यूट्यूब में Stats For Nerds क्या है? | Stats For Nerds Meaning in Youtube

  • Post author:
  • Post last modified:July 15, 2022

दोस्तों समय-समय पर यूट्यूब अपने मोबाइल ऐप में बहुत सारे अपडेट देता रहता है उसमें से एक नई अपडेट stats for nerds जो कुछ ही दिनों पहले यूट्यूब के एंड्राइड मोबाइल ऐप के अंदर देखने को मिला है।

तो ऐसे में सभी लोगों के मन में ख्याल आ रहा है कि आखिरकार stats for nerds youtube का यह फीचर क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें। तो आज हम आपको इस नए फीचर के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है तो आइये जानते है –

Stats for nerds youtube meaning

इस नए फीचर की मदद से आप जब भी किसी भी वीडियो को देखते हो तो उस वीडियो से संबंधित आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

stats for nerds meaning in youtube in hindi

Stats for nerds के फीचर को enable करने के बाद हम जो वीडियो देख रहे हैं उस वीडियो से संबंधित debug information वीडियो की स्क्रीन पर देखने को मिलती है जिसे आप कॉपी करके कहीं दूसरी जगह सेव कर सकते हो।

इस फीचर को मुख्य तौर पर इस लिए लॉन्च किया गया ताकि यूट्यूब ऐप में किसी भी वीडियो को चलने में कोई प्रॉब्लम आती है और हम यूट्यूब सपोर्ट से बात करते वो debug information मांगते है तो इस फीचर के आने के बाद हम बहुत ही आसानी से debug information शेयर कर सकते है।

Send YouTube debug information

stats for nerds youtube explained step by step 

यदि आप stats for nerds फीचर को अपने यूट्यूब ऐप के अंदर चलाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब को खोलना है और फिर नीचे बताया गया स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है।

Step 1 सबसे पहले यूट्यूब के ऐप को मोबाइल में खोलें इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

Step 2 प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3 इसके बाद जनरल के general settings पर क्लिक करना है।

Step 4 अब लास्ट में दिए गए enable stats for nerds के बटन को ऑन करना है।

अब जब भी आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखेंगे तो सेटिंग पर क्लिक करके stats for nerds पर क्लिक करेंगे तो आपको वीडियो से संबंधित debug information वीडियो की स्क्रीन पर देखने को मिलेगी कैसे।

  • Device name
  • CPN
  • Video ID
  • Video format
  • Audio format
  • Volume/Normalized
  • Bandwidth
  • Readahead
  • Viewport
  • Dropped frames
  • Mystery text

FAQ

stats for nerds youtube meaning kya hai ?

इस फीचर से आप किसी भी वीडियो की debug information देख सकते हो और इसे बहुत ही आसानी से कॉपी या स्क्रीनशॉट लेकर किसी के भी साथ शेयर कर सकते हो।

इस फीचर को मुख्य तौर पर इस लिए लॉन्च किया गया ताकि यूट्यूब ऐप में किसी भी वीडियो को चलने में कोई प्रॉब्लम आती है और हम यूट्यूब सपोर्ट से बात करते वो debug information मांगते है तो इस फीचर के आने के बाद हम बहुत ही आसानी से debug information शेयर कर सकते है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में stats for nerds youtube meaning  के बारे में विस्तार से जाना तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि YouTube ने जो अपने एंड्राइड मोबाइल ऐप के अंदर जो नया फीचर दिया है जिसका नाम stats for nerds है उसका क्या उपयोग है और इस फीचर इस्तेमाल कर सकते है। 

यदि आपको यह फीचर अच्छा लगा  है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram और WhatsApp पर जरूर शेयर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply