UPSSSC का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले 2023 (upsssc ka registration number kaise nikale)

  • Post author:
  • Post last modified:October 20, 2023

यदि आपने उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन का फॉर्म भरा है और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो इस आर्टिकल के अंदर हम जानेंगे की upsssc ka registration number kaise nikale क्योंकि किसी भी विद्यार्थी के लिए जो इस एग्जाम का फॉर्म भर रहा है उसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर बहुत ही महत्वपूर्ण है।

क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर होने पर आप यह चेक कर सकते हैं कि आपके फॉर्म कि क्या स्थिति है और इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल आप अपना एडमिट कार्ड निकालने के लिए भी कर सकते हैं यानी कि कुल मिलाकर रजिस्ट्रेशन नंबर आपको जरूर पता होना चाहिए और भूल जाने पर कैसे पता करें तो आइए जानते हैं।

upsssc ka registration number kaise nikale

UPSSSC ka registration number kaise nikale

इसके लिए हम आपको एक तरीका बताएँगे जोकि बहुत ही आसान है जिसके चलते आप स्वयं ही  फ़ोन में ही अपने आवेदन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर पाएंगे। इसके लिए आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसमे से आपको अपना नाम चयन करना है। 

तो आइये यूपीएसएसएससी के रजिस्ट्रेशन नंबर भूलने के बाद STEP by STEP तरीके से कैसे निकालें 

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/Default.aspx पर जाना है। इसके बाद आपकी कंप्यूटर /मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से वेबसाइट का इंटर फेस दिखाई देगा। जैसा की हमने upsssc के पोर्टल का फोटो नीचे लगाया है। 

STEP 2: अब आपको वेबसाइट को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है इसके बाद Candidate Help का विकल्प मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है। जैसा की नीचे दिखाया गया हैं। 

STEP 3: फिर इसके बाद Know Your Registration Number पर आपको क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। 

STEP 4: यहां पर आपको कुछ जानकारी पूछी जाएँगी उस आपको यहां पर एंटर करना है जैसे की आपको नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख और इसके बाद Verification Code एंटर करने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना है।

  • Candidate’s Full Name : *
  • Father’s/Husband’s Full Name : *
  • FATHER’S/HUSBAND’S NAME
  • Date of Birth (DD/MM/YYYY) : *
  • Enter Verification Code : *

STEP 5: अब आपने जो डिटेल्स भरी उसके हिसाब से आपको एक लिस्ट दिखाई जाएँगी जिसमे से आपको अपना नाम का चयन करना है और आपको upsssc का registration number देखना है 

UPSSSC full form in hindi 

जो भी विद्यार्थी उत्तर प्रदेश से है और upsssc का फॉर्म भरना चाहता है तो उसे सबसे पहले upsssc full form के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ताकि यहपता चल सके की आप जिस  एग्जाम का फॉर्म भर रहे है वह किससे सम्बंधित है। 

UPSSSC का फुल फॉर्म है Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission जिसे हिंदी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी कहते है।

UPSSSC Registration Number Search by name

हा, बिलकुल आप अपने नाम की मदद से अपना UPSSSC registration number जान सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें आपको क्रोम ब्राउजर ओपन करना है।

इसके बाद आपको Uttar Pradesh subordinate Service selection commission के ऑफिशल पोर्टल को ओपन करना है।

इसके बाद यहां पर दिया गया कैंडिडेट हेल्प में जाकर के आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानने वाले विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपना नाम एंटर करना है और सच के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना UPSSSC रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते हैं।

FAQ

Q. UPSSSC का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले?

Ans: यदि आप UPSSSC का फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है तो आप इस तरीके से अपना Registration Number निकाल सकते है-
Step 1: http://upsssc.gov.in/Default.aspx पोर्टल पर जाए।
Step 2: Candidate Help पर क्लिक करें।
Step 3: फिर Know your Registration Number पर क्लिक करें
Step 4: अब यहा संबंधित details भरके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते है।

Q. upsssc फुल फॉर्म क्या है?

UPSSSC = Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission

निष्कर्ष

UPSSSC का फॉर्म भरने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए हमने इस आर्टिकल के अंदर यह बताने का पूरा प्रयास किया है कि आप upsssc ka registration number kaise nikale सकते हैं इसके लिए हमने सबसे आसान तरीका बताया है। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो ऐसे ही अपने अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्होंने UPSSSC के लिए आवेदन किया है।

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply