लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें 2023 ( Ladli Laxmi Yojana Certificate Download )

  • Post author:
  • Post last modified:May 7, 2023

मध्य प्रदेश के अंदर लड़कियों के जन्म के प्रति लोगों में एक सकारात्मक सोच लाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी और यदि आपने भी इस योजना में आवेदन किया है और आप जानना चाहते हैं कि ladli laxmi yojana certificate download कैसे करें क्योंकि इस योजना के तहत ₹1,18,000 का आस्वाशन सर्टिफिकेट दिया जाता है।

तो इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्ण तरीके से बताएंगे कि आप किस प्रकार से लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट ऑनलाइन अपने फोन से डाउनलोड कर सकते हैं सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यदि आप हमारे बताए गए इस तरीके को फॉलो करेंगे तो आइए जानते हैं।

ladli laxmi yojana certificate download
योजना का नामलाड़ली लक्ष्मी योजना
आर्टिकल का उद्देश्यCertificate Download
राज्यमध्यप्रदेश
फाइल फॉर्मेटPDF
माध्यमOnline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ladlilaxmi.mp.gov.in/

Ladli laxmi yojana certificate download

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मध्यप्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल विवाह को रोकने की दृष्टि से इस योजना को शुरू किया गया इसके तहत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 वीं के बाद कोई 2 साल से अधिक का व्यवसायिक पाठ्यक्रम करने से लेकर 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद बालिका की शादी के लिए  सरकार किस्तों के रूप में ₹1,18000 इस योजना के तहत है देती हैं।

तो ऐसे में यदि आप इस योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं जिसके अंदर बालिका का नाम जन्म तारीख माता पिता का नाम और एड्रेस सभी लिखा हुआ होगा और साथ में यह भी बताया जाएगा कि कौन सी कक्षा में और कब कभी कितने रुपए की किस्ते बालिका के नाम पर बैंक अकाउंट के अंदर आएगी इसका पूरा वर्णन होगा।

तो इसके लिए आपको ladli laxmi yojana certificate download डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

STEP 1: सबसे पहले आपको लाडली लक्ष्मी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना है इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से आपकी कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमें से आपको थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल करना है उसके बाद प्रमाण पत्र के नीचे दिए गए बटन क्लिक करें के ऊपर क्लिक करना है जैसा कि नीचे दिखाया गया है।

ladli laxmi yojana certificate download

STEP 2: जैसे ही प्रमाण पत्र के बटन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको योजना का पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी एंटर करनी है और उसके बाद कैप्चा कोड भरकर के नीचे दिए गए देखें के बटन पर क्लिक करना है।

ladli laxmi yojana certificate download pdf

STEP 3: अब इसके बाद आपकी मोबाइल/कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन की पूरी जानकारी आ जाएगी जिसके अंदर आवेदन क्रमांक के साथ सभी डिटेल्स लिखी हुई होगी और अंत में दाईं तरफ प्रमाण-पत्र देखें नाम का एक बटन बना हुआ होगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

ladli laxmi yojana 2.0 certificate download

STEP 4: फिर से इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें एक pdf होगा आज इसमें आपका लाडली लक्ष्मी योजना आश्वासन प्रमाण पत्र दिया हुआ होगा। जिसके अंदर बहुत सारी जानकारी दी हुई होगी तो इस प्रमाण पत्र को आप साइड में दिए गए डाउनलोड के आईकन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

ladli laxmi yojana certificate download pdf online

Video:ladli laxmi yojana certificate download

FAQ

Q.1 लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र कैसे निकाले?

Ans: यदि आपने लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन किया है और आप ladli laxmi yojana certificate download करना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
1. https://ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाए
2. इसके बाद प्रमाण-पत्र के नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
3. अब अपना समग्र ID /पंजीयन क्रमांक एंटर करें।
4. इसके बाद प्रमाण -पत्र देखें के बटन पर क्लिक करें।
5. फिर आपके प्रमाण पत्र की PDF खुलेंगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Q.2 लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Ans: Ladli Laxmi Yojana का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने सबसे पहले आपको ऑफिसियल पोर्टल https://ladlilaxmi.mp.gov.in को ओपन करना है और प्रमाण-पत्र वाले बटन पर क्लिक करके LLY 2.0 के रजिस्ट्रेशन नंबर या अपनी Samagra ID एंटर करके आप अपना Certificate डाउनलोड कर सकते है।

Q.3 लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र कैसे देखें?

Ans: जब आप लाड़ली लक्ष्मी योजना के आधिकारिक पोर्टल में प्रमाण पत्र वाले सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करेंगे और आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी दिखेगी तो आपक प्रमाण -पत्र देखें के बटन पर क्लिक करके लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र देख सकते है।

Q.4 लाड़ली लक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

Ans: https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx

निष्कर्ष 

मध्य प्रदेश के वह सभी माता-पिता जिन्होंने अपनी बालिका का रजिस्ट्रेशन लाडली लक्ष्मी योजना के अंदर किया है और जो ladli laxmi yojana certificate download करना चाहते थे उनके लिए यह आर्टिकल लिखा गया है ताकि सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना आए और आप आसानी से हर लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकें।

आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके की लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट किस प्रकार से डाउनलोड करना है।

यह भी पढ़ें:- लाड़ली बहना योजना पावती Certificate डाउनलोड करें। (Ladli Bahna Yojana Certificate Download)

LLY 2.0 certificate यहाँ क्लिक करें
official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply