इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि SBI zero balance account opening online प्रोसेस क्या है ताकि आप बहुत ही आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना सेविंग अकाउंट ऑनलाइन घर बैठे ही खुलवा सकें और इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
अकाउंट ओपन करने के पूरे प्रोसेस से लेकर ऑनलाइन फुल वीडियो केवाईसी के साथ-साथ अकाउंट किस प्रकार से एक्टिवेट करना है इसकी पूरी जानकारी आपको आगे आर्टिकल के अंदर मिलेगी तो आइए जानते हैं।
Table of Contents
SBI zero balance account opening online
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए SBI ने Insta Plus Saving Bank Account की सुविधा शुरू की है।
इसके तहत आप ऑनलाइन घर बैठे ही बेटे केवाईसी के माध्यम से अपना सेविंग अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बहुत ही आसानी से पा सकते।
SBI जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –
STEP:1 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से YONO SBI ऐप इनस्टॉल करना है।
STEP:2 अब ऐप को ओपन करना है।
STEP:3 ऐप खुलने के बाद आपसे पुछा जायेगा की क्या आप का SBI में पहले से कोई बैंक अकाउंट है या आप एक नया अकाउंट खुलवाना चाहते है। चूँकि हमे नया बैंक अकाउंट खुलवाना है इसलिए आपको New to SBI पर क्लिक करना है।
STEP:4 इसके बाद Open Saving Account पर क्लिक करना है।
STEP:5 फिर आप से पूछा जायेगा की आप बैंक ब्रांच विजिट करके या बिना ब्रांच जाये अकाउंट ओपन करना चाहते है। क्योकि हम online SBI zero balance account खुलवाना चाहते है इसलिए हम Without branch visit वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
STEP:6 अब अकाउंट टाइप का चयन करना है। क्योकि हम zero balance account खुलवाना चाहते है इसलिए Insta plus saving account का चयन करना है। और यदि आप सैलरी अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करे अन्यथा रहने दे। और Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
STEP:7 बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना है इसके लिए आपको Star a New Application पर क्लिक करना है।
STEP:8 इसके बाद एंप्लॉय डिटेल का विकल्प आएगा यह उनके लिए है जो सैलरी अकाउंट ओपन करते हैं क्योंकि हम एक नॉर्मल जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए हमें नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
STEP:9 फिर video KYC product information मैं आपको नीचे दिए गए चेक box को राइट करके next के बटन को क्लिक करना और साथ ही इसके बाद process at glance में भी आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
STEP:10 अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करना है और submit के बटन पर क्लिक करना है।
STEP:11 आपने जो भी फोन नंबर और ईमेल आईडी एंटर की होगी उसको वेरीफाई करने के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको यहां पर भरना करना है। और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
STEP:12 इसके बाद आपके सामने create application password का विकल्प आएगा यहां आपको अपने हिसाब से पासवर्ड बनाना है। इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन का चयन करके उसका उत्तर लिखना है। और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
STEP:13 अब आपको इसलिए बाय स्टेप पब्लिकेशन भरना है जैसे हम एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं जिसमें हम अपनी पर्सनल डिटेल, आधार नंबर, ऑक्यूपेशन, डेट ऑफ बर्थ, आदि से भी लिखते हैं उसी प्रकार से आपको ऑनलाइन इस फॉर्म को भरना है। क्योंकि स्टेप बाय स्टेप कुछ इस प्रकार से है –
- Aadhar number
- Personal details
- PAN number
- Education qualification
- Occupation
- Occupation service
- Annual income
- Category(General, SC,ST, OBC)
- Nominee details
- Branch name
ऊपर दी हुई सभी डिटेल पढ़ने के बाद आपको terms and conditions को एक्सेप्ट करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको यहां फिल करना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
Debit card details : अब आपको यहां पर डेबिट कार्ड डिटेल्स का विकल्प मिलेगा जहां पर आपको आपका नाम एंटर करना है जो आप अपने rupay debit card पर रखना चाहते हैं। इसके बाद next के बटन पर क्लिक करना है।
अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म सबमिट हो गया है और आपको एक टोकन नंबर मिलेगा क्योंकि वीडियो केवाईसी के लिए उपयोग होगा।
यदि आप बैंकिंग वर्किंग आवर के अंदर अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो आप तुरंत ही ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के लिए वीडियो कॉल कर सकते हैं और आपने वीडियो केवाईसी पूरी कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि वीडियो केवाईसी करते समय आपके पास आपका ओरिजिनल आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए क्योंकि टुडे कृषि करने वाला आपसे कैमरे के सामने ओरिजिनल पैन कार्ड रखने को कहेगा और डिटेल को वेरीफाई करने के बाद ही आपके अकाउंट के फॉर्म को अप्रूव करेगा।
वीडियो kyc कंप्लीट होने बात आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसके अंदर आपके SBI Yono App का यूजर नेम और पासवर्ड होगा।
SBI zero balance account opening video
FAQ
Q. एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?
Ans: SBI में ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको प्ले स्टोर से YONO SBI ऐप डाउनलोड करना है और step by step सभी डिटेल्स भर देनी है, इसके बाद अंत में video kyc कम्प्लीट करने के बाद आपको आपके मोबाइल पर sms के द्वारा यूजर नेम और पासवर्ड मिल जायेगा। जिससे आपको yono ऐप में लॉगिन करके अपने अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने SBI zero balance account opening online प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जाना जिससे आप स्वयं अपने मोबाइल से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा पाएंगे। इसके साथ ही आपको sbi bank मे जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने से जुड़े सभी सवालो के जवाब यहाँ मिलेंगे।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है टॉम इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें।
A t m onlain
जी इसमें आपको ATM भी मिलेगा
बहुत सुंदर है
धन्यवाद !
Mujhe khulbana ha
नमस्ते अमित, आप आर्टिकल में दी गई जानकारी की मदद sbi में अपना बैंक अकाउंट घर बैठे खोल सकते है।
Hii sir
जी, हम आपकी क्या मदद कर सकते है