चलते ऑनलाइन तरीके से एचडीएफसी बैंक की कस्टमर आईडी पता नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए हम आपको एक ऑफलाइन तरीका भी बताएंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और तुरंत बिना एचडीएफसी पोर्टल पर विकसित किया भी लॉगिन आईडी पता कर पाएंगे।
Account statement: अकाउंट स्टेटमेंट में कस्टमर आईडी देखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक पासबुक खोलनी है उसमें आपको जहां पर आपका नाम बैंक अकाउंट नंबर और बैंक से संबंधित सारी जानकारी लिखी होती है उसे पेज के ऊपर ऊपर की तरफ आपको कस्टमर आईडी लिखी हुई मिलेगी जैसा कि नीचे फोटो के अंदर दिखाया गया है।
Passbook statement: इसके बाद बैंक पासबुक के स्टेटमेंट के अंदर भी आप अपने कस्टमर आईडी देख सकते हैं इसमें आपको सबसे पहले अकाउंट नंबर लिखा हुआ मिलेगा उसके बाद कस्टमर नाम लिखा हुआ मिलेगा और तीसरे नंबर पर कस्टमर आईडी लिखी हुई मिलेगी जहां से आप देख करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन कर पाएंगे।
Cheque book: यदि आपके पास चेक बुक है तो आप इसकी मदद से भी तुरंत hdfc customer ID ढूंढ सकते है है इसके लिए आपको अपनी चेक बुक में से कोई एक चेक लेना है और ध्यान से देखने के बाद आपको आईडी दिख जाएगी।
बैंक में जाकर के भी आप customer ID जान सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक पासबुक के साथ उस एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में जाना है जहा आपने अपना खाता खुलवा रखा है। बैंक में जाकर के आपको संबंधित अधिकारी से अपने अपने अकाउंट नंबर की कस्टमर आईडी पता करने के लिए कहना है।
इसके बाद अकाउंट डाटा को चेक करके आपको customer ID मिल जाएगी।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह जानकारी मिल गई होगी की HDFC कस्टमर आईडी कैसे निकाले इसके लिए हमने आपको तीन अलग अलग तरीके बताए है। ताकि आप बहुत ही आसानी से अपनी कस्टमर आईडी पता कर पाएंगे।
और साथ ही अपने जाना की एक कस्टमर आईडी क्यों जरूरी है और इसके क्या-क्या उपयोग है। और ऑनलाइन घर बैठे कैसे आईडी प्राप्त करें।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्होंने अपना बैंक अकाउंट HDFC बैंक में खुलवा रखा है क्योंकि उनको इस जानकारी की कभी भी जरूरत पड़ सकती है