कल का मैच कौन जीता 2022 | Kal Ka Match Kon Jeeta

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल है जो लगभग सभी देशों में खेला जाता है। तो ऐसे में रोज किसी न किसी टीम का मैच होता रहता है ।

तो हम आपको इस आर्टिकल में उन सभी क्रिकेट मैचों का परिणाम बताएंगे जो कल खेले गए इससे आपके सवाल kal ka match kon jeeta इसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

कल का मैच कौन जीता 2022

आईपीएल से जुड़ी ताजा अपडेट और कल का मैच कौन जीता इन सभी की जानकारी के लिए आप इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए जाने वाले ट्वीट कैसे जान सकते हैं तो नीचे दिए टि्वटर एंबेड से आप सभी जानकारी ले सकते है।

लेटेस्ट अपडेट


IPL 2022 11th मैच कौन जीता (kal ka match kon jeeta)

कल का मैच
(3/04/2022)
Chennai vs Punjab
परिणाम पंजाब ने 54 रन से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Liam Livingstone
मैदानBrabourne Stadium, Mumbai
आज किसका मैच है यहाँ देखें

IPL 2022 10th मैच कौन जीता (kal ka match kon jeeta)

कल का मैच
(2/04/2022)
GT v/s DC
परिणाम GT ने 14 रन से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Lockie Ferguson
मैदानMCA स्टेडियम पुणे
आज किसका मैच है यहाँ देखें

IPL 2022 9th मैच कौन जीता (kal ka match kon jeeta)

कल का मैच
(2/04/2022)
MI v/s RR
परिणाम RR ने 23 रन से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Jos Buttler 100(68)
मैदानDY पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी , मुंबई
आज किसका मैच है यहाँ देखें

IPL 2022 8th मैच कौन जीता (kal ka match kon jeeta)

TATA आईपीएल 2022 का 8th मैच 1 अप्रैल यानि कल KKR vs PBKS के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। KKR ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 137 (18.2) पर ऑल आउट हो गई। लेकिन KKR ने Andre Russell की नाबाद 70(31)* की धमाकेदार पारी के चलते, 14.3 ओवर में मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

कल का मैच
(1/04/2022)
कोलकाता नाइट राइडर्स
v/s
पंजाब किंग्स
परिणाम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Umesh Yadav
मैदानवानखेड़े स्टेडियम
आज किसका मैच है यहाँ देखें

IPL 2022 7th मैच कौन जीता (kal ka match kon jeeta)

TATA IPL 2022 का यह सातवाँ मुकाबला यानि कल का मैच (lsg)लखनऊ सुपरजाइंट्स v/s चेन्नई सुपर किंग्स(csk) के बिच खेला गया। जिसमे लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीत कर बोलिंग करने का फैसला किया। वही चेन्नई (csk ) ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए  210/7 (20) रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। फिर बाद में बल्लेबजी करने उतरी लखनऊ की टीम से kl rahul 40(26), Quinton de Kock 61(45) और Evin Lewis 55(23) की धाकड़ बल्लेबाजी के आगे csk के गेंदबाजों ने घुटने तक दिए। और लखनऊ ने मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

कल का मैच
(31/03/2022)
लखनऊ सुपरजाइंट्स
v/s
चेन्नई सुपर किंग्स
परिणाम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 6 विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Evin Lewis
मैदानBrabourne स्टेडियम
आज किसका मैच हैं Hotstar पर फ्री में IPL कैसे देखे

IPL 2022 6th Match कौन जीता

कल का यह मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच DY Patil Sports Academy, Mumbai में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु यानी की RCB ने 3 wkts से जीत की। 

कल का मैच
(30/03/2022)
कोलकाता नाइट राइडर्स
v/s
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
परिणाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 3 विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Wanindu Hasaranga (4 wtks )
मैदानDY पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी , मुंबई

IPL 2022 5th Match कौन जीता

वहीं  29 मार्च 2022 को खेले गए आईपीएल के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल vs सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में हुई। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा जिसमें राजस्थान रॉयल्स 61 रन से जीत दर्ज की।

5th मैच
(29/03/2022)
राजस्थान रॉयल
vs
सनराइजर्स हैदराबाद
परिणाम राजस्थान रॉयल (RR) 61 रन से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Sanju Samson
मैदानमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे

IPL 2022 4th मैच कौन जीता

टाटा स्टील 2022 का चौथा मुकाबला इस साल की दो नई टीमों के साथ हुआ। यह मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स vs गुजरात टाइटंस के बीच वानखेडे के मैदान में खेला गया था इसमें गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से जीता अपने नाम की इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे।

4th मैच
(28/03/2022)
लखनऊ सुपरजाइंट्स
vs
गुजरात टाइटंस
परिणाम गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Mohammed Shami
मैदानवानखेडे

IPL 2022 3rd मैच कौन जीता

आईपीएल का तीसरा मैच क्योंकि 27 मार्च 2022 रविवार के दिन का दूसरा मुकाबला था । यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स के बीच में 7:30 बजे शुरू हुआ था। यह मैच DY Patil Sports Academy, Mumbai में खेला गया । इस मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया।

3rd मैच
(27/03/2022)
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
vs
पंजाब किंग्स
परिणाम पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Odean Smith
मैदानDY Patil Sports Academy, Mumbai

IPL 2022 2nd मैच कौन जीता

आईपीएल का दूसरा मैच 27 मार्च 2022 संडे के दिन का पहला मुकाबला जो कि 3:30 बजे मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया । यह मैच मुंबई के Brabourne स्टेडियम में आयोजित हुआ इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने चार विकेट से जीत हासिल की।

2nd मैच
(27/03/2022)
मुंबई इंडियंस
vs
दिल्ली कैपिटल्स
परिणाम दिल्ली कैपिटल ने 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Kuldeep Yadav
मैदानBrabourne स्टेडियम

IPL 2022 1st मैच कौन जीता

आईपीएल का यह पहला मुकाबला 26 मार्च 2022 शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ इस मैच के अंदर कोलकाता नाइट राइडर्स 6 विकेट से जीत गई।

1st मैच
(26/03/2022)
चेन्नई सुपर किंग्स
vs
कोलकाता नाइट राइडर्स
परिणाम kkr ने 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Umesh Yadav
मैदानवानखेड़े स्टेडिय

One Day International (ODI)

Pak vs Aus कल का मैच कौन जीता

कल यानि की Thursday, March 31, 2022 को Pakistan vs Australia, 2nd ODI का मैच Gaddafi Stadium, Lahore में हुआ इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैलसा किया। और पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम ने AUS 348/8 (50) का स्कोर किया। जिसमे Ben McDermott 104(108), Labuschagne 59(49) की शतकीय और अर्धशतकीय साझेदारियों ने मैच के स्कोर को 348 तक पंहुचा दिया।

लेकिन पाकिस्तान के खिलाडी भी कहा पीछे रहने वाले थे पाकिस्तान के पहले तीन बल्लेबाज मनो कंगारुओं पर तूफान की तरह टूट पड़े। जिसमे Fakhar Zaman 67(64), Imam-ul-Haq 106(97) और Babar Azam (c) 114(83) की धाकड़ बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को 6 विकेट से 1 शेष रहे मैच जीता दिया।

2nd ODIPak vs Aus
परिणाम PAK ने 6 विकेट से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Babar Azam
मैदानGaddafi Stadium, Lahore

 ICC Women’s World Cup 2022 


RSAW vs ENGW, 2nd Semi Final में कल का मैच कौन जीता

जैसा की आपको पता होगा की अभी ICC Womens World Cup 2022 चल है। और कल दूसरे सेमीफइनल मुकाबले में South Africa Women vs England Women टीमों का मैच हुआ। जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वही इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 293/8 (50) का स्कोर बना दिया। और बाद में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम  156 (38) के स्कोर पर सिमट गई। और इंग्लैंड ने इस मैच में 137 रन से जीत दर्ज की।

ICC Womens World Cup 2022
2nd Semi-Final
RSAW
vs
ENGW
परिणाम इंग्लैंड 137 रन से जीता
मैन ऑफ़ दे मैच Danielle Wyatt
मैदानHagley Oval, Christchurch

निष्कर्ष

हमने इसे आर्टिकल में आपको बताया की Kal Ka Match Kon Jeeta यानी की कल की तारीख में दुनिया में जितने भी क्रिकेट मैच हुए और खास करके TATA IPL 2022 में कल का मैच कौन जीता या फिर आईपीएल 2022 में खेले गए मैचों का क्या परिणाम रहा। इसके बारे में हमने आपको बताने की पूरीकोशिश की है।

और आगे आने वाले मैचों के परिणाम क्या रहने वाले है इसके लिए आप इस आर्टिकल को बुकमार्क करके रख सकते है। क्योकि इस पोस्ट को हम प्रतिदिन अपडेट करते है।

यदि आपको Kal Ka Match Kon Jeeta यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *