Kya Mobile Ke Pehle Slot Mein Jio Sim Card Better Performance Deta Hai

  • Post author:
  • Post last modified:April 19, 2022

क्या आपने कभी सोचा है की जितने भी नेटवर्क प्रोवाइडर है। जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो वह सभी अपने सिम कार्ड को सिम ट्रे के पहले स्लॉट के अंदर रखने के लिए क्यों कहते हैं ? kya mobile ke pehle slot mein jio sim card better performance deta hai क्या यह बात पूरी तरह से सच है

तो आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको प्रैक्टिकली टेस्ट करके बताने वाले हैं कि क्या सही में सिम कार्ड को पहले स्लॉट के अंदर डाल ने से आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है। या सिर्फ पहले स्लॉट में रखने के लिए यूं ही कहा जाता है आइए जानते हैं।

kya mobile ke pehle slot mein jio sim card better performance deta hai

इस बात का पता लगाने के लिए कि क्या सही में मोबाइल के पहले स्लॉट में जियो सिम कार्ड बैटर परफॉर्मेंस देता है इसके लिए हमने Internet Speed Checker की मदद ली और पहले हमने सिम को पहले वाले स्लॉट के अंदर  रखा और इसकी स्पीड चेक की और फिर बाद में सिम ट्रे को निकालकर उसी सिम को हमने दूसरे स्लॉट के अंदर रखकर फिर से इंटरनेट स्पीड चेकर की मदद से स्पीड चेक किया तो हमें कुछ इस प्रकार नतीजे मिले।

Internet speed test for SIM 1

जब हमने जिओ की सिम को सिम ट्रे के पहले स्लॉट के अंदर रख कर इंटरनेट स्पीड चेक की दो हमें कुछ यह रिजल्ट्स मिले जिसमें स्पीड 3.82Mbps अपलोडिंग स्पीड 1.27Mbps देखने को मिली।

Internet speed test for SIM 2

वही जब हमने उसी जिओ की सिम को सिम ट्रे के दूसरे स्लॉट के अंदर डालकर फिर से इंटरनेट स्पीड चेक कर की मदद से स्पीड को चेक किया तो हमें कुछ इस प्रकार से रिजल्ट्स मिले जिसमें स्पीड 0.34Mbps अपलोडिंग स्पीड 5.51Mbps नोट की गई .

अब आपको हमारा यह internet speed check करने का एक्सपेरिमेंट देखकर आपको यह तो पता चल गया होगा कि नेटवर्क प्रोवाइडर यूं ही नहीं कहते हैं कि आप सिम कार्ड को अपने पहले वाले स्लॉट के अंदर डालकर चलाएंगे तो आपको बेहतर स्पीड देखने को मिलेगी और यह है सही भी है

क्योंकि हमारे द्वारा किए गए टेस्ट के अंदर यह पता चला कि जब सिम कार्ड पहले वाले प्लॉट के अंदर था तो हमें स्पीड ज्यादा देखने को मिली जबकि दूसरे स्लॉट के अंदर हमें इंटरनेट की स्पीड बहुत ही कम देखने को मिली है यानी कि अगर आप अपने फोन के अंदर ज्यादा इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो जिस सिम कार्ड को आप इंटरनेट चलाने के लिए यूज करते हैं उसे सिम ट्रै के पहले स्लॉट के अंदर डालकर चलाएं तो आपको ज्यादा स्पीड देखने को मिलेगी

जियो नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं

यदि आपके फ़ोन के अंदर इंटरनेट की स्पीड बहुत ही काम आ रही है। जिसके कारण किसी वेबसाइट या फिर इंटरनेट से चलने वाली ऐप को आप सही से नहीं चला पा रहे है। इसके साथ ही आपके फ़ोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिए हुए है। तो आप सबसे पहले चेक करे के आपकी सिम कोनसे वाले स्लॉट में लगी है।

यदि सिम दूसरे स्लॉट में लगी है तो आप इसे निकाल कर पहले वाले स्लॉट में लगाए। और इसके बाद फ़ोन को चालू करके सबसे पहले डाटा को ऑन करे। इतना करने के बाद आपकी इंटरनेट स्पीड पहले के मुकाबले कई गुना अधिक हो जाएगी। क्योकि mobile ke pehle slot mein jio sim card better performance deta hai आप इसे अपने फ़ोन में जरूर एक बार करके देखे।

जिओ फोन में डाटा स्पीड कैसे बढ़ाए ?

जैसा की हमको पता है जिओ के फीचर फ़ोन में हम एक सिम ही लगा सकते है। तो यहां पर सिम स्लॉट चेंज करने वाला तरीका काम नहीं करेगा। तो इसके लिए आप सबसे पहले एक बार फ़ोन को Flight mode में डालकर वापस चालू करे।

दूसरा तरीका यह है की जिओ फोन की सेटिंग को ओपन करके नेटवर्क सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद इसके बात आपको 4G LTE पर क्लिक करना है। इन दोनों तरीको को आप फॉलो करके देखे आपके Jio phone में डाटा स्पीड बढ़ जाएगी।

internet speed की समस्या से जुड़े प्रश्न और जवाब

  1. एयरटेल नेट स्पीड कैसे बढ़ाये?

    क्या आपके पास 2 SIM Card वाला फ़ोन है। और यदि आप Airtel की सिम से इंटरनेट चलाते है और इस SIM को आपने दूसरे सिम स्लॉट के अंदर लगा के रखा है तो आप इसे निकाल कर पहले वाले सिम स्लॉट में लगाए। और फिर नेट चलाये आपकी internet speed बढ़ जाएगी।

  2. जियो 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

    यदि आपकी Jio की SIM दूसरे सिम स्लॉट में लगी है आप इसे निकाल कर पहले वाले स्लॉट में डालकर चलाये आपके जिओ 4G की स्पीड बढ़ जाएगी।

  3. मोबाइल नेटवर्क कैसे बढ़ाये?

    जिस सिम का आप नेटवर्क बढ़ाना चाहते है उसे पहले सिम स्लॉट में डालकर आप इंटरनेट चलाए आपके बोबिले की नेटवर्क स्पीड बढ़ जाएगी।

  4. Kya Mobile Ke Pehle Slot Mein Jio Sim Card Better Performance Deta Hai ?

    हा , पहले स्लॉट में जिओ सिम कार्ड और दूसरे सभी सिम कार्ड अच्छी परफॉरमेंस देते है। यानि की पहले स्लॉट में ज्यादा इंटरनेट स्पीड आती है।

  5. जिओ फोन में एमबी कैसे बचाएं?

    क्या आप Jio Phone में डाटा की बचत करना चाहते है। तो इसके लिए हम आपको आज कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप अपने जिओ फ़ोन के डाटा की बचत कर पाएंगे।
    यदि आप फ़ोन नहीं चला रहे है तो डाटा को बंद करके रखे।
    Youtube पर डाटा saving mode में वीडियो देखे
    अन्य सभी ऐप को डाटा सेविंग मोड पर चलाए
    background data usage को ऑफ करके रखे

  6. कोनसा सिम स्लॉट सबसे फ़ास्ट है ?

    1st सिम स्लॉट सबसे फ़ास्ट है।

  7. Airtel की सिम की लिए कोनसा SIM Slot सबसे बेस्ट है ?

    एयरटेल या अन्य दूसरी किसी भी सिम के लिए पहला सिम स्लॉट सबसे अच्छा है।

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया कि kya mobile ke pehle slot mein jio sim card better performance deta hai जिसे हमने आपको एक एक्सपेरिमेंट के जरिए बहुत ही अच्छी तरीके से समझाने की कोशिश की और अंत में रिजल्ट क्या निकला की सही में सिम को पहले स्लॉट के अंदर डालने से आपको इंटरनेट स्पीड ज्यादा मिलेगी

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और आपको इस आर्टिकल से आपके प्रश्न का जवाब आपको मिल गया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply