metaverse wedding reception क्या होता है? | metaverse wedding reception video
आर्टिकल में हम आपको metaverse wedding reception के बारे में जानकारी देने वाले। जैसा कि आपको पता है कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने metaverse को लेकर कुछ समय पहले इसके फ्यूचर विजन को दुनिया के सामने रखा।
और आज दुनिया के अंदर बहुत सारे स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियां metaverse की टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही हैं। और इस टेक्नोलॉजी के परिणाम भी हमें देखने को मिल रहे हैं।
Table of Contents
metaverse wedding reception
तमिलनाडु के एक कपल अपनी wedding reception metaverse के अंदर करने वाले हैं यह रिसेप्शन 6 फरवरी को metaverse केंद्र के अंदर आयोजित की जाएगी जिसमें शादी में इनवाइट किए गए मेहमान अपने VR की मदद से इस शादी मैं शामिल हो सकेंगे।
क्या भारत में पहली बार होगा जब कोई metaverse की टेक्नोलॉजी को अपनी wedding reception के लिए इस्तेमाल करेगा।
metaverse wedding reception kya hota hai
मेटावर्स wedding reception के बारे में जाने से पहले आपको metaverse के बारे में जाना पड़ेगा तभी आपको मेटावर्स वेडिंग रिसेप्शन का पूरा कांसेप्ट समझ में आएगा।
हालांकि मेटावर्स के बारे में हमने विस्तार से एक आर्टिकल लिख रखा है जिसे आप पढ़ सकते है। आसान भाषा में बात करें तो मेटावर्स यानी कि एक ऐसी वर्चुअल दुनिया इसमें आप एक दूसरे से इंटरेक्ट कर सकते हैं। (इसमें AR, VR और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।)
metaverse wedding reception में VR हैंडसेट का इस्तेमाल वर्चुअल वेडिंग रिसेप्शन को अटेंड करने के लिए किया जाएगा यानी की शादी के अंदर जो भी मेहमान आएंगे वह एक वर्चुअल 3D Character के रूप में होंगे।
यानी कि शादी में जाने के लिए ना तो आपको तैयार होने की जरूरत है और ना ही नए कपड़े पहनने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आप अपने घर से ही वेडिंग रिसेप्शन के अंदर आएंगे जी हां यही है metaverse wedding reception
metaverse wedding reception में किसकी शादी होगी।
तमिलनाडु के एक कपल Dinesh S और Janaganandhini Ramaswamy ने मेटावर्स में अपनी वेडिंग रिसिप्शन करने का निर्णय किया, दिनेश IIT Madras में project associate है वही Janaganandhini एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है।
इसके साथ ही दिनेश की metaverse, crypto और NFT जैसी टेक्नोलॉजी में भी खास रुचि है। इसी के चलते वह अपनी शादी कुछ अलग तरीके से करना चाहते है।इसीलिए दोनो ने अपनी शादी की reception metaverse में करने का फैसला किया।
metaverse wedding reception video
दिनेश ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “मैं इतना गौरवान्वित और धन्य महसूस करता हूं कि लाखों लोगों द्वारा देखे जाने से पहले मैंने इस दुनिया में कई महान लोगों को देखा और उनका लाभ उठाया है, कुछ बड़े की शुरुआत! यह भारत की पहली #metaverse marriage होगी जो TardiVerse Metaverse startup के सहयोग से आयोजित कराई जाएगी ”
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।