IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाडी: Most Expensive Player in IPL 2024 List

  • Post author:
  • Post last modified:December 19, 2023

Most Expensive Player in IPL 2024 List: दुबई के अंदर आईपीएल 2024 के लिए ऑप्शन हो रहा है जिसके अंदर अलग-अलग देश के सभी प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। तो ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 के लिए सबसे महंगा खिलाड़ी कौन सा है और कितने रुपए में उन्हें खरीदा गया है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी देंगे और उसके बाद स्टेप तरीके से सभी खिलाड़ियों की लिस्ट भी बताएंगे।

तो आईपीएल की ऐसी कौन-कौन सी फ्रेंचाइजी है जिसे आज आईपीएल ऑक्शन 2024 के अंदर इतिहास बनाते हुए अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया उसके अंदर बहुत सारे बॉलर्स और ऑलराउंडर और बैटर भी शामिल है जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से हैं

Most expensive player in ipl 2024 list
TeamPlayerTypePrice
KKRMitchell StarcBowler₹24.75 Cr
SRHPat CumminsAll-Rounder₹20.50 Cr
CSKDaryl MitchellAll-Rounder₹14 Cr
PBKSHarshal PatelAll-Rounder₹11.75 Cr
RCBAlzarri JosephBowler₹11.50 Cr
RRRovman PowellBatter₹7.40 Cr
SRHTravis HeadBatter₹6.80 Cr
LSGShivam MaviBowler₹6.40 Cr
GTUmesh YadavBowler₹5.80 Cr
MIGerald CoetzeeAll-Rounder₹5 Cr

Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बहुत ही अच्छा प्रश्न प्रदर्शन करते हैं किसी के चलते आईपीएल 2024 में प्रत्येक फ्रेंचाइजी चाह रही थी कि वह उन्हें अपने टीम में शामिल करें। लेकिन यह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड 75 लाख रुपए में खरीदा है इसी के चलते हुए हैं अब तक के आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।

Pat Cummins

अभी हाल ही में वर्ल्ड कप के अंदर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे और साथ ही साथ अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रदर्शन से अपनी टीम को वर्ल्ड कप भी जितवाया इसी के चलते पेट का मींस आज आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं इन्हें सनराइज हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लख रुपए में खरीदा है।

Daryl Mitchell

न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बैरल मिशेल जिसको चेन्नई सुपर किंग ने 14 करोड रुपए में खरीद करके अपनी टीम में शामिल किया है वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इसकी वजह यह भी है कि वह एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज है।

Harshal Patel

भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लख रुपए में खरीदा है यह तीसरी सबसे महंगे खिलाड़ी है जिसे पंजाब की टीम ने एक तेज गेंदबाज के रूप में अच्छे विकल्प के रूप में शामिल किया है इसके साथ ही वह बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं किसी की चलते हैं उन्हें अच्छी कीमत पर खरीदा गया।

Alzarri Joseph

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ चौकी लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं उनको रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीद करके अपनी टीम में शामिल करने का निर्णय किया जिसके चलते आरसीबी की गेंदबाजी काफी मजबूत बन जाएगी।

Rovman Powell

जब भी पावरफुल क्रिकेट प्लेयर्स की बात होती है तो उसमें वेस्ट इंडीज प्लेयर्स का नाम जरूर होता है उन्हें में से एक रोमन पॉवेल जो कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है जिन्हें राजस्थान रॉयल ने लगभग 7 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीद करके अपनी टीम में शामिल किया।

Travis Head

वह खिलाड़ी जिसका नाम भारतीय क्रिकेट फैन कभी नहीं भूलेंगे क्योंकि उसे खिलाड़ी का नाम है ट्रेविस हेड जिसने ओदी वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाकर के इंडिया से वर्ल्ड कप छीन लिया और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया विजय बनी इसी के चलते अभी काफी चर्चित चेहरा बना हुआ है इसी के चलते उनके प्रदर्शन और काबिलियत को देखते हुए सनराइज हैदराबाद में 6 करोड़ 80 लख रुपए में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर दिया है।

Gerald Coetzee

साउथ अफ्रीका के तेज तर्रार गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी जिन्होंने वर्ल्ड कप के अंदर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और अपने बॉलिंग की काबिलियत के चलते हर कोई फ्रेंचाइजी इन्हें लेने के लिए बेताब दिख रही थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने इन्हें 5 करोड रुपए में खरीद कर अपनी टीम में जगह दी।

ऊपर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा कि Most expensive player in ipl 2024 list जिसके अंदर हमने बताया है कि सबसे महंगा खिलाड़ी कौन सा है और कितने रुपए में खरीदा गया है और वह कौन सी फ्रेंचाइजी के अंदर शामिल हुआ है और उसका प्रदर्शन कैसा रहा है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें क्रिकेट देखने का बहुत ही शौक है और वह जानना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply