PM Yashasvi Scholarship 2023 Last Date to Apply

  • Post author:
  • Post last modified:July 31, 2023

देश के लाखों विद्यार्थियों को आर्थिक मदद करने के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है इसी के संबंध में आज हम जानेंगे की PM Yashasvi scholarship 2023 last date to apply ताकि ताकि आप सभी विद्यार्थी समय से पहले इस योजना का फॉर्म भर के इसका एंट्रेंस एग्जाम दे सके वह इस योजना के बन सके।

इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की लास्ट डेट आपको जरूर पता होनी चाहिए ताकि आप समय से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा करके सभी प्रक्रिया को पूरा कर पाए। तो आईए जानते हैं कि इसकी लास्ट डेट क्या है।

PM Yashasvi scholarship 2023 last date to apply
टॉपिकPM Yashasvi scholarship 2023 last date
योजना का नामpm yasasvi yojana
आवेदन शुरुआत11/07/2023
Last Date10/08/2023
Portal Linkhttps://yet.nta.ac.in/ 

PM Yashasvi scholarship 2023 last date to apply

यह PM Yashasvi scholarship 2023 इसलिए शुरू की गई था कि ताकि क्लास 9th और क्लास 11th मैं एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के तौर पर आर्थिक मदद मिल सके और वह अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सके।

From 11/07/2023 से 10/08/2023 (Upto 11.50 p.m.)

योजना में फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 जुलाई 2023 को शुरू किया गया जो की 10 अगस्त 2023 तक चलेगा यानी कि ऐसे में PM Yashasvi scholarship 2023 last date 10 अगस्त 2023 है तो ऐसे में आप 10 तारीख को शाम 11:50 से पहले अपनी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले।

जिन विद्यार्थियों को इस स्कॉलरशिप एग्जाम में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं है उनके लिए हम बताना चाहते हैं कि इस एग्जाम में आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः है ऑनलाइन है यानी कि आप इसका ऑफलाइन फॉर्म भर के आवेदन नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में यदि आपको कोई ऑफलाइन फॉर्म भरने के बारे में कहता है तो उनकी बातों में ना आए और जल्दी से जल्दी 10 अगस्त 2023 से पहले ऑफिशल वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/  पर जाकर के जरूर आवेदन करें यदि आप इस योजना के पात्र हैं तो।

pm yashasvi scholarship 2023 exam date

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद विद्यार्थियों के चयन के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम करवाया जाएगा जिसका नाम yasasvi entrance test 2023 है यह एग्जाम National test agency के द्वारा कंडक्ट करवाया जाएगा।

यह yasasvi entrance test 2023 सितंबर महीने की 29 तारीख को शुक्रवार [29.09.2023 (Friday)] के दिन होगा। जो की 2½ घंटे का होगा। यह एग्जाम OMR sheet के द्वारा लिया जाएगा। 

FAQ

Q. PM Yashasvi Scholarship 2023 Last Date to Apply?

10.08.2023 (Upto 11.50 p.m.)

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने PM Yashasvi scholarship 2023 last date के बारे में जाना जिसमें हमने आपको प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब चालू हुई और अंतिम तारीख क्या है इसकी पूरी जानकारी देने का प्रयास किया ताकि आप समय से पहले ऑनलाइन अप्लाई कर पाए।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो अभी कक्षा नवी या कक्षा 11वीं में एडमिशन ले रहे हैं क्योंकि यह जानकारी उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. Nigam kumar

    You help me

    1. Vishnu Acharya

      जी बताइये आपको क्या हेल्प चाहिए

Leave a Reply