TVS Accelerator App Download for Customer Enquiries

  • Post author:
  • Post last modified:October 22, 2023

यदि आप टीवीएस मोटर से जुड़े हुए हैं और जानना चाहते हैं कि tvs accelerator app download कैसे करें। जो कि एक इंक्वायरी मैनेजमेंट एप्स जिसकी मदद से आप अपने किसी भी कस्टमर की इंक्वायरी को मैनेज कर सकते हैं।

इस ऐप को आप बहुत ही आसानी से अपनी मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा स्टोरीज की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ध्यान रहे कि यह एक आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा तो आइए जानते हैं यह सब को कैसे डाउनलोड करें।

TVS accelerator app

यह एक PWA(progressive web app) है। जिसे आप इंक्वायरी मैनेजमेंट सिस्टम के नाम से भी जानते हैं। tvs accelerator app मैं सिर्फ वही लोग रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बना सकते हैं जो टीवीएस के कर्मचारी हैं यानी कि जो टीवीएस कंपनी में काम करते हैं।

  • Enquiry Management System 
  • Progressive Web App
  • Intelligent notifications & reminders 
  • Unlike DMS, no more single resource dependency for data entry

tvs accelerator app download

यदि आपके पास tvs accelerator app नहीं है और आपको इसकी जरूरत है तो यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योंकि यह एक progressive web application है।

इसे किस प्रकार से अपने मोबाइल फोन के अंदर इंस्टॉल करना है। इसकी step by step जानकारी कुछ इस प्रकार है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में टीवीएस एक्सीलेटर ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर tvs accelerator लिखकर सर्च करना है या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको https://www.tvsaccelerator.com/ नाम से एक वेबसाइट मिलेगी इस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही वेबसाइट खुलेगी नीचे की तरफ  add TVS accelerator to home screen लिखा हुआ आएगा उस पर क्लिक करना।
  • इसके बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है किसी आप इंस्टॉल के बटन को क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल के अंदर tvs accelerator app download हो जाएगा।

Tvs accelerator app for pc

वह authorised tvs personnel जो अपने कंप्यूटर में Tvs accelerator app का इस्तेमाल करना चाहते है। ताकि एक बड़ी स्क्रीन में अच्छे से काम किया जा सके तो इसके लिए भी हम आपको एक तरीका बताएंगे जिससे आप अपने लैपटॉप/pc में भी ऐप install कर पाएंगे।

सबसे पहले आप अपने PC के ब्राउज़र में https://www.tvsaccelerator.com/ वेबसाइट खोले इसके बाद कुछ इस प्रकार से वेब पेज खुलेगा।

Tvs accelerator app for pc

इसके बाद ब्राउज़र के थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

अब menu में नीचे की तरफ Install TVS Accelerator लिखा हुआ आएगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके PC में TVS accelerator app इनस्टॉल हो जायेगा। इसके बाद आप अपने कंप्यूटर में यह ऐप चला सकते है।

TVS accelerator app Login & Registration

एक को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें login करना होगा और लॉगिन करने के लिए आपके पास टीवीएस एंप्लॉय का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए तभी आप इस ऐप के अंदर लॉगइन हो पाएंगे।

तो आइए step by step जानते हैं कि किस प्रकार से TVS accelerator app मैं लॉगइन किया जाता है और कैसे customer enquiry create की जाति है।


निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने tvs accelerator app download कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताया और आपको इस ऐप को किस प्रकार से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है इसकी भी पूरी जानकारी देने की कोशिश की आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो टीवीएस कंपनी में काम करते हैं और उनको कस्टमर इंक्वायरी की जरूरत पड़ती है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply