LPG गैस eKYC कैसे करें | Bharat Gas eKYC, Indane Gas eKYC Step by Step तरीका

  • Post author:
  • Post last modified:December 26, 2023

LPG Gas eKYC: भारत सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ी अपडेट जारी की गई है जिसके तहत देश पर मैं जितने भी एलपीजी गैस कनेक्शन है उनको ईकेवाईसी करने का आदेश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत सभी घरेलू गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा तो इसी से संबंध आज हम इस आर्टिकल के अंदर आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कि आप किस प्रकार से एलजी केवाईसी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन कर सकते हैं।

Latest Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे की तुरंत 31 दिसंबर से पहले LPG गैस की KYC करवा ले नहीं तो आपकी सब्सिडी बंद हो जाएगी। और फिर भी केवाईसी नहीं करवाई तो आपका गैस कनेक्शन निष्क्रिय हो जायेगा और आप इसके बाद टंकी बुक नहीं करवा पाएंगे।

यदि आपके घर में भी गैस कनेक्शन है और आपने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाई है तो आपको जल्दी से जल्दी केवाईसी कंप्लीट करनी है अन्यथा आपका गैस कनेक्शन रद्द कर दिया जाएगा यह प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू करके दिसंबर के पूरे महीने तक चालू रहेगी इस समय अंतराल के तहत आप अपना ईकेवाईसी कर पाएंगे।

इस फोटो में lpg gas ekyc कैसे करें यह लिखा हुआ है ताकि कोई भी bharat gas ekyc, hp gas ekyc और Indane gas ekyc ऑनलाइन कर सके।

LPG ekyc कैसे करे

सभी के घरों में अलग-अलग कंपनियों के गैस कनेक्शन होते हैं तो ऐसे में इनका eKYC करने का प्रोसेस भी अलग-अलग तो आज हम आपको सभी अलग-अलग कंपनियों के लिए ई केवाईसी प्रोसेस को कैसे पूरा करें और इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इससे से संबंधित पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको यहां नीचे आर्टिकल में जाने को मिलेगी।

सामान्य तौर पर भारत के अंदर अधिकतर घरों में भारत के एसपीएस और इंडियन गैस के द्वारा रसोई गैस की टंकियां की सप्लाई होती है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप इन तीनों ही कंपनियों के ग्राहक हैं तो किस प्रकार से आपको आधार वेरिफिकेशन का पूरा प्रोसेस करना है।

  • Bharat Gas
  • HP Gas
  • Indane Gas

Bharat Gas ekyc कैसे करें।

 यदि आपके घर में भारत का कनेक्शन तो इसे में आपको अपनी गैस एजेंसी जाकर के वहां आप आप अपना बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन या अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के माध्यम से केवाईसी का प्रोसेस कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी कैसे एजेंसी से कांटेक्ट करके वहां पर जाना पड़ेगा लेकिन यदि आप ऑनलाइन घर बैठे ही आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से केवाईसी करना चाहते हैं। तो इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं।

STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से HelloBPCL एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है। और इसके बाद AadhaarFaceRd नाम से एक ओर से इंस्टॉल करना है।

STEP 2: अब आपको Hello BPCL नाम का जो ऐप आई स्टाल किया था उसे ओपन करना है। ऐप ओपन होने के बाद आपको Get Started के बटन पर क्लिक करना है। 

STEP 3: फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करने है। इसके बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर एंटर किए थे उस पर एक OTP आएगा। उसे यहां इंटर करना है। फिर नीचे दिए गए Create Account के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 5: अब लिखा हुआ आएगा की you have been successfully enrolled लिखा हुआ आएगा। और साथ ही आपको एक User Id भी मिलेगी।

STEP 6: आगे आपको mPIN सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें आपको सबसे पहले New पिन सेट करने है फिर Confirm pin लिखने के बाद अब Submit के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 7: फिर आपको ऐप में लॉगिन करने के लिए 4 अंको का पिन एंटर करना है।  ऐप खुलने के बाद कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जहां पर आपको आपकी गैस की टंकी का जो प्राइस होता है वह लिखा हुआ होगा उसके सामने एक तीर का निशान होगा उसे पर क्लिक करना है। 

STEP 8: अब एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको Complete eKYC लिखा हुआ मिलेगा। इस बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर इंटर करना है और वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद PROCEED के बटन पर क्लिक करना है फिर आपने जो शुरू में AadhaarFaceRd इंस्टॉल किया था वह ओपन होगा उसके बाद आपको उस व्यक्ति को कैमरे के सामने बिठाना है जिसकी ekyc करनी है। और जैसे ही face capture होगा तो आपकी kyc पूरी हो जायेगी।

HP Gas ekyc कैसे करें

अब यदि आपके घर में घरेलू गैस का कनेक्शन एचपी गैस से लिया गया है तो अब आईए जानते हैं कि इसका ई केवाईसी ऑनलाइन किस प्रकार से किया जाता है। और इसके लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी भारी सभी के बारे में जानते होंगे स्टेप बाय स्टेप तरीके को जानते हैं पूरा प्रोसेस क्या है।

STEP 1: सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर के सर्च करना है माय एलपीजी या फिर आप माय mylpg.in वेबसाइट पर डायरेक्ट भी जा सकते हैं वेबसाइट खोलने के बाद कुछ इस प्रकार से इंटरफेस दिखाई देगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

STEP 2: क्योंकि हम एचपी गैस के बारे में बात कर रहे हैं तो आपके यहां पर एचपी गैस के विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद कुछ इस प्रकार से एक नया पेज खुलेगा।

STEP 3: इसके बाद को आपको यहां पर लॉगिन करना है तो इसके लिए यदि आपके पास पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आप साइन इन कर सकते हैं और यदि आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है तो न्यू अकाउंट क्रिएट करके उसके बाद डैशबोर्ड नंबर लॉगिन करना है।

STEP 4: अब लोगों होने के बाद में आपको डैशबोर्ड की लेफ्ट साइड की तरफ में लास्ट में एक आधार और ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड से लास्ट के चार डिजिट दिखाई देंगे और उसके नीचे जेनरेट ओटीपी का बटन होगा उसके ऊपर क्लिक करना है और मोबाइल नंबर आपकी आधार कार्ड से जुड़े हुए होंगे उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे ओट में दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

लेकिन यदि आपका आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो वैसे में या तो आप सबसे पहले ई मित्र पर जा करके अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के अंदर जुड़वाएं या फिर आप मोबाइल नंबर नहीं जुड़वाना चाहते हैं तो केवाईसी करने के लिए आपको आपकी कैसे एजेंसी में जाना पड़ेगा और वहां पर आप बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की मदद से ई केवाईसी करवा सकते हैं।

Indane Gas ekyc कैसे करें।

यदि आपकी घरेलू गैस कनेक्शन इंडियन से लिया गया है तो ऐसे में आप इस कंपनी का केवाईसी किस प्रकार से ऑनलाइन कर सकते हैं इसकी जानकारी भी हम आपके यहां पर देंगे और इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप तरीके से समझाएंगे ताकि आपको कैसे एजेंसी ना जाना पड़े और आप अपने मोबाइल में घर पर ही केवाईसी कर पाएंगे।

STEP 1: तो इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर IndianOil One इंस्टॉल करना है और इसके साथ ही एक और एक जो की आधार फेस नाम से होगा इसे भी इंस्टॉल कर लेना है।

STEP : अब सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल वन का एक ओपन करना है इसके बाद आपको लोगों के बटन पर क्लिक करना है यदि आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आपको आईडी और पासवर्ड डाल करके लोगों करना है लेकिन यह जहां पर हमारा अकाउंट नहीं बना हुआ है तो हम यहां पर क्रिएट न्यू अकाउंट करेंगे।

STEP 3: नया अकाउंट बनाने के लिए यहां पर आपको आपका इंडियन गैस के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना है। ईमेल आईडी डालनी है और किसके नाम पर कैसे कनेक्शन है उसका फर्स्ट नाम और लास्ट नेम इंटर करना है। और नीचे दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को आपको यहां पर इंटर करना है और इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करना है पासवर्ड सेट करने के बाद आपको ok के बटन क्लिक करना है।

STEP 5: फिर इसके बाद आपको फिर से लोगों के बटन पर क्लिक करना है और यहां पर अब आपको आपका मोबाइल नंबर हो रहा आपने जो अभी-अभी जो पासवर्ड सेट किया था वह पासवर्ड एंटर करना है। और Login Now के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 6: लॉगिन होने के बाद में आपको 3 डॉट मेनू पर क्लिक करना है यहां पर आपके ऊपर की तरफ एलजी का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको 2 विकल्प मिलेंगे।

  • Domestic connection
  • Commercial connection

क्योंकि यहां पर हम घरेलू गैस कनेक्शन कई केवाईसी करना चाहती है तो इसके लिए हमें डोमेस्टिक कनेक्शन के ऊपर क्लिक करना है।

STEP 7: इसके बाद आपको आधार केवाईसी का विकल्प मिलेगा इसके ऊपर आपको क्लिक करना है। इसके बाद फेस स्किन का ऑप्शन खुल जाएगा तो यहां पर आपको सबसे पहले चेक बॉक्स पर क्लिक करके face scan के बटन पर क्लिक करना है। और जिसके नाम पर गैस कनेक्शन है उसका चेहरा स्कैन करना है और उसके बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

किस प्रकार से इंडेन गैस की केवाईसी सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी और आपको एजेंसी में भी नहीं जाना पड़ेगा घर बैठे ही आप यह काम कर लेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई है जानकारी मिल गई होगी जी एलजी भी केवाईसी किस प्रकार से करनी है इसके लिए हमने अलग-अलग मुख्य घरेलू गैस कनेक्शन सप्लायर कंपनियां के की किस प्रकार से घर बैठे ऑनलाइन ई केवाईसी करनी है इसका प्रोसेस इसके बाद उसके तरीके से आपको समझाने का पूरा प्रयास किया है।

ताकि कोई भी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस जानकारी की मदद से अपने मोबाइल फोन से ही एलपीजी गैस की ही केवाईसी कर पाएगा तो ऐसे में यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने अपना जरूर शेयर करें जिनके पास घरेलू गैस कनेक्शन है और वह अपना केवाईसी करवाना चाहते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply