PNB में अकाउंट कैसे खोले | PNB Zero Balance Account opening Online
इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि (Punjab National Bank) PNB me account kaise khole online यदि आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है और आप अपना बैंक अकाउंट Punjab National Bank मैं खोलना चाहते हैं।
वह भी बिना बैंक ब्रांच मैं जाए आप कर बैठे अपना बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में खुलवा सकते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से पंजाब नेशनल बैंक में अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, तो आइए जानते हैं
Table of Contents
PNB me account kaise khole online
इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के कारण डिजिटल पेमेंट और बैंक से जुड़े अन्य सभी कार्य जैसे बैंक अकाउंट खुलवाना आदि आजकल घर बैठे ऑनलाइन ही होने लगे। ऐसे में अब आप भी अपना बैंक अकाउंट अपने मोबाइल/ कंप्यूटर से स्वयं ही खोल सकते हैं।
इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या एक अच्छा स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए, साथिया के फोन में एक सेल्फी कैमरा होना चाहिए क्योंकि वेरीफिकेशन के लिए बैंक की तरफ से ऑनलाइन वीडियो kyc की जाती है।
- Internet की सुविधा
- Mobile No. (for OTP verification)
- Email ID
- Aadhaar Card No. जो Mobile No. / E-mail से जुड़ा हुआ हो (for next OTP verification)
- PAN Card (ORIGINAL)
- White paper with Blue/Black pen for Signature
- Proof of professional activity (if applicable) for uploading
Punjab National Bank account opening documents
जिस प्रकार बैंक में जाकर अकाउंट खुलवाने के लिए जो डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार ऑनलाइन video kyc के माध्यम से बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है तभी आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट खोल पाएंगे।
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार लिंक )
- इनकम प्रूफ
- नॉमिनी
pnb me account kaise khole online process
यदि आप ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए step by step प्रोसेस को फॉलो करें जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल से ही pnb में खाता खोल सकते है-
- Step : 1 PNB में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको https://www.pnbindia.in/ वेबसाइट को अपने कंप्यूटर या एंड्राइड फ़ोन में ओपन करना है।
- Step : 2 pnb की वेबसाइट ओपन करने के बाद Online Services पर क्लिक करें। फ़ोन में ☰ (Menu) क्लिक करने के बाद Online Services पर क्लिक करे।
- Step: 3 इसके बाद Saving Account With Video Kyc के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Step: 4 अब एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको Apply for saving Account पर क्लिक करना है।
- Step: 5 इसके बाद आपको Unnati Saving Account के विकल्प में Get Stared पर क्लिक करना है।
- Step: 6 अब Consent Form खुलेगा जिसमे I Agree पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करे।
- Step: 7 इसके बाद Verification में आपको अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और e mail id को एंटर करना है और proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- Step: 8 अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालकर verify & Proceed पर क्लिक करना है।
- Step: 9 आधार कार्ड से वेरीफाई होने के बाद आपके आधार कार्ड से डाटा जुड़ा डाटा जैसे फोटो, आपका नाम आदि अपने आप ले लिया जायेगा।
- Step: 10 अब कुछ अन्य Personal Details भरनी है और फिर proceed पर क्लिक कर देना है।
- Step: 11 अब Branch Selection और Service Selection का ऑप्शन आएगा जिसमे आप हिसाब से अपनी ब्रांच और सर्विस का चयन कर सकते है। इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- Step: 12 अब आपके सामने terms & condition और Declaration का विकल्प आएगा जिसमे आपको Aadhar OTP kyc या ब्रांच पर Visit करके और Video KYC दो ऑप्शन मिलेंगे क्योकि हमे ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाना है तो Video KYC पर क्लिक करके Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- Step: 13 अब Preview Application का पेज खुलेगा जिसे check करने के बाद सबमिट कर देना है
- Step: 14 अंत में एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद video kyc करने का विकल्प आएगा।
जैसे ही आप video kyc पर क्लिक करेंगे इसके बाद video call का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक वीडियो कॉल पर punjab national bank के किसी कर्मचारी के द्वारा वीडियो कॉल पर आपसे कुछ जानकरी मांगी जाएगी उसे देने के बाद जैसे ही वीडियो कॉल बंद होगा आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक अकाउंट नंबर और नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग से जुडी जानकारी SMS के माध्यम से आ जायेगी।
और Bank Passbook और डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर कुरियर के माध्यम से आ जायेगा।
pnb saving account minimum balance
यदि आप PNB Unnati Saving Account ऑनलाइन खुलवाते है तो इसमें आपको तीन महीने के अंतराल में औसत बैंक बैलेंस मैनेज करना पड़ता है (quarterly average balance ) जो की इस बात पर निर्भर करता है की आप कहा पर रहते है जैसे rural, semi urban, urban & metro आदि के हिसाब से अलग-अलग quarterly average balance की राशि निर्धारित की गई है।
ब्रांच क्षेत्र | Quarterly Average Balance |
---|---|
Rural | ₹500 |
Semi-Urban | ₹1000 |
Urban & Metro | ₹2000 |
pnb zero balance account debit card charges
पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन वीडियो kyc से Unnati Saving Account ओपन कराने पर फ्री में ATM / Debit card मिलता है। जिसे आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन और POS ट्रांसक्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। यह कार्ड video kyc पूरी होने के 10 से 15 दिनों के अंदर आपके पत्ते पर आ जाता है।
pnb me account kaise khole online video
FAQ
Q.1 पीएनबी की वेबसाइट क्या है?
Ans: PNB की वेबसाइट > https://www.pnbindia.in/
Q.2 पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?
Ans: PNB में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए pnbindia.in > online services >saving account with video kyc पर क्लिक करके एक ऑनलाइन फॉर्म भरना है और अंत में वीडियो kyc करनी है। पूरा पढ़े > pnb me account kaise khole online
Q.3 पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
Ans: यदि आप pnb में उन्नति सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाते है तो Minimum quarterly average balance (QAB) आपको maintaine करना होगा जो Rural, Semi- Urban, Urban और Metropolitan के हिसाब से क्रमशः Rs.500/-, Rs.1000/-, Rs.2000/- और Rs.2000/- होंगे।
Q.4 पंजाब नेशनल बैंक में account खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
Ans: PNB में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूर पड़ती है जैसे –
1. Internet की सुविधा
2. Mobile No. (for OTP verification)
3. Email ID
4. Aadhaar No. जो Mobile No. / E-mail से जुड़ा हुआ हो (for next OTP verification)
5. PAN Card (ORIGINAL)
6. White paper with Blue/Black pen for Signature
7. Proof of professional activity (if applicable) for uploading
Q.5 पीएनबी सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2022
Ans: बैंक ब्रांच क्षेत्र के हिसाब से मिनिमम Quarterly Average Balance जो आपको अपने बैंक आकउंट में मैंटेन करना है यह कुछ इस प्रकार है –
1. Rural → ₹500
2. Semi-Urban →₹1000
3. Urban & Metro → ₹2000
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल में pnb me account kaise khole इसके बारे में जाना हमने आपको Punjab National Bank में account खोलें का step by step प्रोसेस बताया और साथ में इसके लिए आपको क्या- क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी इसकी भी पूरी जानकारी दी।
फिर अपने video kyc किस प्रकार करनी है इसके बारे में जाना और इसका क्या प्रोसेस है और जाना की वीडियो कॉल के समय आपके पास कोनसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपनी मित्रो के साथ Facebook, Whatsapp और Twitter पर जरूर शेयर करे।
Kotak Mahindra online khata
Kotak महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाना है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े > Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले