HDFC बैंक में खाता कैसे खोलें | HDFC Bank online Account opening

  • Post author:
  • Post last modified:September 27, 2023

जब भी भारत के अंदर सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों की बात की जाती हैं तो उसमें सबसे पहला नाम एचडीएफसी बैंक की का नाम आता है कि भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है तो आज हम जानेंगे कि एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें (hdfc bank me online khata kaise khole) वह भी अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से आप इस बैंक के अंदर बहुत ही आसानी से खाता खोल पाएंगे।

क्योंकि जब भी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की बात करते हैं तो यदि हमें ज्यादा अच्छी और तेज सुविधा चाहिए तो हम प्राइवेट बैंक का रुख करते हैं तो इसी में एचडीएफसी बैंक के सबसे ऊपर है और इसकी ब्रांचेस आपको लगभग हर शहर में मिल जाएगी इसी कारण अधिकतर लोग इस प्राइवेट बैंक में आसानी से अपना बैंक अकाउंट खोल लेते हैं लेकिन हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया बताएंगे कि आप किस प्रकार से सभी प्रकार के बैंक अकाउंट इस बैंक में खोल सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें HDFC Bank online Account opening

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

यदि आपको एचडीएफसी बैंक में सेविंग बैंक अकाउंट खुलवाना है तो अब आपको इसके लिए एचडीएफसी बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।

HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के दो तरीके हैं पहले यदि आपके पास कंप्यूटर है या लैपटॉप है तो आप ओं एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अप्लाई कर सकते हैं दूसरा आप यदि अपने स्मार्टफोन के अंदर खाता खोलने का प्रक्रिया करना चाहते हैं तो इसके लिए आप एचडीएफसी बैंक का मोबाइल एप इंस्टॉल कर ले ताकि आप आसानी से सारी डिटेल भर सके।

हम आपके यहां पर कंप्यूटर के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट की मदद से आप कैसे ऑनलाइन अपना एचडीएफसी बैंक में खाता खोलेंगे इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

STEP 1:  HDFC बैंक में खाता खुलने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfc.com/ पर जाना है। पोर्टल खुलने के बाद कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा। जैसा की की नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है। 

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

STEP 2: इसके बाद आपको मेनू बार पर दिए गए विकल्प Banking Products के ऊपर क्लिक करना है।  जिसमे आपको Save नीचे Savings Account का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और साथ में Salary Account और Current Account के विकल्प भी मिलेंगे लेकिन हमे सेविंग अकाउंट खोलना है तो हम Savings Account पर क्लिक करेंगे। 

      Save

  • Savings Account
  • Salary Account
  • Current Account
  • Fixed Deposits
  • Recurring Deposits
  • Safe Deposit Locker
  • High Networth Banking

STEP 3: इसके बाद के नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Regular Savings Account के साथ दिए गए Open instantly के बटन पर क्लिक करना है। इसमें Debit Card और फ्री cheque book भी मिलेंगे। 

hdfc bank me khata kaise khole

STEP 4: अब एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले Aadhaar Linked mobile number और Date of Birth एंटर करनी है। इसके बाद सभी स्टेप by स्टेप प्रोसेस को पूरा करना है। 

  • Identify Yourself
  • Select KYC
  • Contact Details
  • Your Profile
  • Your Info
  • Submitted
hdfc bank me khata khulwane ke liye documents

STEP 5: सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको video kyc के लिए सेडुअल बुक करना है। इसके बाद आपको hdfc बैंक की तरफ से एक वीडियो कॉल आएगी जिसमे आपको  अपना PAN Card दिखाना है और सिग्नेचर करके भी दिखाने है यानि की जोभी जानकारी वीडियो कॉल पर आपको बैंक अधिकारी द्वारा पूछी जाये वह सही सही बतानी है। 

इसके बाद वीडियो kyc पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लॉगिन ID और पासवर्ड भेज दिए जायेगे। 

hdfc bank me khata kholne ke liye documents

  1. आधार कार्ड: ऑनलाइन वीडियो KYC के लिए आपको आधार कार्ड की कॉपी और मूल आधार कार्ड साथ रखना है। आधार कार्ड अक्सर मुख्य पहचान प्रमाण के रूप में उपयोग होता है।
  2. PAN कार्ड: PAN कार्ड ऑनलाइन वीडियो KYC प्रक्रिया में सबमिट करना होगा। PAN कार्ड के बिना आपके वित्तीय लेन-देन और इनकम टैक्स संबंधित कामों को पूरा करने में समस्या हो सकती हैं।
  3. आपकी फोटोग्राफ्स: वीडियो KYC के दौरान, आपको अपना लाइव वीडियो और फोटोग्राफ्स प्रदान करने के लिए कहा जा सकता है। आपको अक्सर लाइव वीडियो कॉल के दौरान अपना चेहरा और दस्तावेज़ की तस्वीरें दिखाने के लिए कहा जा सकता है।
  4. स्थिर इंटरनेट कनेक्शन: ऑनलाइन वीडियो KYC प्रक्रिया के लिए आपके पास तेज़ इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है, ताकि वीडियो कॉल बिना रुकावट के हो सके।
  5. KYC दस्तावेज़: बैंक के KYC नियमों के अनुसार, आपको शायद और कुछ अतिरिक्त दस्तावेज़ प्रदान करने के लिए कहा जा सकता है, अगर वे आवश्यक होते हैं।

FAQ

Q. एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के दो तरीके हैं पहला यदि आपके पास कंप्यूटर है या लैपटॉप है तो आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अप्लाई कर सकते हैं दूसरा आप यदि अपने स्मार्टफोन के अंदर खाता खोलने की प्रक्रिया करना चाहते हैं तो इसके लिए आप एचडीएफसी बैंक का मोबाइल एप इंस्टॉल कर ले ताकि आप आसानी से सारी डिटेल भर सके।
स्टेप 1: एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (https://www.hdfc.com/).
स्टेप 2: “Banking Products” मेनू पर क्लिक करें और “Savings Account” को चुनें.
स्टेप 3: “Open instantly” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना Aadhaar लिंक मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: सभी आवश्यक विवरण भरें और वीडियो KYC के लिए सेड्यूल बुक करें.
स्टेप 6: HDFC बैंक की तरफ से आने वाले वीडियो कॉल में अपने PAN कार्ड और सिग्नेचर को प्रमाणित करें.
स्टेप 7: वीडियो KYC पूरा होने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लॉगिन ID और पासवर्ड प्राप्त करेंगे.

Q. एचडीएफसी बैंक में कितने रुपए में खाता खुलता है?

खाता तो फ्री में खुलता है लेकिन एचडीएफसी बैंक में खाते खोलने के लिए न्यूनतम प्रारंभिक राशि जो आपको खाते में मैंटेन करनी पड़ती वह अकाउंट के प्रकार हिसाब से अलग-अलग हो सकती है जैसे-
1. रेगुलर सेविंग्स अकाउंट: मेट्रो/शहरी शाखाओं में 7,500 रुपए, अर्ध-शहरी शाखाओं में 5,000रुपए
2. ग्रामीण शाखाओं में 2,500 रुपए
3. सेविंग्स max अकाउंट: 5,000 रुपए
4. डिजीसेव यूथ अकाउंट: 1,000 रुपए
5. महिला सेविंग्स अकाउंट: 1,000 रुपए
6. सीनियर सिटिज़न सेविंग्स अकाउंट: 1,000 रुपए

Q. घर बैठे मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?

यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन HDFC बैंक में खाता खोलना चाहते है तो आप HDFC mobile app डाउनलोड करके नीचे दिए गए सभी स्टेप फॉलो करें-
Step 1: Install the HDFC Bank Mobile App
Step 2: Register or login.
Step 3: Verify your mobile number.
Step 4: Fill in your personal details.
Step 5: Choose the type of account.
Step 6: Submit the required documents.
Step 7: Complete video KYC verification.

Q. क्या मैं एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं?

आप फ्री में hdfc बैंक में खाता खोल सकते है लेकिन आपको अकाउंट में Minimum बैलेंस रखना पड़ेगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने उन सभी लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि आप एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें (hdfc bank me online khata kaise khole) ताकि आपको बार-बार बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत ना पड़े और इससे आपकी समय की भी बचत होगी और आपका बैंक अकाउंट बहुत ही जल्दी से मात्र 5-10 मिनट में खुल जाएगा इसके लिए हमने खाता खोलने के लिए सभी जरूरी स्टेप को आसानी से समझाने का प्रयास किया जिससे एक सामान्य आदमी भी अपना खाता एचडीएफसी बैंक में खोल सकता है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिनका बहुत ही जरूरी काम के लिए एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply