IPL इतिहास में सबसे अधिक पावरप्ले स्कोर | IPL Powerplay Highest Score

  • Post author:
  • Post last modified:April 6, 2023

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध t20 क्रिकेट लीग इसमें से एक हैं जिसके अंदर बहुत सारे हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और साथ ही पावरप्ले ओवर जो कि पहले से और होते हैं जो की मैच की शुरुआत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं तो ऐसे में इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ऐसी कौन सी टीमें हैं जिन्होंने पावरप्ले के अंदर अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक स्कोर किया हो।

IPL Powerplay Highest Score

Kolkata Knight Riders: IPL Powerplay Highest Score

  •  Score: 105/0 –
  • Opposition: Royal Challengers Bangalore –
  • Date: 7 May 2017

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पावर प्ले के अंदर आईपीएल के इतिहास में अपना सर्वाधिक स्कोर 105 रन बिना किसी विकेट गवाएं रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 2017 में सर्वाधिक रन बनाए थे। 

जिसमें सुनील नरेन और क्रिस्लीन ने ओपनिंग पार्टनरशिप की थी और ताबड़तोड़ बाउंड्री लगाई इन्होंने मात्र 4 ओवर में 80 रन बना डाले थे और इसके बाद दौर में 25 रन और टॉप डालें इसके साथ ही इसमें 21 रन का एक ओवर जो कि सैमुअल बद्री ने डाला था।

Chennai Super Kings – highest powerplay score in ipl

  • Score: 100/2 –
  • Opposition: Kings XI Punjab –
  • Date: 30 May 2014

दूसरे स्थान पर आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक पावरप्ले के अंदर रन बनाने वाली टीम में चेन्नई सुपर किंग है जिसने आईपीएल 2014 में पावरप्ले के अंदर 100 रन बनाए थे 2 विकेट के नुकसान पर यह मैच किंग इलेवन पंजाब के खिलाफ था जिसके अंदर चेन्नई सुपर किंग की तरफ से ओपनिंग साझेदारी ब्रैंडन मैकुलम और स्मिथ ने की थी। 

Chennai Super Kings –

  • Score: 90/0 –
  • Opposition: Mumbai Indians –
  • Date: April 17, 2015

आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के अंदर सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में से तीसरे स्थान पर भी चेन्नई सुपर किंग का ही नाम है जिसने  बिना किसी विकेट गवाएं मुंबई इंडियंस के खिलाफ पावर प्ले के अंदर 90 रन बनाए थे यह मैच 17 अप्रैल 2015 में खेला गया था।

Kochi Tuskers Kerala – highest powerplay score in ipl

  • Score: 87/2 –
  • Opposition: Rajasthan Royals –
  • Date: 15 May 2011

कोची टुस्कर्स केरला आईपीएल के पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाने की श्रेणी में चौथे स्थान पर आरती है इस टीम ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेलते हुए मात्र 2 विकेट गंवाकर के 87 और ब्लैक के अंदर बनाएं यह मैच 2011 में खेला गया था।

Kings XI Punjab – highest powerplay score in ipl

  • Score: 86/1 –
  • Opposition: Sunrisers Hyderabad –
  • Date: 14 May 2014

वहीं अगर यदि हम पांचवें स्थान पर आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के अंदर सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम की बात करें तो उसके अंदर किंग इलेवन पंजाब जिसका भी नाम पंजाब किंग्स है इस टीम ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 86 रन बनाए हैं 1 विकेट के नुकसान पर

Rajasthan Royals – highest powerplay score in ipl

  • Score: 85/1 –
  • Opposition: Sunrisers Hyderabad –
  • Date: 2 April 2023

राजस्थान रॉयल इस लिस्ट में शामिल है जिसने पावर प्ले के अंदर 85 रन स्कोरर किए हैं 1 विकेट के नुकसान पर यह मैच 2000 23 मई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया था जिसमें ओपनिंग साझेदारी जोश बटलर और यशस्वी जयसवाल के द्वारा की गई जिन की साझेदारी 62 रन की रही है।  वहीं बटलर ने इस बारे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 बोलों में 44 रन बना डाले और 217 का पहाड़ जैसा इसको खड़ा कर दिया।

Mumbai Indians – highest powerplay score in ipl

  • Score: 84/0 –
  • Opposition: Delhi Daredevils –
  • Date: April 14, 2018

अब तक क्या आईपीएल इतिहास में और फ्लाई के अंदर सबसे अधिक रन स्कोर करने वाली टीम की लिस्ट में मुंबई इंडियन का नाम सातवें स्थान पर आता है जिसने बिना किसी विकेट गवाएं और प्ले के ओवर में 84 रन बना डाले यह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2018 में खेला गया था ओपनिंग करने के लिए सूर्यकुमार यादव और निवेश उतरे थे जिन्होंने 6 ओवर में 84 रन की पार्टनरशिप कर डाली।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आईपीएल इतिहास में पावर प्ले के अंदर सबसे अधिक स्कोर करने वाली 7 टीमों के बारे में जाना साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि पावर प्ले के अंदर सबसे अधिक स्कोर करने वाले मैच कौन से साल में खेले गए थे और ओपनिंग साझेदारी किसके द्वारा की गई।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply