Shark Tank India Season 2 Judges: जानिए कौन है? नया जज जो अशनीर ग्रोवर की जगह लेगा।
Shark Tank India season 2 Judges List : सोनी एंटरटेनमेंट टीवी चैनल का सबसे मशहूर शो shark tank india जिसका पहला सीजन बहुत ही अधिक चर्चा में रहा और कई सारे रिकॉर्ड बनाएं। जिसमें कई सारे स्टार्टअप को इनिशियल स्टेज पर ग्रो करने में मदद की।
जिसके चलते अब एक बार फिर से shark tank india season 2 रिलीज होने वाला है किसकी ऑफिशल रिलीज डेट 2 जनवरी 2023 तो आइए जानते हैं कि इस शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 जज में कौन-कौन शामिल है।
Table of Contents
भारत के अंदर एक बार फिर से सोनी टीवी पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 2, दो जनवरी को रिलीज होने वाला है और इस सीजन के अंदर कुछ नए जज भी शामिल हो सकते हैं जी हां।
लेकिन आपको बता दे की shark tank india season 1 जो judges थे उनमें से लगभग अधिकतर आपको season 2 मैं भी देखने को मिलेंगे लेकिन कुछ नहीं कह रहे बीच में शामिल है तो आइए जानते हैं कौन है नया जज जो इस सीजन के अंदर आपको दिखेगा।
देश के अंदर start-up एंड Business कल्चर को बढ़ावा देने और इन लोगों को भेजने से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराने और फिर किसी के पास अच्छा स्टार्टअप आईडिया है और उसे पैसे की जरूरत है तो इसके shark tank india season एक वरदान है।
इसके अंदर फंडिंग देने के लिए वह शार्क्स मौजूद थे जिन्होंने सुबह से अभी छोटे बिजनेस को बड़ा बनाया और अपनी कंपनी को भेज की उच्चस्तरीय कंपनियों में शामिल किया।
Anupam Mittal
अनुपम मित्तल क्योंकि shaadi.com के फाउंडर एंड सीईओ हैं। और जो कि शॉटिंग इंडिया सीजन वन के अंदर भी जज की में शामिल थे और शायद आपने इनको सीजन वन के अंदर देखा भी होगा।
Aman Gupta
अमन गुप्ता जोकि boAt कंपनी के फाउंडर एंड सीएमओ इन कंपनी ईयर फोन एयरपोर्ट्स इयरबड्स जैसे अनेक प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है जो भी काफी पॉपुलर है। यह भी शॉपिंग इंडिया सीजी मन के अंदर जाते थे।
Namitha Thapar
Emcure pharmaceutical की executive director निमिता थापर जोकि शर्क टैंक इंडिया में अपनी डायलॉग I am out की वजह से कभी चर्चा में रहती है। पर यह भी पहले सीजन में शो के अंदर थी।
Vinita Singh
विनीता सिंह जोकि co-founder and CEO है sugar cosmetics की और इनको भी आपने स्टार्टअप फंडिंग शो शर्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में देखा होगा।
Piyush Bansal
देश की सबसे मशहू eyewear product specs आदि बनाने वाले कंपनी Lenskart.com को तो आप जानते ही होंगे। इसी कंपनी के फाउंडर एंड सीईओ हे। यह भी पहले वाले सीजन में शार्क के रूप में थे।
Amit Jain
अमित जैन shark tank india season 2 judges list में शामिल होने वाला एक नया चहरा है । यह CarDekho Group और insurancedekho.com के CEO and co founder है।
shark tank india season 2 host
शो को होस्ट करने के लिए मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ को लिया गया चौकी बिजनेस स्टार्टअप की चर्चा के बीच में अपनी कॉमेडी का जादू बिखेर देंगे। और शो में चार चांद लगा देंगे।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि shark tank india season 2 judges मैं कौन-कौन से Shark शामिल है और Shark Shark tank Indian season 2 new judge name Amit Jain है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।