मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए 2022 (Earn Money Without Investment) Meesho Resell Work From Home, Meesho Work From Home Reviews
जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के क्षेत्र में विकास हो रहा है उसी तरह से ऑनलाइन पैसे कमाने के भी नए-नए तरीके इजाद हो रहे हैं उसी में से meesho app se paise kaise kamaye इसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं जिससे आप 100% ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।
आज हम आपको meesho से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में तो पूरी जानकारी देंगे लेकिन साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि meesho क्या है और किस प्रकार से है यह काम करता है और किस प्रकार से लोग इस ऐप की मदद से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाते हैं तो आइए जानते हैं
हम आपको इस आर्टिकल में मीशो से पैसे कमाने के बारे में जानकारी दे पा रहे है ,क्योकि हमने स्वयं मीशो ऐप से पैसे कमाए है। हमने इस ऐप से लगभग 15,558/- रूपये कमाए है। हमारे द्वारा मीशो ऐप से की गई earning की रिपोर्ट आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Meesho App Earning By Vishnu Acharya
Table of Contents
मीशो क्या है?
मीशो से पैसा कमाने के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि मीशो ऐप क्या है तो चलिए जानते हैं meesho aap एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ एक री- सेलिंग प्लेटफार्म भी है यानी कि इस ऐप की मदद से आप यहां पर उपलब्ध प्रोडक्ट को अपने हिसाब से मार्जिन सेट करके दूसरों को बेच सकते हो।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए की मीशो पर ₹350 कि कोई ड्रेस है और इस ड्रेस को आप रीसेल करना चाहते हो, तो अब आपने डेड सो रुपए अपना मार्जिन सेट करके ड्रेस को ₹500 में किसी अन्य व्यक्ति को बेचा तो ऐसे में प्रोडक्ट डीलर होने के 7 दिन बाद जो ₹150 का मार्जिन था वह आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
री-सेलिंग क्या है?
इसके बारे में जानना इसलिए जरूरी है, क्योंकि यहां पर हम बात कर रहे हैं कि मीशो से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, और meesho एक reselling प्लेटफार्म है इसकी मदद से आप पैसे कमाते हैं तो री सेलिंग का सीधा सा मतलब यह है कि आप किसी के सामान को अपने हिसाब से मार्जिन सेट करके किसी थर्ड पार्टी को बेचते हैं जिसमें सामान बिकने के बाद जो मार्जिन होता हैं वह आपको मिल जाता है इसे ही री- सेलिंग कहते हैं।
मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
Meesho से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका मीशो पर अकाउंट बना हुआ होना चाहिए, और बैंक अकाउंट भी लिंक होना चाहिए ताकि पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ सके।
इसके अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि मीशो के प्रोडक्ट को कहां पर शेयर करें पोस्ट किस प्रकार से लिस्टिंग करें। हम आपको बताएंगे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
STEP: 1 मीशो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Meesho के ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
STEP: 2 अब ऐप को ओपन करे और मोबाइल नंबर एंटर करके OTP की मदद से लॉगिन करे।
STEP: 3 इसके बाद आपको Account वाले ऑप्शन में जाकर My Bank Details पर क्लिक करने के बाद अपने बैंक अकाउंट से जुडी डिटेल्स एंटर करें
- Account Holder Name
- Account Number
- IFSC Code
इन तीन स्टेप्स को फॉलो करके आप Meesho पर बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते है। मीशो का अकाउंट बनाने के बाद आप को आगे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है जिसमे हम आपको बताएंगे की आप मीशो से पैसे कैसे कमा सकते है।
मीशो से पैसे कैसे कमाए?
अभी तक आपने जाना की मीशो क्या है?, री-सेलिंग क्या है?, मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं? अब आगे हम आपको स्टेप by स्टेप बताएंगे की meesho से पैसे कमाने के लिए क्या करे और meesho के प्रोडक्ट को दूसरो को कैसे बेचें ।
और साथ ही साथ जानेंगे की किस प्रकार से मीशो के प्रोडक्ट का मार्जिन सेट करते है। और प्रोडक्ट को किस प्रकार Facebook Marketplace पर लिस्ट करे।
STEP: 1 अब सबसे पहले उस प्रोडक्ट का चयन करे जिसे आप बेचना चाहते है। तो अब प्रोडक्ट को कहा बेचे इसके बहुत सारे तरीके है जैसे –
- Facebook Marketplace
- Facebook Business Group
- WhatsApp Group
- Shopping For Relative
- WhatsApp Business
- WhatsApp Story
- Facebook Ads
- Instagram Ads
- Website
- Telegram
- YouTube Video
- Other Marketplace List
STEP: 2 अब आपको मीशो में से उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है जिसे आप री – सेलिंग के लिए शेयर करना चाहते है। तो इसके लिए शेयर के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको बहुत सारे सोशल मीडिया के विकल्प के साथ Download Photos भी मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद प्रोडक्ट के फोटो आपकी फ़ोन गैलरी में डाउनलोड हो जायेंगे।
मीशो के सामान को कैसे बेचकर पैसे कमाए ?
मीशो के सामान को आप फेसबुक और व्हाट्सप्प पर बेच कर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है। क्योंकि फेसबुक पर 239.65 million फेसबुक यूजर है। और यदि आप Facebook Marketplace पर मीशो के प्रोडक्ट को लिस्ट करते हो तो आपको यहा से आर्डर जरूर आएंगे।
तो चलिए अब जानते है की फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट्स को कैसे लिस्ट करते है।
STEP: 1 सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट बनाना है और यदि बना हुआ है तो लॉगिन करके अपनी फेसबुक ID खोलना है।
STEP: 2 फेसबुक ऐप में फेसबुक खोलने पर आपको Marketplace का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है जैसा की नीचे फोटो में बताया गया है और अगर यदि आपको Marketplace का विकल्प नहीं मिले तो 𝄘 मेनू पर क्लिक करें वह आपको मार्केटप्लेस का विकल्प मिल जायेगा।
STEP: 3 अब Sell बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपको Create New Listing का विकल्प मिलेगा। इसमें आपको Items पर क्लिक करना है।
STEP: 4 अब आपको New Listing का विकल्प मिलेगा यही पर आपको प्रोडक्ट का फोटो अपलोड करना है और प्रोडक्ट के बारे में अन्य जानकारिया भरनी है। आप भी इसी प्रकार से लिस्टिंग कर सकते है जैसा की हमने नीचे फोटो में बताया है।
FAQ
मीशो एप कैसे काम करता है?
Meesho App एक प्रोडक्ट रि-सेलिंग ऐप के साथ साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म भी है। यहा से आप दुसरो को सामान बेच करके प्रत्येक सामान पर मार्जिन कमा सकते है। इसके लिए आपको एक मीशो पर अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना है।
मीशो से मैं कितना कमा सकता हूं?
मीशो से आप जितना चाहो उतना कमा सकते हो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कितना समय देते है और किस प्रकार से Meesho के प्रोडक्ट को ज्यादा मार्जिन पर बेचते है। मैने मीशो से 15,000/- कमाए यही। लेकिन आप पूरी मेहनत से काम करेंगे तो 25000/- से 30,000/- रुपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है।
मीशो एप का मालिक कौन है?
विदिति आत्रेय मीशो ऐप के मालिक है। (Vidit Aatrey – Founder and CEO)
मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें?
मीशो ऐप से शॉपिंग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Meesho App को इनस्टॉल करना है। और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके मीशो से कोई भी सामान आर्डर कर सकते है।
Select Product > Buy Now >Typer Address > Choose Payment Method > Click on Order / Continue
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में meesho se paise kaise kamaye इसके बारे में विस्तार से बताया ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सके क्योकि मीशो पर बहुत सारे लोग बिना एक भी रुपया इन्वेस्ट किया हजारो रुपए कमा रहे है और साथ ही मीशो पर आपको स्पेशल डिस्काउंट भी मिलता है। जिसके कारण यहा पर मिलने वाला सामान सस्ता होता है।
इसी के कारण री- सेलर अधिक से अधिक सामान बेचकर ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमाते है।
sir ye maine bhut bar kya but mere pas to koin pesa nhi aaya
आप किसी एक प्रोडक्ट का चयन करें और उन लोगो को प्रोडक्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे जिनको इस प्रोडक्ट की जरूरत है, तब आपके पास जरूर आर्डर आएंगे।