Mera Ration App क्या है? | Ration Card Online Check कैसे करे।

  • Post author:
  • Post last modified:March 16, 2022

दोस्तों आज हम आपको एक गवर्नमेंट योजना से जुड़े एक मोबाइल ऐप जिसका नाम mera ration app है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. क्योकि यह ऐप one nation one ration /card scheme से जुड़ा है. इसके तहत पुरे देश में एक राशन कार्ड लागू करना है जिससे देश के नागरिक किसी भी राज्य या जिले से अपना राशन ले पाएंगे .

इसके साथ ही one nation one ration card योजना के तहत देश के 69 करोड़ लोगो को इसका लाभ पहुंचना है . इसी को ध्यान रखते हुए department of food & public distribution द्वारा एक ऐप लॉन्च किया जिसका नाम mera ration app रखा गया ।

Mera ration app क्या है? 

इसे आप एक डिजिटल राशन कार्ड  बोल सकते हो क्योंकि जब आप इस ऐप यानी की mera ration app me registration करोगे तो आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी इस ऐप में आ जाएगी। और इसकी मदद से आप देश के किसी भी हिस्से से राशन ले पाएंगे वो भी बना राशन कार्ड के क्योंकि यह ऐप उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है जो अपने परिवार से दूर रहते है।

  • इस ऐप के मदद से वह अपने हिस्से का राशन किसी नजदीकी राशन की दुकान से ले पायेगा ।
ऐप का नाम
लाभार्थी 69 करोड़ भारतीय
उद्देशयOne Nation One Ration Card
official LinkApp Link
विभागखाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग 

Mera ration app registration process

इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से mera ration app लेना है । और फिर ऐप को open करना है।इसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन खुलेगी जिसमे पहला ऑप्शन registration का होगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने राशन कार्ड के नंबर को इसमें डालना है । और इसके बाद submit के बटन पर क्लिक करना है .

mera ration app

राशन कार्ड नंबर submit करने के बाद राशन कार्ड से जुड़े आपके परिवार के सदस्यों की एक पूरी लिस्ट आपके फोन की स्क्रीन पर आ जायेगी ।और इसमें प्रत्येक सदस्य की member id भी होगी ।

इस card member details में से आपको choose migrated family members का विकल्प मिलता है। यानी की आपको उस सदस्य का चयन करना है जो आपके साथ में नही रहता है और वह किसी अन्य जिले या अन्य राज्य में रहता है । ऐसे में आप mera ration app की मदद से उस सदस्य को उस स्थान पर migrate कर सकते हो जहा वह रह रहा है। ताकि वह अपने हिस्से का राशन ले पाए।

Mera ration app से क्या क्या फायदा मिलेगा

Mera ration app
  • इस ऐप की मदद से आपको  बहुत सारी  जानकारिया मिल सकती है. जैसे की जब आप इस ऐप में अपने राशन कार्ड नंबर से रजिस्ट्रेशन करोगे तो आपको राशन कार्ड में  जुड़े सभी सदस्यों की लिस्ट मेंबर id के साथ मिल जाएँगी.
  • My transactions वाले ऑप्शन में जाकर आप अपने पिछले 6 महीने के ट्रांसक्शन को देख सकते है . यानी पिछले 6  महीनो में अपने कोन सी तारीख को किस समय कितना राशन लिया और उसके आपने कितने पैसे दिए.
  • Nearby ration shops पर क्लिक करके आप  अपने  आस-पास जीतनी भी राशन की दुकाने है उसकी location जान सकते हो। 
  • Know Your Entitlement इस वाले ऑप्शन में जाकर आप जान सकते है की आपके से आपको किस प्रकार का राशन मिल रहा है। 

mera ration app ONORC States क्या है। 

इस ऐप में आपको एक विकल्प ONORC States का मिलेगा। इस वाले ऑप्शन में जाकर आप यह पता कर सकते हो की One nation one ration card की योजना  कौन – कौन से राज्यों  और केंद्र शासित प्रदेशो में लागु हुई है।

यहां आपको एक भारत का नक्शा बना हुआ मिलेगा जिसमे हरे और लाल डॉट बने हुए होंगे हरे डॉट का मतलब यह है की  One nation one ration card की योजना इस राज्य में लागु हो गई है और लाल डॉट का मतलब यह है की ONORC को यह पर लागु नहीं किया गया है। 

Ration card online check कैसे करे 

अपने राशन कार्ड की  online स्थिति check  करने के लिए आपको मेरा राशन ऐप को अपने मोबाइल में लेना है . और अपने राशन कार्ड  नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है .इसके बाद आप अपने राशन कार्ड का ऑनलाइन चेक करके इससे जुडी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे।

FAQ Related To Mera Ration App

  1. How I transfer my ration card from Srinagar to Jammu online?

    अब आपको अपना ration card transfer करने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि अब सरकार ने one nation one ration card  योजना  के  तहत mera ration app launch  कर दिया है. इसकी मदद  से आप अपना राशन  भारत के किसी भी जिले या राज्य की राशन की दुकान  से ले सकते है। 

  2. One Nation One ration Card website की क्या है

    यह वन नेशन वन राशन कार्ड department of food and public distribution के अंतर्गत आता है और इसकी वेबसाइट dfpd.gov.in है और मेरा राशन नाम से मोबाइल एप्लीकेशन भी है।

  3. मेरा यूपी का कार्ड है बिहार में कैसे राशन लेना है?

    यदि आपका UP का राशन कार्ड है और आप बिहार में राशन लेना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल में मेरा राशन ऐप को लेना होगा और अपने राशन कार्ड नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है और अपने राशन कार्ड को UP से बिहार में माइग्रेट करना है। फिर आप बिहार से राशन ले पाएंगे ।

  4. मेरा राशन कार्ड आगरा का बना है क्या अलीगढ़ में स्थानांतरित होगा?

    हाँ । मेरा राशन मोबाइल ऐप की मदद से आप अपने राशन कार्ड को आगरा से अलीगढ़ में स्थानांतरित कर सकते है।

  5. How I change ration card dealer online?

    राशन कार्ड डीलर चेंज करने के लिए आप मेरा राशन मोबाईल ऐप की मदद ले सकते है।

निष्कर्ष 

अपने आज के इस आर्टिकल में mera ration app के बारे में जाना की यह ऐप किस योजना के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इस ऐप की मदद से आपको क्या क्या लाभ मिलेंगे इसके बारे में भी अपने जाना। हमें उम्मीद है की आपको mera ration app पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके बताये और अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. Vishal singh

    Hello

    1. Vishnu Acharya

      हैल्लो, विशाल आपका कोई सवाल है तो आप पूछ सकते है

Leave a Reply