lIC के dhan rekha plan के फ़ायदे ही फायदे जाने, क्या है धन रेखा पॉलिसी

  • Post author:
  • Post last modified:March 26, 2022

आज इस आर्टिकल में हम lic dhan rekha policy के बार में आपको पूरी जानकारी देने वाले है। जिसमे हम जानेंगे की आप इस lic policy का फायदा किस प्रकार ले सकते है। और आपको इस dhan rekha के तहत क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे। और यह भी जानेंगे की policy term कितने साल का है।

Lic के द्वारा समय समय पर बहुत सारी insurance policy लाई जाती है। जिनके अलग अलग लाभ होते है। जिससे लोगो की जिंदगी खुशहाल तो होती ही है इसके साथ सुरक्षा की भी गारंटी मिलती है। तो ऐसे में LIC के द्वारा एक और पॉलिसी लॉन्च की गई है तो ता आइये lic dhan rekha policy details के बारे में जानते है। 

lic dhan rekha policy kya hai

इस photo मे lic dhan rekha plan details के बारे में बताया गया है

LIC’s Dhan Rekha यह एक Non-Linked, Non-Participating, Individual, Savings, Life Insurance Plan है। इस प्लान के माधयम से protection और बचत दोनों मिलते है। यदि कोई यह plan लेता हैं तो policyholder की family को  financial support मिलता है यदि policyholder की policy term के अंतराल में unfortunate death हो जाती है। या किसी भी प्रकार का शारीरिक नुकसान होने पर

lic dhan rekha plan benefits 

यह policy एक  Non-Linked, Non-Participating, Individual, Savings, Life Insurance Plan है क्योकि यह किसी share market से नहीं जुड़ा हुआ है। इसके कारण पॉलिसी लेते समय ही तय हो  जायेगा की आपको इससे कितना प्रॉफिट होगा है। 

  • इस पॉलिसी प्लान में महिलाओ के लिए प्रीमियम की रेट कम रहेगी। 
  • Policy duration 6 से 20 साल तक 1000 रुपए  पर 50 रुपए Basic Sum Assured मिलेगा 
  • Policy duration 21 से 30 साल तक 1000 रुपए  पर 50 रुपए Basic Sum Assured मिलेगा
  • Policy duration 31 से 40 साल तक 1000 रुपए  पर 50 रुपए Basic Sum Assured मिलेगा
  • Sum Assured का कुछ अमाउंट आपको बीच-बीच में मिलता रहेगा। 
  • इस dhan rekha plan की सबसे अच्छी बात यह है की maturity के समय money back के साथ साथ पूरा Sum Assured भी मिलता है। जबकि अन्य moneyback policy में maturity के समय जितना moneyback मिला है उतने % को total Sum Assured से घटा कर दिया जाता है। 
  • यह lic dhan rekha policy एक limited premium payment plan है क्योकि इसमें जितना policy period होगा उसके आधे समय तक ही premium देना होगा। 
  • इसके साथ ही single premium feature की वजह से आप एक साथ पूरी premium भर सकते है। 

lic dhan rekha policy eligibility criteria  

यहाँ पर अलग अलग पॉलिसी टर्म के हिसाब से 3 plan available है और सभी प्लान के लिए अलग अलग eligibility criteria है। 

PlansPolicy PeriodPremium payment termMinimum Age Maximum AgeMinimum SAMaximum SA
Plan 12010 Year8 Year55 Year2 LakhNo Limit
Plan 23015 Year3 Year45 Year2 LakhNo Limit
Plan 34020 Year90 days35 Year2 LakhNo Limit

FAQ

  1. LIC 945 and 863 में से कौनसी बेस्ट है ?

    ये दोनों पॉलिसी अच्छी है 945 में आपको Final Additional Bonus (FAB) मिलता है लेकिन LIC 863 और भी अच्छी है क्योकि इसमें आपको बहुत सारे बेनिफिट्स भी मिलते है। इसके बारे में हमने आर्टिकल में विस्तार से बताया है।

  2. LIC dhan rekha कब आया ?

    13 December 2021

  3. LIC dhan rekha Minimum Age at Entry ?

    90 days for 40-years plan

  4. Agar kisi person ki death out of country hoti hai tabh claim mile gaa LIC policy ka?

    Yes, मिलेगा।

Conclusion

आपने इस आर्टिकल में lic dhan rekha policy kya hai इसके बारे में जाना और इसके साथ हमे आपको LIC धन रेखा पॉलिसी के क्या क्या फायदे है इसके बारे में भी विस्तार से जानकरी देने की पूरी कोशिश की क्योकि हर पॉलिसी के लिए अलग अलग पात्रता होती है उसी प्रकार lic dhan rekha policy eligibility criteria  भी है तो हमने आपको इसके बारे में भी बताया।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।

Official WebsiteClick Here
HindiAstar HomeClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply