आज की तारीख में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है

  • Post author:
  • Post last modified:February 8, 2023

अभी के समय में जिनके पास स्मार्टफोन है । लगभग वह सभी लोग किसी ना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं जैसे-इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, koo, आदि । और इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हर रोज लाखो लोग एक दूसरे से बातचीत करते है, और साथ ही अपने विचार भी दूसरो के साथ साझा करते है।

तो ऐसे में एक सवाल सबके मन में आता है कि सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं और हर कोई इसके बारे में जानना चाहेगा कि instagram par sabse jyada followers kiske hai तो इन्हीं सब के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Table of Contents

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है?

इस आर्टिकल में हम आपको instagram, twitter और facebook पर सबसे ज्यादा Followers किसके है इससे जुड़ा लेटेस्ट और अपडेटेड डाटा आपके साथ शेयर करने वाले है। इस जानकारी को हम प्रत्येक दिन अपडेट करेंगे क्योकि सोशल मीडिया पर followers काम ज्यादा होते रहते है। तो आइये जानते है की किसके कितने फॉलोवर्स है। और कौन कितना फेमस है।

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

पूरी दुनिया में जहां पर भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया जाता है तो इस हिसाब से हम यदि बात करें की world mein Instagram per sabse jyada follower kiske Hai तो इस लिस्ट के अंदर बहुत सारे लोग शामिल है जिसमें कुछ खिलाड़ी हैं तो कुछ एक्ट्रेस एक्टर या फिर वह अपने किसी काम को लेकर मशहूर है दुनिया में तो हम ऐसे लोगों के लिए आपको बताने जा रहे हैं जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फ्लावर्स है।

इंस्टाग्राम यूजरफॉलोवर्स की संख्या मिलियन में
Instagram522
cristiano458
kyliejenner351
leomessi341
selenagomez330
therock323
kimkardashian319
arianagrande318
beyonce264
khloekardashian255

भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

 इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा जहां पर यूज किया जाता है उनमें से एक भारत भी हैं वह भारत के अंदर बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर है। तो ऐसे में आपके मन में एक प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है। 

इंस्टाग्राम यूजरफॉलोवर्स की संख्या मिलियन में
Virat Kohli203
Priyanka Chopra79.7
Shraddha Kapoor73.2
Neha Kakkar70.3
Narendra Modi68
Deepika Padukone67.5
Alia Bhatt66.6
Katrina Kaif65.3
Akshay Kumar62.5
Jacqueline Fernandez61.7

एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

अब हम यदि सभी एशियन कंट्री की तुलना करते हुए आपको बताएं कि पूरे एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किस व्यक्ति हैं किस महिला के हैं तो इसमें से एक बहुत ही बड़ी लिस्ट निकल कर सामने आती है जिनमें से सबसे अधिक फल और वाले 20 लोगों कुछ इस प्रकार है।

इंस्टाग्राम यूजरफॉलोवर्स की संख्या मिलियन में
Virat Kohli203
Priyanka Chopra Jonas79.7
Lisa Manoban79.1
Shraddha Kapoor73.2
Neha Kakkar70.3
Narendra Modi68
Jennie Kim67.6
Deepika Padukone67.6
Katrina Kaif65.3
BTS65.4

Twitter par sabse jyada followers Kiske hai

ट्विटर दुनिया का सबसे प्रचलित शार्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है ,Twitter पर आपको सभी महान हस्तियों के आकउंट के साथ-साथ सभी सरकारी विभाग और उनसे जुड़े सभी अधिकारियो के अकाउंट भी देखने को मिलेंगे। ट्विटर के माध्यम से आपको सबसे जल्दी देश दुनिया की जानकारिया मिलती है। यदि हम बात करें की twitter par sabse jyada followers kiske hai तो इसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

Twitter Userफ़ॉलोअर्स की संख्या (मिलियन में)
@barackobama131.67
@justinbieber114.36
@katyperry108.9
@rihanna106.15
@Cristiano99.12
@taylorswift1390.37
@ladygaga84.56
@Elonmusk82.48
@narendramodi78.03
@theellenshow77.6

India me twitter par sabse jyada followers kiske hai

भारत में भी ट्विटर काफी प्रचलित है,लगभग सभी सेलेब्रिटी खिलाडी और भारत सरकार के सभी डिपार्टमेंट के ट्विटर हैंडल पर आपको सभी न्यूज़ मिलती रहती है, लेकिन क्या आपको पता है की भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स किसके है। तो इसके लिए हम आपको टॉप 10 उन भारतीयों की लिस्ट बताने वाले है जिनके twitter पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स है।

Twitter Userफ़ॉलोअर्स की संख्या (मिलियन में )
Narendra Modi79.5
Akshay Kumar48.8
PMO India48.7
Virat Kohli48.4
Amitabh Bachchan47.5
Salman Khan44.1
Shah Rukh Khan42.5
Sachin Tendulkar37.4
Hrithik Roshan31.7
Deepika Padukone27.5

Facebook par sabse jyada followers kiske hai

फेसबुक उन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शामिल है जो दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है। और फेसबुक पर दिन प्रतिदिन यूजर की संख्या बढाती जा रही है। जिसके चलते सेलिब्रिटीज के फेसबुक पर भी खूब फ़ॉलोअर्स बढ़ रहे है। तो हम आपको बताने वाले है की फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके है। इसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

FAQ

  1. भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

    भारत में Instagram पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी विराट कोहली के है जोकि लगभग 203m मिलियन है, वही अगर Twitter की बात करे तो भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स भारत के प्रधानमंत्री श्री मान नरेंद्र मोदी जी के है जोकि लगभग 79.5m (मिलियन) है।

  2. ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?

    यदि हम पूरी दुनिया की बात करें तो दुनिया में Twitter पर सबसे ज्यादा Followers बराक ओबामा के है जोकि 131.67 मिलियन है, और भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स नरेंद्र मोदी है जो की 79.5 मिलियन है।

  3. इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस कौन है?

    यदि हम यहाँ पर फॉलोवर्स के आधार पर बताए तो इंस्टाग्राम पर सबसे फ़ॉलोअर्स @instagram पर है इसके बाद दूसरे स्थान पर पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (@cristiano) जिनके फॉलोवर्स 458M है।

  4. फेसबुक पर सबसे फेमस कौन है?

    फ़ॉलोअर्स के आधार पर ट्विटर पर सबसे ज्यादा फेमस क्रिस्टिआनो रोनाल्डो है इनके फेसबुक पर 151M Followers है।

  5. इंडिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर किसका है?

    अभी के समय में इंडिया में विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स है 203M

  6. world me instagram par sabse jyada followers kiske hai ?

    वर्ल्ड में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फ़ॉलर्स स्वयं इंस्टाग्राम के पेज @instagram पर है जिस पर लगभग 522M(million) और दूसरे नंबर पर (@cristiano) जिनके फॉलोवर्स 458M है

  7. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय क्या है?

    instagram par post karne ka sahi time kya hai

    इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय पता लगाने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को individual से Professional अकाउंट में स्विच करना पड़ेगा। और

    फिर कुछ समय तक पोस्ट उपलोड करनी है और फिर Insights के बटन पर क्लिक करके Total Followers पर क्लिक करना है और लास्ट में आपको Most Active Times का सेक्शन मिलेगा इसमें आपको hours पर क्लीक करना है।

    यहां पर आप देख पाएंगे की किस समय आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा एक्टिव लोग रहते है। उसी समय के हिसाब से आपको Instagram पर पोस्ट करना चाहिए।

  8. फोन में इंस्टाग्राम कैसे चालू करें?

    फ़ोन में इंस्टाग्राम चलाने के लिए आपको प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम का मोबाइल ऐप इनस्टॉल करना है। इसके बाद आप अपनी Instagram Id बनाकर के इंस्टाग्राम फोन के अंदर चला सकते है।

  9. फोटो अपलोड करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

    इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास 10k से ज्यादा फॉलोवर्स होने चाहिए क्योकि जितने ज्यादा आपके फॉलोवर्स होंगे उतनी ही अधिक आपको sponsored post मिलेंगी। और साथ ही Instagram Content Monetization के तहत 10k से अधिक followers होने के बाद आप अपने अकाउंट को Monetize कर सकते हो।

    इसके अतिरिक्त आप affiliate marketing करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। वो कम फ़ॉलोअर्स के साथ।

  10. क्या फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है?

    जी बिलकुल, आप फेसबुक से भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप Facebook Monetisation Tool की मदद से अपने कंटेंट को monetize करके पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में आपने instagram par sabse jyada followers kiske hai इसके बारे में विस्तार से जाना है और हमने भी इस जानकारी में लगभग सभी टॉपिक को बहुत ही अच्छी तरीके से समझाने का प्रयास किया। मुख्य द्वार पर हमने इस आर्टिकल में Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai, Twitter पर सबसे अधिक फ़ॉलोअर्स किसके है और साथ ही Facebook per sabse jyada follower kiske Hain इन सभी मुख्य सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply