Digital Rupee App Download | CBDC Wallet App India

Central Bank of digital currency के द्वारा भारत में डिजिटल रूपी लॉन्च किया गया। इसमें 1 नवंबर 2022 को   wholesale digital rupee और 1 दिसंबर 2022 को retail digital rupee का पायलट प्रोजेक्ट कुछ चुनिंदा शहर और बैंकों के माध्यम से शुरू किया गया।

लेकिन क्या अभीतक आपको इस बात की जानकारी नहीं है की digital rupee app download कैसे करना है, क्योंकि अभी तक ऑफिशल तौर पर कोई भी प्ले स्टोर के ऊपर इसका ऐप लॉन्च नहीं किया गया। लेकिन इससे जुड़े हुए अलग-अलग बैंकों के द्वारा digital rupee APK जारी किया गया है के माध्यम से डिजिटल रूपी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ApplicationDigital Rupee APK
OSAndroid
OrganizationCBDC or RBI
Launch Date1 December 2022
Official Linkhttps://m.rbi.org.in/

Digital rupee app download 

शुरुआत में डिजिटल रूपी के पायलट प्रोजेक्ट के लिए देश की 8 प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंकों को इसमें शामिल किया गया जैसे- State Bank of India, ICICI Bank, Yes Bank, IDFC First Bank , Bank of Baroda, Union Bank of India, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank इन बैंकों के द्वारा अपने अपने digital rupee wallet app लांच किए गए हैं।

Digital Rupee App Download

इन एप्स को आप डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करके रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी सभी जानकारी भर के बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Digital rupee app registration

STEP 1: ऐप को ओपन करने के बाद सबसे पहले उस सिम का चयन करें जिस सिम के माध्यम से आप आकउंट बनाना चाहते है। हो सके तो उस मोबाइल नंबर वाले सिम कार्ड को चुने जिससे  आपका बैंक अकाउंट लिंक है ताकि डिपॉजिट और विथड्रॉ करने में आसानी रहे। 

STEP 2: ऐप को लॉगिन करने का तरीका चुने जैसे PIN या बायोमेट्रिक 

STEP 3: अब 6 अंको का PIN चुने जोकि डिजिटल रूपी वॉलेट लॉगिंग करने में मदद करेंगा।  

STEP 4:  इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें जो की आपके मोबाइल नंबर हुआ है।

STEP 5: बैंक से जुड़े डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट और  Expiry Date एंटर करें 

STEP 6: ऑथेंटिकेशन पूरा होने और बैंक आकउंट के लिंक होने के बाद आपका  Digital rupee app  पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। 

digital rupee apk (CBDC Apk)

यदि आपके शहर में डिजिटल रुपया की सेवा शुरू हो गई है तो इसे स्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको CBDC apk डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद इसे इनस्टॉल करने अकाउंट बनाना है और उस बैंक से लिंक करना है को डिजिटल रूपी के तहत rbi से जुड़े हुए है। 

यहाँ पर ऊपर जिस Digital rupee app का लिंक दिया गया है वह powerd by icici बैंक के द्वारा है। क्योकि आईसीआईसीआई बैंक भी उन चुनिंदा बैंको की लिस्ट में शामिल है जो पायलट प्रोजेट के लिए RBI द्वारा चुने गए।

YES Bank digital rupee app

भारत के प्रमुख टेक्नोलॉजी से लेस बैंको में से एक yes bank भी है जिसे Central Bank Digital Currency (CBDC) के द्वारा शुरू किये गए पायलट प्रोजेट में शामिल किया गया। जिसके तहत यस बैंक ने अपने चुनिंदा ग्राहकों को digital rupee app का एक्सेस दिया है। ताकि शुरुआत में e₹ के इस्तेमाल में आने वाली समस्याओ को दूर किया जा सके और धीरे धीरे इसे पुरे देश में लॉन्च किया जा सकते।

तो ऐसे में यदि आप yes bank के माध्यम से डिजिटल रूपी इस्तेमाल करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिये। तो इससे जुड़े हुए अपडेट आगे भी आपको मिलते रहे।

sbi e rupee wallet app download

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है और आप डिजिटल रूपी इस्तेमाल करना चाहते है। तो इसके लिए आपको sbi digital rupee wallet app को download करना होगा। जोकि ख़ासतौर पर e₹ के लिए बनाया गया है। इसके अतिरिक्त आप RBI के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल आप भी इस्तेमाल कर सकते है।

SBI e₹ ऐप आपको अभी प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योंकि डिजिटल करेंसी को अभी सिर्फ देश के कुछ शहरों जैसे – मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुबनेश्वर में लॉन्च किया गया है। तो यदि आप इन शहरों में रहते है तो आप अपने बैंक में संपर्क करके digital rupee डिजिटल रूपी से लेनदेन कर सकते है।

HDFC digital rupee app

अभी पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ चार बैंको को डिजिटल रूपी से जोड़ा गया है जिसमे State Bank of India, ICICI Bank, Yes Bank और IDFC First Bank पहले चरण में शामिल है। तो ऐसे अभी आप इन बैंकों से डिजिटल रूपी की सेवाएं ले सकते है।

लेकिन जब भी दूसरे चरण का पायलट शुरू किया जायेगा या देश ओर नए शहरों में डिजिटल रूपी शुरू किया जायेगा तब 4 और बैंको जैसे Bank of Baroda, Union Bank of India, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank इन के माध्यम से भी आप e₹ को इस्तेमाल कर पाएंगे।

तो जब भी दूसरा चरण शुरू होगा और HDFC Bank के द्वारा digital rupee (e₹) की सेवाएं शुरू की जाएगी या hdfc e rupee wallet app लॉन्च किया जाएगा तो इसकी जानकारी हम यहां अपडेट कर देंगे।

Digital rupee कैसे यूज़ करें

FAQ

Q.1 SBI e rupee wallet app download कैसे करें ?

Ans: यदि आप SBI के द्वारा जारी किया गया e rupee wallet app डाउनलोड करना चाहते है तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए की Digital Rupee अभी सिर्फ मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुबनेश्वर में ही लॉन्च किया गया है।
और यदि आप इन शहरों में रहते है तो आपको बैंक के द्वारा आसानी से e rupee wallet app मिल जायेगा।और यदि आप उन शहरों में रहते है जहा अभी तक डिजिटल रूपी लॉन्च नहीं किया गया है तो इसके लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। क्योकि धीरे धीरे करके e₹ को पुरे देश में लॉन्च किया जायेगा।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने जाना की digital rupee app download कैसे करे और डिजिटल करेंसी e₹ कैसे यूज़ करे। हालाँकि अभी रिटेल डिजिटल रूपी देश के कुछ चुनिंदा शहर और लिमिटेड लोगो के पास ही इसे इस्तेमाल करने का विकल्प है लेकिन धीरे धीरे सुधार के साथ इसे पुरे देश में लांच कर दिया जायेगा।   

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करें

Similar Posts

2 Comments

    1. यदि आपके शहर में डिजिटल रूपी लॉन्च हो गया है तो आप बैंक में सम्पर्क करके sbi digital rupee wallet इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *