रामइन्फो (Raminfo) लिमिटेड को त्रिपुरा सरकार से ₹14.14 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला

हैदराबाद की आईटी कंपनी रामइन्फो लिमिटेड (Raminfo Limited) को त्रिपुरा सरकार से बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को त्रिपुरा के सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय (Directorate of Information Technology) से ₹14.14 करोड़ का लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है।

यह प्रोजेक्ट त्रिपुरा रूरल इकोनॉमिक ग्रोथ एंड सर्विस डिलीवरी प्रोजेक्ट (TRESP) के तहत “UNNOTI” नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म को डेवलप करने, लागू करने और उसका रख-रखाव करने के लिए है। इसका उद्देश्य नागरिकों को सुविधाजनक और बेहतर सरकारी सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराना है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *