Top 10 Free Web Hosting | सबसे अच्छी फ्री Web Hosting Sites
बीते कुछ वर्षो में इंटरनेट ने दुनिया को बहुत तेज़ी से बदल दिया है, बिना इंटरनेट के जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल हो गया है | सुबह की चाय के दूध से लेकर रात के खाने की थाली की सभी चीजे,कपडे ,किताबे ,रोजमर्रा की चीजे, मूवी टिकेट, फ्लाइट टिकेट, जो भी हम सोच सकते है सब कुछ इंटरनेट पर मिल जाता है |
इन सभी सुविधाँओ का उपयोग करने के लिए हमे अलग-अलग website पर अपना account बनाना पड़ता है, और हमारा data कही ना कही स्टोर होता है, या उस website का database जहाँ स्टोर होता है उसे web hosting कहते है|
वैसे तो हमने बहुत ही popular web hosting company के नाम सुने है, लेकिन आज हम उन कंपनियों के बारे मै बात करेंगे जो free web hosting प्रदाता है, और आम लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय है| इन webhosting की लोकप्र्यता के पीछे उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाए है |
Table of Contents
वेब होस्टिंग क्या है ?
आइये web hosting को बहुत ही सरल शब्दो में समझते है,
हमारे घर का एक पता होता है, जहाँ पर हमारे दोस्त-रिश्तेदार आते या उनकी चिट्टी और गिफ्ट्स आते है, यदि हम उनको सही पता नहीं बताते तो वो कही और ही पहुंच जाता है, सही पते पर नही आ पाता है|

इसी तरह हमारी वेबसाइट का भी एक पता होता है, जहां पर website की सभी files/data store रहता है और उसी पते को इंटरनेट की भाषा मे Hosting कहते है, यहाँ भी घर के पते जैसा ही है यदि आपने सही पता नही डाला तो आप सही जगह नही पहुंचेंगे |
Top 10 Free Web Hosting
आपको वेब होस्टिंग क्या है उसके बारे में तो ऊपर पता ही चल गया होगा . अब नीचे टॉप 10 Free Web Hosting प्रदाता कंपनियों के बारे में जानते हैं.
1 . GoogieHost
GoogieHost भारत की एक मात्र web hosting कम्पनी है, जो ना की भारत मे बल्कि विश्व स्तर पर web hosting के क्षेत्र मे एक जाना माना नाम है दूसरे शब्दों मे कहे तो यह web hosting की दुनिया मे भारत की पहचान है|
Googiehost की शुरुआत 2012 मे हुई, इसकी शुरुआत के पीछे एक कहानी है, इस कंपनी के CEO बताते है 2012 के पहले उनका मन था इंटरनेट के क्षेत्र कुछ करने का लेकिन hosting price ज्यादा होने के नाते कितने आम लोगो का सपना hosting afford करने मे ही खत्म हो जाता था | तब Googiehost की नींव पड़ी और hosting ना ही कम दाम पर बल्कि Free मे भी आम लोगो को उपलब्ध करवाया गया |
Googiehost Free Hosting plan and features की बात करे तो Free On-Page SEO, 24*7 customer support अंग्रेजी, हिंदी भाषाओँ मे, 100 GB SSD जैसी और भी अनेक features.
GoogieHost के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- Single Website
- Free SSL Certificate
- 100 GB Bandwidth
- Direct Admin Panel
- 2 Business Email
- 2 FTP Account
- Cloudflare Protection
- 99% Uptime
- No ads
2. InfinityFree
InfinityFree 10 सालों से Free Web Hosting प्रदाता रहे है, अपने ग्राहको को बेहतर सुविधा प्रदान करते है| InfinityFree से hosting लेने के लिए आपको Register Account पर Click करके Email Id, Password और Captcha को Fill करना होगा, verification के बाद आपको Hosting प्रदान कर दी जाएगी |
InfinityFree के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 5 GB Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- 400 MySQL Database
- Free SSL
- Free DNS Service
3. ByetHost
ByetHost को hosting के क्षेत्र मे 10 से अधिक वर्षो से काम कर रहे है, इनके इस अनुभव का लाभ इनके उपभोक्ता को एक अच्छी website को Run करने मे मिलता है| इनकी service की बात करे तो ये MySQL, PHP, FTP, Vistapanel के साथ-साथ और भी Features प्रदान करते है
ByetHost के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 1 GB Disk Space
- FTP Account
- Tech Support
- Free Community Access
- No Ads
4. FreeHostingNoAds
FreeHostingNoAds को देखे तो ये Life Time Free Hosting रूप मे एक अच्छा विकल्प| एकबार website Host करके आप के बाद पूरी तरह से होस्टिंग के plan expire और upgradation इन सभी चीजों से मुक्त हो जाएंगे |
FreeHostingNoAds के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 1 Domain
- 1 GB Disk Space
- 5GB Bandwidth
- PHP
- Perl
- MySQL
- 1 FTP Account
5. Wix
Wix मुख्य रूप से website बनाने का काम करते है और साथ ही साथ Free होस्टिंग प्रदाता भी है| Wix आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है इस पर आप बिना किसी भी तरह का शुल्क दिए अपनी वेबसाइट बनाने के साथ-साथ- होस्ट भी कर सकते है| जब भी आपको अपने प्लान को upgrade करना हो आप उसे upgrade कर सकते है |
Wix के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 500 MB Disk Space
- 500 MB Bandwidth
- Database proprietary
- CPanel
- 99% Uptime
- Plan Upgrade
- No Ads
6. 000WebHost
Free Webhosting मे 000WebHost भी एक अच्छा विकल्प है| इनकी सुविधाओं की बात करे तो ये cpanel hosting, phpmyAdmin, Password protected Directories, Free Website Builder, WordPress Auto Installer के साथ -साथ Multi Language Support प्रदान करते है |
000WebHost के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 1 Website
- 300 MB Disk Space
- Cloudflare
- 99% Uptime
- 1 FTP Account
- 1 Cron Job
- 1 MySQL Database
7. FreeWebHostingArea
FreeWebHostingArea 2005 से free hosting दे रहा है, ये अपने उपभोक्ता को एक बेहतर सुविधा प्रदान करता है | यदि आपकी website पर 1 महीने मे एक भी यूजर नही आता है तो भी आपकी website को Delete नही किया जाएगा | FreeWebHostingArea website builder भी है |
FreeWebHostingArea के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 1.5 GB Disk Space
- Unlimited bandwidth
- 1 MySQL Database
- WHA Panel/ Cpanel
- 99.8% Uptime
8. AwardSpace
AwardSpace 2004 से Free web hosting service provide कर रहे है| इनकी सबसे अच्छी बात ये है की अपने आपको time के साथ या ये कहना भी गलत नही होगा की User के अनुसार Plan मे परिवर्तन करते रहते है | फ्री plan मे ये अपने उपभोक्ता को spam protection, auto installer, ad-free service प्रदान करते है |
AwardSpacr के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 1 GB Disk Space
- 5 GB Bandwidth
- MySQL Database
- Cpanel
- 99% Uptime
9. Freehostia
Freehostia एक लम्बे समय से hosting provider रहा है| इनकी Free Hosting की बात करे तो इनका plan का नाम “Free Cloud Hosting Chocolate Plan” है| इस Plan के लिए इनकी Tagline बहुत ही रोचक है “Take a free bite of our web hosting serbice with the Chocolate plan”|
Freehostia के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 250 MB Disk Space
- 6GB bandwidth
- 3 email account
- 10 MB MySQL Storage
- Website Builder
- 99.9% Uptime
10. FreeHosting
FreeHostng WordPress Blog, Internet Forum, School/College Projects, Portfolio इस तरह के website के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है | ये LifeTime Hosting प्रदाता, आप अपनी आवश्कता के अनुसार अपने Server Configuration को बदल सकते है|
Freehosting के Free Plans में कुछ Feature निम्नलिखित हैं.
- 10 GB Storage
- Unlimited Bandwidth
- 1 E-mail Account
- 1 MySQL database
- Cpanel
- Auto Installer
Free Web Hosting चुनते समय ध्यान देने योग्य बाते
जब आप किसी फ्री होस्टिंग का चुनाव कर रहे हो तो उस समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान में रखना जरूरी होता है ।
- Free web hosting लेने से पहले सबसे ध्यान देनी वाली बात होती है की डिस्क स्पेस कितना मिल रहा है, क्यूकि एक वेबसाइट के लिए डिस्क स्पेस बहुत महत्वपूर्ण होता है।
- Free Hosting लेते समय ये भी ध्यान देना चाहिए की फ्री होस्टिंग के साथ आपको फ्री ssl मिल रहा है की नहीं।
- होस्टिंग लेने से पहले डाटा ट्रेफिक को मैनेज करने के लिए कितना स्पेस दिया जा रहा है यह सुनिश्चित कर लें ।
- फ्री होस्टिंग लेते समय ये भी देखना चाहिए की वो कंपनी फ्री होस्टिंग के साथ कोई एक्स्ट्रा चार्जेस तो नहीं ऐड कर रही है या फिर कोई अलग से term एंड condition तो नहीं है।
- किसी भी कंपनी से होस्टिंग लेने से पहले उसके बारे मैं अच्छे से रिव्यु देख ले उसके बाद ही होस्टिंग खरीदे
निष्कर्ष
Internet पर कई सारी वेब होस्टिंग कम्पनीज़ है, मैं आपको सुझाव दूँगा की आप यदि एक नए ब्लॉगर है या फिर अभी website बनाना सीख रहे है तो आप फ़्री होस्टिंग लेके अपनी website या ब्लॉग की शुरुवात कर सकते है।
याद रखिएगा, यदि आपकी कोई business की website है तो फ़्री होस्टिंग के साथ ना जाए क्यूँकि वंहा पर आपको आपकी ज़रूरत के resources नही मिल पाएँगे, इसलिए जब आपकी साइट ग्रो कर जाए तो आपको प्रीमीयम होस्टिंग पर मूव कर लेना चाहिए।