आज इस आर्टिकल में जाने की FIFA World Cup live stream free 2022 के लिए कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी चैनल्स उपलब्ध है जहां पर आप बिल्कुल फ्री में फीफा वर्ल्ड कप देख सकें।
क्योंकि आज 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर के अंदर किया गया है जिसका पहला मैच आज शाम 9:00 बजे शुरू हुआ है। आइए जानते हैं कि आप भारत में रहकर के FIFA World Cup live stream free अपने मोबाइल फोन में कौन-कौन से OTT प्लेटफॉर्म या टीवी चैनल के अंदर देख सकते हैं।
Table of Contents
FIFA World Cup live stream free 2022
भारत के अंदर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के डिजिटल मीडिया राइट्स और टीवी मीडिया राइट्स Viacom 18 को मिले हैं तो ऐसे में आप भारत के अंदर फीमेल लाइव फीफा वर्ल्ड कप स्ट्रीम का मजा viacom 18 के माध्यम से ले पाएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों पर किया जाएगा । तो आइए आप जानते हैं कि वह कौन कौन से चैनल और वोट की प्लेटफार्म है जहां पर फ्री में फीफा वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीम की जा रही है।
Jio cinema: FIFA World Cup live stream free 2022
यदि आप ही में बिल्कुल एक भी पैसा दिए फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो उसके लिए आप जिओसिनेमा ओटीटी एप्स को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लें और फ्री में फीफा वर्ल्ड कप का आनंद ले।
इसके साथ ही आप जिओसिनेमा की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
और यदि आपके घर मैं एंड्राइड टीवी है तो आप टीवी के अंदर प्ले स्टोर से जिओसिनेमा का ऐप इंस्टॉल करके टीवी के अंदर भी बहुत ही आसानी से फॉरवर्ड कर देख सकते हैं।
Sports 18 : FIFA World Cup live stream free
अब यदि आप टीवी चैनल के माध्यम से फीफा वर्ल्ड कप 2022 देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप sports 18 टीवी चैनल के माध्यम से देख सकते हैं यह Viacom18 का टेलीविजन स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग चैनल।
आप कोई सा भी d2h सर्विस इस्तेमाल करते हो जैसे ए टाटा प्ले एयरटेल डिश टीवी सभी के अंदर आपको स्पोर्ट्स18 नाम का टीवी चैनल मिल जाएगा इस चैनल को अपनी सेट टॉप बॉक्स पर एक्टिवेट करके रखना है।
Stream India :FIFA World Cup live stream free
इस ओटीटी एप्स के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से फ्री में अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से FIFA World Cup 2022 live streaming देख सकते हैं।
यहां पर आपको बहुत सारे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनल मिलेंगे जहां पर हाई क्वालिटी में सभी तरह के स्पोर्ट्स की स्ट्रीमिंग की जाती है तो इसे भी आप जरूर ट्राई करें।
Tata play : FIFA World Cup live stream free
यदि आप एचडी क्वालिटी में सभी तरह के स्पोर्ट्स जैसे अभी कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप को ओटीटी प्लेटफॉर्म tataplay के माध्यम से अपने मोबाइल में देख सकते हैं।
टाटा प्ले टाटा ग्रुप के द्वारा हाल ही में लांच किया गया है और स्ट्रीमिंग क्वालिटी बहुत ही अच्छी है तो आप इसे फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए एक बार जरूर ट्राई करें।
यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप टीवी के अंदर प्ले स्टोर से टाटा प्ले का ऐप इंस्टॉल करके की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Jio TV: FIFA World Cup live stream free
जिनके पास जियो का सिम है हुआ है जिओ टीवी के माध्यम से ऑनलाइन फ्री में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं ध्यान रहे कि वही यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर पाएंगे जो जिओ सिम कार्ड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
FAQ
Q. फीफा वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीम फ्री 2022 कहा देखें ?
Ans: फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीम आप बिलकुल फ्री में Jio Cinema ऐप पर देख सकते या ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jiocinema.com/ पर भी देख सकते है।
Q. is jiocinema free for jio users?
Ans: Yes (हा) , Jio Cinema जिओ users के साथ-साथ अन्य मोबाइल नेटवर्क जैसे एयरटेल, vi आदि के लिए भी फ्री है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में FIFA World Cup live stream free 2022 के बारे में जाना जिसमें हमने आपको बहुत सारे फीफा वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताया जिसमें से भारत के अंदर को सबसे प्रमुख फीफा वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण करेगा उसका नाम सिनेमा है यानी कि आप जिओ सिनेमा ऐप के माध्यम से फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं
यदि आपको यह जानकारी चाहिए यह तो से अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और पीठ पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि फीफा वर्ल्ड कप लाइव कहां पर देखें।