e shram card फिंगरप्रिंट से कैसे बनाए | biometric se sharm card kaise banaye

इस आर्टिकल में आज हम आपको e shram card fingerprint se kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जिससे आप e shram card bina otp के बहुत ही आसानी से बनवा पाएंगे। क्योकि देश के आज भी ऐसे बहुत से लोग है जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है। 

और यदि आपका भी आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसे में आप अपना ई श्रम कार्ड नहीं बना पा रहे है या बनाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योकि बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी ही नहीं है की आप e shram card bina otp के भी बहुत ही आसानी से बनवा सकते हैं।

e shram card fingerprint se kaise banaye

ई श्रम कार्ड फिंगरप्रिंट के माध्यम से बनाने के लिए आपको नजदीकी मित्र केंद्र पर जाना है। इसके लिए आपके पास कोई भी एक मोबाइल नंबर तो जरूर होगा भले ही वो आधार कार्ड से लिंक ना हो उस मोबाइल नंबर को श्रम कार्ड की रजिस्ट्रेशन वाली वेबसाइट पर जाकर एंटर करना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 

OTP डालने के बाद आपके सामने आधार कार्ड नंबर डालने का विकल्प आएगा।

आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके सामने तीन विकल्प आएंगे जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं

इस फोटो में e shram card fingerprint se kaise banaye इसके बारे में बताया गया है।
  • Fingerprint
  • Iris
  • OTP

इन तीनों में से आप किसी भी एक विकल्प के माध्यम से अपने आधार को वेरीफाई कर सकते हैं।

क्योंकि यहां पर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप ओटीपी के विकल्पों को नहीं चुन सकते हैं।

तो अब e shram card bina otp के बनाने के और आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए दो विकल्प बचते हैं उनमें से एक है। Fingerprint और दूसरा iris scan

क्योंकि आपके पास किसी भी प्रकार का बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं होता तो ऐसे में अब आपको किसी नजदीकी सीएससी सेंटर या ईमित्र पर जाकर अपने आधार कार्ड को फिंगरप्रिंट के माध्यम से वेरीफाई करके इसके लिए आपको अप्लाई करना होगा।

Biometric se sharm card kaise banaye

बायोमेट्रिक तरीके से ही श्रम कार्ड बनाने का तरीका वही है जो हमने अभी आपको ऊपर फिंगरप्रिंट के माध्यम से किस प्रकार से इस संकट को बनाया जा सकता है क्योंकि बायोमेट्रिक तरीके में आपके फिंगरप्रिंट या आंखों की पुतलियों को स्कैन करके आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाता है जिससे आप बिना ओटीपी के अपना सिम कार्ड बना पाएंगे

e shram card bina otp ke kaise banaye

यदि आप बिना ओटीपी के अपना इ श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी एक मोबाइल नंबर से आधार कार्ड से लिंक ना हो उससे श्रम पोर्टल पर लॉगिन करके और अपने आधार कार्ड को fingerprint or Iris के माध्यम से भी बना सकते हैं।

इसके लिए या तो आपके पास कोई बायोमैट्रिक डिवाइस होना चाहिए जिससे आप अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकें और यदि आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो आप किसी सीएससी सेंटर या ई मित्र केंद्र पर जाकर बहुत ही आसानी से बिना ओटीपी के ई श्रम कार्ड बना सकते हैं।

e shram card fingerprint se kaise banaye video tutorial

FAQ

  1. e shram card fingerprint se kaise banaye?

    यदि आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़ा हुआ है तो आप fingerprint के द्वारा भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है इसके लिया या तो आपके पास biometric morpho device होना चाहिए या आप किसी CSC सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर बनवा सकते है।

  2. e shram card bina otp ke kaise banaye?

    OTP के बिना ई श्रम कार्ड बनाने का दूसरा तरीका Fingerprint या Iris के द्वारा बनवा सकते है।

  3. Biometric se sharm card kaise banaye?

    बायोमेट्रिक यानि जिसमे आपके फिंगरप्रिंट या आँखो की पुतलियों ( Iris ) को स्कैन करके e shram card बनाया जाता है। इसके लिए आपको ई-मित्र केंद्र पर जाना पड़ेगा।

  4. e shram card bina mobile number ke kaise banaye?

    बिना मोबाइल नंबर के ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा,वहा पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से आपका ई श्रम कार्ड बन जायेगा।

  5. sharm card kaise banaya jata hai

    ई श्रम कार्ड https://eshram.gov.in/ पर ऑनलाइन बनाया जाता है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में यह जाना कि किस प्रकार से कोई भी अपना e shram card fingerprint se kaise banaye यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिनका मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड के साथ नहीं जुड़ा हुआ है।

तो हमारे द्वारा बताए गए किस तरीके से आप फिंगरप्रिंट से बिना ओटीपी के अपना श्रम कार्ड नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं।

Official WebsiteClick Here
hindiAstar HomeClick Here

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ Facebook, WhatsApp, और Twitter पर जरूर शेयर करें।

Similar Posts

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *