P20 समिट क्या है? आसान शब्दों में समझे | P20 summit full form

  • Post author:
  • Post last modified:October 17, 2023

P20 summit kya hai:देश की राजधानी नई दिल्ली में p20 सबमिट का आयोजन किया जा रहा है तो ऐसे में देश की प्रत्येक नागरिक के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि यह p20 समिट क्या है क्योंकि अभी हाल ही में g20 समिट भी हुई थी तो ऐसे में अभी यह p20 शिखर सम्मेलन जो आयोजित होने वाला है वह किस से संबंधित है।

साथ ही इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी की इस सबमिट को करने के पीछे क्या उद्देश्य हैं और इससे क्या फायदा होगा और कौन-कौन इससे पार्लियामेंट्री स्पीकर सम्मेलन में शामिल होगा और इसका आयोजन कहां पर किस स्थान पर किया जाएगा आदि के बारे में लिए जानते हैं।

P20 summit kya hai

P20 summit kya hai

पी20 सबमिट यानी की G20 Parliamentary Speakers’ Summit महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जो g20 देश के सांसदों के लिए आयोजित होता है इस सम्मेलन में g20 देश के सांसदों और उनके उपनेत भाग लेते हैं तथा विशेष रूप से सांसदीक मुद्दे और प्रभावित विषयों पर इस सम्मेलन में चर्चा होती है

यदि हम इस सम्मेलन के आयोजन की बात करें तो इसका आयोजन नई दिल्ली के यशोभूमि जो की द्वारका में स्थित है वहां पर किया जाएगा इस सम्मेलन में g20 देश के सांसदों के साथ-साथ 10 अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के द्वारा भी हिस्सा लिया जाएगा।

पी-20 सम्मेलन के दौरान चार मुख्य सत्र आयोजित किए जाएंगे:

  1. सस्ती विकास की गति
  2. साक्षरता विकास के लिए वाणिज्यिक ऊर्जा का परिवर्तन
  3. महिला-नेतृत्व विकास
  4. लोगों के जीवन में सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से परिवर्तन
  • सस्ती विकास की गति: इस सत्र में चर्चा की जाएगी कि सशक्त संसद कैसे सस्ते विकास की गति को बढ़ावा दे सकती है, और साक्षरता के लक्ष्यों को कैसे पूरा कर सकती है।
  • साक्षरता विकास के लिए वाणिज्यिक ऊर्जा का परिवर्तन: इस सत्र में उच्च दर्जे के विषयों पर चर्चा की जाएगी, और यह पूछा जाएगा कि वाणिज्यिक ऊर्जा के परिवर्तन के माध्यम से साक्षरता विकास कैसे किया जा सकता है।
  • महिला-नेतृत्व विकास: इस सत्र में महिलाओं के नेतृत्व के महत्व को बताया जाएगा और चर्चा की जाएगी कि कैसे महिलाएं समाज में अधिक योगदान कर सकती हैं और उनके विकास को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है।
  • लोगों के जीवन में सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से परिवर्तन: इस सत्र में सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के महत्व पर  विचार किया जाएगा, जिसके माध्यम से लोगों के जीवन में कैसे सुधार किया जा सकता है।

p20 summit full form

यदि हम P20 की फुल फॉर्म की बात करें तो P मतलब Parliamentary यानिकि G20 देशों के Parliamentary Speakers’ की मीटिंग को P20 Summit कहाँ गया है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में अपने p 20 summit kya hai इसके बारे में विस्तार से जानते हुए समझा की पी20 सम्मेलन एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंच है जो संसदीय नेताओं को वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा और विचार विमर्श करने के साथ साथ समाधान खोजने के लिए भी एक साथ एक मंच पर लाता है। यह वैश्विक शासन प्रक्रिया में Parliamentary Speakers की आवाज को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि लोगों की जरूरतों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जाए।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। और तुरंत अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Channel को जरूर फॉलो करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply