दोस्तों हम सभी जानते है की आज का दौर सोशल मिडिया का है। ऐसे में सभी चाहते है की उनकी एक ऑनलाइन पहचान बने और लोग उन्हे जाने और उनकी फोटो गूगल पर कैसे आये तो आज हम इस आर्टिकल में आपको google par photo kaise dale इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
आपको गूगल पर फोटो डालने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है की गूगल क्या है । और किस प्रकार गूगल काम करता है। ताकि में आपको अच्छे से जानकारी दे सकू की google par photo kaise dale hindi में और आसान भाषा में जिसे पढ़ कर आप जल्दी से जल्दी अपना फोटो गूगल पर ला पाएंगे।
Table of Contents
Google क्या है ?
दोस्तों गूगल एक प्रकार का सर्च इंजन है जिसे आप ब्राउज़र के नाम से भी जानते है.एक ब्राउज़र/सर्च इंजन का काम सिर्फ इतना होता है की अलग अलग वेबसाइट ब्लॉग और social media जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Quora आदि से जानकारी जुटा कर आपने जो भी गूगल पर सर्च किया है उसके अनुसार परिणाम दिखने होते है। ताकि आपको सर्च करने के लिए अलग अलग जगह पर नहीं जाना पड़े और आपके सवाल से जुड़े सरे जवाब एक जगह और एक ही पेज में आपको मिल जाये।
अब गूगल के बारे में जानकर आपको थोड़ा-थोड़ा समझ में आने लग गया होगा की अन्य browser or google par photo kaise dale जाते है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की हम अपना फोटो गूगल पर कैसे डाले तो आगे हम आपको इसी बारे में बताने वाले है. ध्यान से पढ़े।
Google par photo kaise dale in hindi
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की गूगल एक सर्च इंजन है। यानि की आप सीधा गूगल पर फोटो नहीं डाल सकते जैसे आप facebook या अन्य सोशल मिडिया पर डालते है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है। जिससे आप अपना photo google par dal सकेंगे।
आपको में वो चुनिंदा और सही तरीके बताऊंगा क्योकि में मेरा नाम जब भी गूगल में सर्च करता हु तो मेरा फोटो सबसे पहले आता है . इसीलिए में आपको अच्छे से बता पाउँगा की मैंने गूगल पर फोटो कैसे डाले है।
- Quora
- Personal blog/website
Quora से google par photo Kaise dale
आप quora की मदद से भी अपना फोटो गूगल पर ला सकते है। यानि की जब भी आप गूगल पर अपना नाम सर्च करोगे तो quora पर जो आपने फोटो डाला है वो गूगल के image सेक्शन में दिखने लगेगा .
इसके लिए आपको quora पर अकाउंट बनाना पड़ेगा . इसका अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जिसे आप quora.com पर जा कर आसानी से बना सकते हो.इसका अकाउंट और profile photo और अन्य जानकारिया भरने के बाद सबसे जरुरी यह है की privacy setting में जाकर Allow search engines to index your name के सामने वाले बटन को ऑन कर देना है. जिससे आपका google par photo और नाम दोनों आने लग जायेंगे।
Linkedin से google par photo kaise dale in hindi
ये भी बहुत एक अच्छा तरीका है गूगल फोटो डालने का क्योकि linkedin पर डाली गई फोटो गूगल पर बहुत जल्दी दिखाई देने लगती है। बेशर्त आपके आकउंट की प्राइवेसी पब्लिक होनी चाहिए। इसके लिए आप linkedin की वेबसाइट पर जाकर अपनी ईमेल id और फ़ोन नंबर से अकाउंट बनाए।
अब linkedin अकाउंट बन जाने के बाद आप इसकी प्रोफाइल फोटो लगाए। और रोजाना linkedin का उपयोग करते रहे। प्रोफाइल पूरी तरह से बन जाने के बाद आपको setting में जाना है और Linkedin से google par photo kaise dale जानने लिए बताये गए step को फॉलो करे।
Twitter से google par photo kaise dale
क्या आपको पता है की ट्विटर सबसे पॉपुलर short blogging प्लेटफार्म है। जिस पर आप बहुत ही कम शब्दों में आपकी बात कह सकते है. इसके अतरिक्त यदि आपके ट्विटर अकाउंट की प्राइवेसी पब्लिक है। आपके द्वारा किये गए पोस्ट और आपकी प्रोफाइल फोटो गूगल पर दिखाई देगी. इसके setting>privacy and safety>protect your tweets के बटन को off करना है और यदि off है तो कुछ नहीं करना है.
Facebook से गूगल पर फोटो कैसे डालें
आप के पास facebook का अकाउंट तो जरूर होगा . और रोजाना facebook इस्तेमाल भी करते होंगे और अपनी फोटो भी फेसबुक डालते होंगे तो क्या आपको पता है की आपके द्वारा फेसबुक पर डाली गई फोटो गूगल पर भी आ सकती है.इसके लिए आपको अपने अकाउंट और डाले गए पोस्ट की प्राइवेसी को पब्लिक कर के रखना है
इसके आलावा एक सबसे जरुरी setting जो गूगल पर फोटो लाने के लिए बहुत ही जरुरी है इसके लिए आपको settings >privacy settings >do you want search engines outside of facebook to link to your profile?>yes पर क्लिक करना है।
Personal blog/website से google par photo kaise dale
गूगल पर फोटो डालने के बहुत से तरीके है उन मे से एक तरीका यह है की आप अपना एक पर्सनल ब्लॉग या वेबसाइट बना कर उस में फोटो और अन्य जानकारिया डाल सकते है। और गूगल पर index होने के बाद आपके द्वारा ब्लॉग पर डाले गए फोटो गूगल पर सर्च रिजल्ट में आने लग जायेंगे।
अपना पर्सनल और फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बढ़िया blogger.com है जो की गूगल का ही ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है यहां पर आप बहुत ही आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है . अब आपको भी ब्लॉग बनाना है और गूगल पर फोटो लाना है तो step by step बताये गए steps को फॉलो करे।
Step 1 : गूगल पर blogger.com वेबसाइट खोले Create your blog पर क्लिक करे और अपनी ईमेल id से Sign in कर ले
Step 2 : अब आपको create blog पर क्लिक करना है और ब्लॉग का title लिखना है जो भी आप नाम रखना चाहते हो वो यहां पर लिख सकते हो।
Step 3 : ब्लॉग का नाम चुनने के बाद Choose a URL for your blog नाम का एक पेज खुलेगा .जिसमे आपको अपने ब्लॉग का address लिखना है जैसे example.blogspot.com यह example की जगह आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और save कर देना है. सेव करते ही ब्लॉग बन जायेगा .
Step 4 : यह स्टेप इसलिए जरुरी है क्योकि आपके द्वारा डाले गए फोटो या ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर लाने के लिए ब्लॉग को search console में submit करना होगा। तभी आपके द्वारा डाले गए फोटो और अन्य आर्टिकल गूगल पर आएंगे।
jio phone me google par photo kaise dale
हमने आपको शुरुआत में ही बताया की गूगल एक ब्राउज़र है। और इस पर सीधा फोटो डालने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन हमने जो आपको गूगल पर फोटो लेन के तरीके बताये है वो सभी तरीके jio phone के ऊपर भी लागू होते है। यानि की jio के फोन से फोटो डालने का तरीका भी वही है जो हमने ऊपर बताया है।
FAQ Related to गूगल पर फोटो कैसे डालें
अपनी जानकारी गूगल पर कैसे डालें ?
गूगल पर फोटो या अन्य जानकारी डालने का कोई सीधा तरीका नहीं है। क्योकि गूगल एक सर्च इंजन है और यह दूसरी वेबसाइट और सोशल मीडिया के कंटेंट को index करता है और फिर इसे गूगल पर दिखता है। आप अपनी जानकारी गूगल पर डालने के लिए हमने जो तरीके बताये है उनकी मदद से आप गूगल पर अपनी फोटो और अन्य जानकारी डाल पाएंगे।
निष्कर्ष
मित्रो इस आर्टिकल में आपने बहुत ही विस्तार से जाना की google par photo kaise dale और जरूर ही इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपने सवालो के जवाब आसानी से ली गए होंगे। इस ऑनलाइन के ज़माने में हर कोई apna photo google par photo kaise dale के बारे में जानना चाहते है. और इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है उम्मीद है. आपको यह पसंद आया होगा