Vi का बैलेंस कैसे चेक करे? (vi ka balance kaise check kare)

  • Post author:
  • Post last modified:February 13, 2023

यदि आपके पास VI यानी की Vodafone Idea का सिम कार्ड है और आप जानना चाहते हैं कि vi ka balance kaise check kare क्योंकि जब भी हम अपने सिम कार्ड के अंदर रिचार्ज करवाते हैं या हमारा रिचार्ज प्लान खत्म होने वाला होता है तो हमें चेक करना पड़ता है कि सिम कार्ड के अंदर कितना बैलेंस बचा हुआ है।

VI सिम कार्ड के अंदर कितना बैलेंस बचा हुआ है यह जानकारी लेना सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि हमें सिम कार्ड का बैलेंस पता रहेगा तो हम उसी हिसाब से फोन पर बात कर सकेंगे। और यदि रिचार्ज खत्म होने की तारीख हमें पहले से ही पता होगी तो हम समय पर रिचार्ज करवा कर बैलेंस नहीं होने की समस्या से निजात पा सकते हैं।

vi ka balance kaise check kare

वीआई सिम कार्ड का बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके हैं इन्हीं तरीकों के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी सिम का बैलेंस चैक कर सकतेहै जैसे vi balance check number, vi internet balance check number, Prepaid USSD codes, vi App और Postpaid USSD codes आदि के बारे में बहुत ही आसानी से जान पाएंगे

🔥 Quick Info🔥
बैलेंस *199*2*1#
डाटा बैलेंस *199*2*2#
इमरजेंसी लोन *199*1*7#

vi balance check number

*199# USSD Codes से आप VI की बहुत सारी सर्विस को इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि इस USSD Code को को dial करने पर आपको बैलेंस चेक करने के साथ साथ बहुत सारे अन्य विकल्प भी मिलते है। जैसे

  • Best Fit Offers
  • Balance & Usage
  • Manage Account
  • Go Digital
  • Recharge
  • More

इस प्रकार से एक नंबर डायल करने से आपको बहुत सारी सर्विसेज एक ही जगह मिल जाती हैं जिसके कारण आपको अलग-अलग यूएसएसडी कोड की जरूरत नहीं पड़ती है। 

लेकिन यदि आप डायरेक्ट अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ इस प्रकार से अलग अलग नंबर डायल करने पड़ेंगे तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

  • अपने VI सिम कार्ड का मेन बैलेंस चेक करने के लिए *199*2*1# USSD code अपने फोन की डायल पैड पर टाइप करके डायल करें।
  • VI data balance check करने के लिए *199*2*2# USSD code को डायल करें।
  • VI emergency talk time credit loan लेने के लिए *199*3*5# डायल करें।
  • नए-नए रिचार्ज ऑफर के लिए *199*1*7# नंबर डायल करें।

VI App से vi ka balance kaise check kare

यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आपके पास VI का सिम कार्ड है। तो आप VI App से भी वोडाफोन आइडिया के सिम कार्ड main balance और internet balance चेक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ।

Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से VI का एंड्राइड ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ेगा।

app se vi ka balance kaise check kare

Step: 2 अब ऐप इनस्टॉल होने के बाद अपने VI नंबर से OTP के माध्यम से लॉगिन करना है। 

vi ka balance kaise check kare, vi app otp

Step: 3 अब आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा। जिसमे data बैलेंस कितना है उसकी जानकारी दिखेगी। 

 vi data balance check
 वि डाटा बैलेंस चेक नंबर

Step: 4 अधिक जानकारी के लिए यदि आप pack details पर क्लिक करेंगे तो active packs और weekend data rollover की जानकारी मिलेगी। 

vi ka balance online kaise check kare

vi ka balance online kaise check kare

यदि आप VI(Vodafone Idea) की सिम का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इसके लिए आप vi की वेबसाइट https://www.myvi.in/ पर जाकर भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने vi नंबर से लॉगिन करना है। लॉगिन करने के  बाद आपके अकाउंट की सभी जानकारी जैसे – main balance , data balance आदि सभी के बारे में आप जान पाएंगे। 

WhatsApp से vi ka balance kaise check kare

WhatsApp की मदद से अपने Vi SIM Card का बैलेंस तथा इससे जुडी अन्य जानकारी लेने के लिए Vi Care के WhatsApp number 9654297000 को अपने मोबाइल में save करे। इसके बाद हमारे द्वारा बताये गए प्रोसेस को फॉलो करे। 

  • Step: 1 व्हाट्सप्प नंबर( 9654297000 ) सेव करने के बाद Vi Care सर्च करे या यहा क्लिक करे
  • Step: 2 इसके बाद Hi लिखकर मैसेज सेंड करे। 
  • Step: 3 मैसेज सेंड करने के बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे- Prepaid, Postpaid यदि आपके पास प्रीपेड का सिम कार्ड है तो Prepaid पर क्लिक करना है और यदि पोस्टपेड की सिम है तो आपको Postpaidpar क्लिक करना है।    
  • Step: 4 इसके बाद आपको Menu का विकल्प मिलेगा। 
    • Special Offers
    • Recharge
    • Past Recharges
    • Balance
    • Value Added Services
    • Buy a New Connection
    • Tariff/Price Revision
    • Download Vi App
    • Switch to Postpaid Menu
    • हिंदी भाषा में दिखाएं

इन सभी मेसे आपको किसी एक का चयन करना है। जैसे यदि आपको बैलेंस चेक करना है तो Balance विकल्प पर करे। 

  • Step: 5  बैलेंस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 
    • 1. My Balance
    • 2. Balance Deduction History
    • 3. Go back to main menu

इन तीनो विकल्प में से आपको  My Balance के लिए 1 टाइप करके मैसेज सेंड करना 

Step: 6 अब आपको आपके vi नंबर के साथ Yes और No का विकल्प मिलेगा इसमें से आपको yes पर क्लिक करके प्रोसीड करना है इसके बाद आपके आपकी बैलेंस से जुडी जानकारी मिल जाएगी। 

FAQ

  1. VI balance and validity ऐसे चेक करें।

    अपने VI सिम कार्ड का Balance & Validity Check करने के लिए *199*2*2# USSD code को डायल करे।

  2. VI customer care number क्या है?

    Contact Number : +91-79 6671 4000, FAX : +91-79 2323 2251

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में vi ka balance kaise check kare इसके बारे में विस्तार से जाना हमने आपको तीन अलग अलग प्रोसेस बताये जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने वोडाफोन आईडिया (VI) सिम कार्ड का बैलेंस और सिम से जुडी अन्य जानकारिया ले सकते है।

यदि आपको बैलेंस चेक करे किन यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply