[ omicron ] new covid variant in south Africa name | Omicron variant symptoms

आज इस आर्टिकल में new covid variant के बारे में बात करने वाले है जो की south africa में पाया गया हैं। इसके साथ ही जानेंगे की इस new covid variant का नाम क्या है। और जानेंगे की यह किस प्रकार पहले वाले covid variant से अलग है। इसी नए covid variant को ध्यान में रखते हुए सभी अलग अलग देशो ने अपनी रणनीति बनाना चालू कर दिया है तो आइये इसी के बारे में विस्तार से जानते है।

New Covid Variant In South Africa Name क्या है?

New Covid Variant In South Africa Name

साउथ अफ्रीका में पाए गए इस new covid variant का नाम omicron ( B.1.1.529) रखा गया जोकि अभी investigation में है। वही साउथ अफ्रीका के साइंटिस्ट ने बताया की इस नए omicron के बहुत सारे mutation पाए गए है।और यह भी बताया गया की पिछले जितने भी variant पाए गए उनमे से ये वाला काफी अलग है।

NICD (The National Institute For Communicable Diseases) of South Africa ने बताया की अब तक इसके 22 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किये गए है। और यह बहुत तेजी से फैल सकता है। इसीलिए इसे high transmissibility की श्रणी में रखा गया। क्योकि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है।

और इसके साथ ही इसका spike protein अन्य variant की तुलना में काफी अलग है। जोकि बहुत ही आसानी से हमारे शरीर के साथ चिपक सकता है।

omicron variant symptoms

यहां पर हम सामन्य covid symptoms की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार हो सकते है। इस पर रिसर्च चल रही है और पूरी तरह से omicron variant symptoms के बारे में पता नहीं चला है।

सबसे आम लक्षण:

  • बुखार
  • खांसी
  • थकान
  • स्वाद या गंध की हानि

कम आम लक्षण:

  • गले में खराश
  • सर दर्द
  • दर्द एवं पीड़ा
  • दस्त
  • त्वचा पर दाने, या उंगलियों या पैर की उंगलियों का मलिनकिरणलाल
  • या चिड़चिड़ी आँखें (irritated eyes)

गंभीर लक्षण:

  • difficulty breathing or shortness of breath
  • loss of speech or mobility, or confusion

इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप https://www.who.int/ परvisit जरूर करे।

FAQ related to new covid variant in south africa

  1. New covid variant in south africa name क्या है?

    साउथ अफ्रीका में पाए गए इस new covid variant का नाम omicron (B.1.1.529) रखा गया

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में New Covid Variant In South Africa Name के बारे में जाना। और हमने आपको इसका नाम बताने के साथ साथ कुछ अन्य जानकारी भी आपके साथ शेयर की है जोकि इसी new covid variant से जुडी हुई है।

note> For informational purposes only. Consult your local medical authority for advice.

यह भी पढ़े :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *