Digital Rupee क्या है, Buy कैसे करें, Digital Rupee App की पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:December 5, 2022

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि digital rupee क्या है और यह डिजिटल रुपी किस प्रकार से कार्य करता है और सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करेंसी या आरबीआई के द्वारा भारत में इस ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल करेंसी को लेने के पीछे क्या उद्देश्य है।

तो आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से इस digital rupee को प्राप्त कर सकते हैं और कैसे की मदद से अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं। और साथ ही जानेंगे कि digital rupee app को कैसे उपयोग करेंगे।

digital rupee kya hai

Digital rupee क्या है

डिजिटल रुपी फिजिकल करेंसी जैसे नोट या सिक्के आदि का डिजिटल रूप e₹-R नाम से डिजिटल टोकन रहेगा जो चुनिंदा बैंकों के द्वारा जारी किया जाएगा।

इन e₹-R के नाम से जारी किए जाने वाले डिजिटल रूपी के टोकन आप बैंक से डिजिटल वॉलेट के अंदर ले सकते हैं। इसके बाद आप कुछ भी खरीदारी करने के बाद डिजिटल रूपी में पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट से लिंक होने की जरूरत नहीं होगी।

Digital rupee vs UPI

डिजिटल रूपी को अच्छे से समझने के लिए digital rupee और UPI दोनों में क्या अंतर है यह जानना बहुत ही जरूरी है।

यदि हम यूपीआई से होने वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की बात करें तो इसमें किसी ना किसी बैंक अकाउंट से आपका यूपीआई आईडी लिंक रहता है और जब भी आप किसी को UPI से ऑनलाइन पेमेंट करते है तो ट्रांजैक्शन बैंक के द्वारा होता ना की फिजिकल करेंसी की तरह तुरंत।

जबकि डिजिटल रूपी फिजिकल करंसी का ही डिजिटल रूप होने के कारण डिजिटल रूपी ऐप या वॉलेट को किसी बैंक से लिंक करने की जरूरत नहीं है। इसके कारण आप जब भी डिजिटल रूपी से पेमेंट करेंगे तो तुरंत ही डिजिटल e₹-R टोकन से पेमेंट हो जाएगा।

Digital rupee के फ़ायदे क्या है 

फिजिकल करेंसी की तुलना में डिजिटल रूपी के बहुत सारे फायदे है इसी को ध्यान में रखते हुए आरबीआई के द्वारा भारत के अंदर ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल करेंसी को लांच किया गया इसके फायदे कुछ इस प्रकार हैं।

  • डिजिटल रूपी के आने से फिजिकल कैश मैनेज करने में जो कॉस्ट लगती है इसमें कमी आएगी। 
  • रियल टाइम ट्रांजैक्शन की सुविधा 
  • डिजिटल रूपी वॉलेट को किसी बैंक अकाउंट से लिंक करने की जरूर नही पड़ेगी।
  • क्रिप्टोकरेंसी की तरह इसकी कीमत में किसी प्रकार का परिवर्तन नही आयेगा।
  • आपको कैश रूपयो को इधर-उधर लेकर नही जाना पड़ेगा। क्योंकि आपके पास e₹-R टोकन के रूप में डिजिटल रूपी होंगे। तो आप इसे पेमेंट कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन पेमेंट के दौरान लगने वाले चार्जेस और समय की बचत होंगी जिससे फाइनेंशियल सिस्टम में सुधार आएगा।

e₹ wallet ट्रांसक्शन लिमिट

डिजिटल रूपी की ट्रांसक्शन लिमिट भी तय की गई जैसे की प्रति व्यक्ति e₹ wallet के अंदर होन्डिंग कैपेसिटी, प्रतिदिन ट्रांसफर, पप्रतिदिन लोड & अनलोड अदि की लिमिट कुछ इस प्रकार से निर्धारित की गई।

e₹ wallet होल्डिंग लिमिट2 लाख
प्रतिदिन e₹ लोड लिमिट 2 लाख
प्रतिदिन ट्रांसफर लिमिट2 लाख
प्रतिदिन लोड और ट्रांसफर लिमिट 30

डिजिटल रूपी जारी करने वाले बैंको की लिस्ट

शुरुआती चरण में पायलट प्रोजेट्स के तौर पर कुल 4 बैंको को इसमें शामिल किया जायेगा भी इसके बाद 4 और बैंको को इससे जोड़ा जायेगा। इस प्रकार कुल 8 बैंक होंगे जो डिजिटल रूपी उपलब्ध कराएँगे। इन बैंको के माध्यम से कोई भी कितने भी रुपए की डिजिटल करेंसी अपने डिजिटल वॉलेट में ले सकता है और इस्तेमाल कर सकता है।

  • State Bank of India
  • ICICI Bank
  • Yes Bank
  • IDFC First Bank 
  • Bank of Baroda
  • Union Bank of India
  • HDFC Bank
  • Kotak Mahindra Bank

डिजिटल रूपी कौन-कौन से शहरों में लॉन्च हुआ

1 दिसंबर को रिटेल (e₹-R) डिजिटल रूपी का पायलट लॉन्च किया गया। शुरुआत में देश के चार बड़े शहरो जैसे – मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुबनेश्वर में e₹-R की सेवाए शुरू की जाएगी फिर इसके बाद और भी शहरों जैसे- अहमदाबाद, गंगटोक, हैदराबाद, इंदौर, कोच्ची, लखनऊ, पटना और शिमला को जोड़ा जायेगा इस प्रकार धीरे-धीरे करके पुरे देश के सभी शहरों को इससे जोड़ा जायेगा।

  • मुंबई
  • नई दिल्ली
  • बेंगलुरु
  • भुबनेश्वर
  • अहमदाबाद
  • गंगटोक
  • हैदराबाद
  • इंदौर
  • कोच्ची
  • लखनऊ
  • पटना
  • शिमला

ICICI bank digital rupee wallet

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से डिजिटल रूपी वॉलेट में e₹ लोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक से digital rupee wallet का ऐप डाउनलोड करना है। और वॉलेट के ऐप को इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है। और step by step तरीके से पूछे जाने वाली सभी जानकारी भरनी है।

Digital rupee rbi price

डिजिटल रुपए की प्राइस फिजिकल करेंसी के समान ही होगी यानी कि यदि आपके पास ₹500 की डिजिटल करंसी है तो इसकी कीमत क्रिप्टोकरेंसी की तरह कम-ज्यादा नहीं होगी किसी कीमत ₹500 ही रहेगी।

क्योंकि इस पर आरबीआई का नियंत्रण रहेगा जबकि क्रिप्टो करेंसी पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है इसी कारण इसकी प्राइस तेजी से ऊपर नीचे होती हैं।

लेकिन e₹ इस प्रकार से वॉलेट के अंदर रहेगी जैसे कि आपके पास कोई कैश रुपए पड़े हुए है। 

Retail digital rupee meaning

रिटेल डिजिटल रूपी का मतलब यह है कि 1 दिसंबर से जो डिजिटल रूपी का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च होगा वह रिटेल ग्राहकों के लिए होगा जिसके तहत आम पब्लिक डिजिटल रूपी का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकेगी।

हालांकि अभी देश की कुछ चुनिंदा लोकेशन कैसे Mumbai, New Delhi, Bengaluru and Bhubaneswar मैं इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा इसके तहत डिजिटल रूपी के इस्तेमाल को ट्रैक करके इसमें आने वाली खामियों को दूर करके धीरे-धीरे पुरे देश में लॉन्च किया जाएगा।

डिजिटल रूपी कैसे ख़रीदे (digital rupee how to buy)

यदि आप डिजिटल रूपी अपने डिजिटल वॉलेट में लेना चाहते है तो इसके लिए आपको चुनिंदा बैंको में जाना है और या आप बैंक के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करके डिजिटल रूपी इशू करवा सकते है। 

ध्यान रखने योग्य बात यह है की आप जितने भी रुपए की डिजिटल रूपी अपने डिजिटल वॉलेट में लेंगे इस पर आपको किसी प्रकार का ब्याज नहीं मिलेगा। क्योकि digital rupee फिजिकल करेंसी का ही डिजिटल रूप है और यह किसी बैंक से लिंक नहीं रहेगा। 

Video: RBI digital rupee

यूट्यूब से एम्बेड किये गए इस वीडियो के माध्यम से आप डिजिटल रूपी के बारे में गहराई से जान पाएंगे तो इसके लिए आप एक बार यह वीडियो जरूर देखें।

FAQ

Q. Digital rupee क्या है?

Ans: डिजिटल रुपी फिजिकल करेंसी जैसे नोट या सिक्के आदि का डिजिटल रूप e₹-R नाम से डिजिटल टोकन रहेगा जो चुनिंदा बैंकों के द्वारा जारी किया जाएगा।

इन e₹-R के नाम से जारी किए जाने वाले डिजिटल रूपी के टोकन आप बैंक से डिजिटल वॉलेट के अंदर ले सकते हैं। इसके बाद आप कुछ भी खरीदारी करने के बाद डिजिटल रूपी में पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट से लिंक होने की जरूरत नहीं होगी।

निष्कर्ष 

अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह पता चल गया होगा की digital rupee क्या है और digital rupee vs upi दोनों  अंतर है इसके  डिजिटल रूपी के क्या क्या फायदे है आदि। तो ऐसे में नीचे कॉमेंट करके जरूर बताये की क्या डिजिटल रूपी से आम लोगो को फायदा होगा या नहीं। 

यदि आपको यह  जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्त के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।

official SourceCBDC – Retail (e₹-R) Pilot
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply