PMSuryaGhar.Gov.in: {Official Website} PM Surya ghar Muft Bijli Yojana

  • Post author:
  • Post last modified:February 27, 2024

इस आर्टिकल की मदद से आज हम आपको pm surya ghar muft bijli yojana official website के बारे में पूरी जानकारी देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री जी के द्वारा सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने और गरीबों को फ्री में बिजली देने के उद्देश्य से सूर्य घर योजना शुरू की गई है ताकि देश की करोड़ ऑन परिवारों के घर पर सोलर लग सके तो आईए जानते हैं कि इस प्रकार से आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

तो ऐसे में यदि आप ही सोच रहे हैं कि आपके घर पर भी पीएम सोलर योजना के तहत सोलर पैनल लगे और आपकी बिजली का बिल भी कम हो जाए और आपको 300 यूनिट तक प्रतिमा बिजली फ्री में मिले तो आज हम आपको इस योजना से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और आप यह भी जानेंगे कि किस प्रकार से अधिकारी वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करनी है और किस प्रकार से सोलर वेंडर की मदद से सब्सिडी लेकर आप भी इस योजना के लाभार्थी बन पाएंगे तो आईए जानते हैं।

pm surya ghar muft bijli yojana official website

PM surya ghar muft bijli yojana official website

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ है इस पोर्टल से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके सोलर रूफटॉप का फॉर्म भर सकते हैं। इससे संबंधित सभी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है ताकि योजना से संबंधित सभी काम तेजी से हो और लाभार्थी स्वयं अपने मोबाइल फोन से भी आवेदन कर पाए।

इस वेबसाइट की मदद से आप साथ ही बहुत सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं जैसे DISCOM इनफार्मेशन फाइनेंसिंग ऑप्शन यदि कोई समस्या हो तो कांटेक्ट नंबर भी आपके यहां से मिल जाएंगे।

pm surya ghar muft bijli yojana official website registration

अब यदि आप ऑफिशल पोर्टल पर अपना अकाउंट बना करके पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए इस ऑफिशल पोर्टल को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के अंदर खोलें और फिर हमारे द्वारा बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करेंहमारे द्वारा बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

  1. योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं।
  2. होम पेज पर, “Apply for Rooftop Solar” बटन पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी enter करें और submit करें।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदक को अपना user id और password मिलेगा।
  5. इसके बाद लॉगिन करके जो भी डाक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करने है वह आपको समय समय पर करना है जैसे जैसे रूफटॉप का काम होता जायेगा। 

डाक्यूमेंट्स

  • Proof of identity
  • Proof of address
  • Electricity bill
  • Income certificate

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply