हिंदी टाइपिंग कैसे करें? [ Mobile और Laptop में ], Hindi Me Typing सीखे।
यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इसका मतलब आपको mobile me Hindi typing Kaise Kare इसके बारे में जानना होगा . तो दोस्तों आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने वाले है जिसकी मदद आप अपने फ़ोन में आसानी से hindi me typing कर पाएंगे वैसे तो किसी भी तरह के की-बोर्ड के साथ हिंदी भाषा का विकल्प होता है लेकिन इस की-बोर्ड से आप सही तरीके से hindi me typing नहीं कर पाएंगे। लेकिन हम जो आज आपको keyboard se mobile me hindi typing kaise kare इसका तरीका जानकर आप बहुत ही आसानी से hindi me typing कर पाएंगे।
Table of Contents
कंप्यूटर और मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
मोबाइल और कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के 2 सबसे सरला और तेज तरीके जिसके मदद से आप बहुत जल्दी जल्दी हिंदी में लिखने का अपना काम पूरा कर पाएंगे। पहले वाले method में आपको इसका आपको कीबोर्ड और एक्सटेंशन दोनों मिल जायेंगे और दूसरे मवाले method में आप voice टाइपिंग की मदद ले सकते है।
- Google Indic keyboard
- Voice typing
Google Indic Keyboard
इस की-बोर्ड को खास तौर पर भारतीय भाषाओं के लिए लिए बनाया गया है। इस कीबोर्ड की मदद से आप आसानी से अपनी लोकल लैंग्वेज को इंग्लिश में इंग्लिश को किसी भी लोकल लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं और साथ ही साथ काफी आसानी से hindi typing fast kaise kare वो आप इस की-बोर्ड की सहायता से कर सकते हैं। यह की-बोर्ड काफी सिंपल है लेकिन hindi typing keyboard मे यह सबसे बेहतरीन की-बोर्ड है तो जब भी आपको हिंदी में टाइपिंग करनी हो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप इस की-बोर्ड को इं स्टॉल कर सकते हो।
Voice Typing
यदि आपको hindi typing fast kaise kare इसके बारे में जानना है। तो यह hindi me typing करने का सबसे आसान और सबसे तेज तरीका है। क्योंकि इसमें आपको लिखना नहीं है सिर्फ बोलना है और जो भी आप बोलोगे वह अपने आप लिख दिया जाएगा। हिंदी में वॉइस टाइपिंग करने के लिए आपके कीबोर्ड में voice typing का ऑप्शन होना चाहिए
इसके लिए आप जी बोर्ड यानी कि गूगल कीबोर्ड की मदद ले सकते हो इसमें आपको सबसे पहले अपनी भाषा हिंदी का चयन करना है। और माइक के निशान पर क्लिक करके जो भी आप लिखना चाहते हो आपको बोलना शुरू कर देना वह अपने आप हिंदी में लिखा हुआ आपके सामने आ जाएगा।
English Keyboard Se Hindi Typing Kaise Kare
आप अपने फ़ोन के english keyboard se mobile me hindi typing करना चाहते है। तो आपको अपने इंग्लिश की-बोर्ड की setting में जाकर language वाले ऑप्शन पर क्लिक करके hindi भाषा का चयन करना है। इसके के अलावा आप की-बोर्ड की space key को long press कर के भी हिंदी भाषा का चयन कर सकते है।और hindi typing कर सकते है .
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
अगर आप लैपटॉप/Desktop का इस्तेमाल करते हो और आपको नहीं पता कि computer me hindi typing kaise kare तो आज हम आपको एक ऐसे chrome extension के बारे में बताने वाले है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Computer me hindi typing कर पाएंगे। इस chrome extension का नाम Google input tool है इसे आप chrome store से अपने ब्राउज़र पर add कर सकते हो ओर हिंदी भाषा का चयन कर के हिंदी में typing कर सकते हो
Jio के मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
यदि आप jio के फोन में hindi typing करना चाहते है। इसके लिए आपको। अपने जिओ फोन कि setting में जाना होगा। इसके बाद personalization में जाना है। और फिर input tool पर जाना है और हिंदी भाषा का चयन करना है। जब भी आप लिखेंगे तो आपको # key को दबाना है और हिंदी भाषा आने पर रुक जाना है और लिखना चालू कर देना है।
Jio Phone me hindi typing करने के स्टेप
- Settings → Personalization → Input tool → हिंदी भाषा
How to write Rashtriya in Hindi keyboard?
यदि आप जानना चाहते है की हिंदी कीबोर्ड पर राष्ट्रीय कैसे लिखते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए वीडियो के स्टेप फॉलो करेंगे तो आप आसानी से हिंदी कीबोर्ड में राष्ट्रीय लिख पाएंगे।
इसके लिए सबसे पहले आप र का बटन दबाए फिर आ – रा
इसी प्रकार
र +आ +ष +ष् + ट्र + ी + य = राष्ट्रीय
FAQ Related to Hindi typing kase kare
हिंदी टाइपिंग के लिए Google Indic Keyboard सबसे अच्छा है
इसके लिए एक google input tool नाम से एक chrome extension आता है जिसकी मदद से आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे।
Voice Typing और गूगल इनपुट टूल की मदद से आप आसानी से फ़ास्ट हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग करने आपको फ़ोन की keyboard setting जाकर कीबोर्ड की लैंग्वेज को हिंदी करना इसके बाद आप जो भी हिंगलिश में लिखेंगे वो हिंदी में टाइप हो जायेगा
कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपके पास 2 तरीके है पहला आप अपने डेस्कटॉप के सेटिंग में कीबोर्ड सेटिंग में जाकर add language पर क्लिक करके हिंदी लैंग्वेज को ऐड कर लेना है। इससे आप अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे।
दूसरा तरीका chrome extension का है यदि आपको ब्राउज़र में हिंदी टाइपिंग करने की आवश्यकता पड़ती है आप chrome extension जिसका नाम Google Input Tools है। add करके आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकेंगे।
Conclusion
हमने इस आर्टिकल की मदद से Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी दी है दी है और इससे रिलेटेड सभी समस्याओं को हमने इस आर्टिकल में हल करने कोशिस की है। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ कर आपको hindi typing kase kare के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसमें हमने नॉर्मल हिंदी टाइपिंग साथ साथ कुछ अन्य डिवाइस में हिंदी टाइपिंग कैसे करे इसके बारे भी बताया है।
यदि आपके पास computer है तो computer me hindi typing kaise kare इसके बारे में भी हमने अच्छे से बताया है ताकि आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में हिंदी में टाइपिंग कर सको। आप jio फ़ोन user है तो jio के मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें इसके बारे में इस आर्टिकल में हमने step by step तरीके से बताया है।
यह भी पढ़े