ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं | 2022 में श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • Post author:
  • Post last modified:January 16, 2022

E Shramik Card : यदि आप एक भारतीय है और देश के किसी भी गांव या शहर में रहते हो और असंगठित क्षेत्र में कार्य करते हैं। तो आप जरूर जानिए कि ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं क्योंकि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा e shramik card योजना चलाई जा रही है।

आपको शायद ही पता होगा कि अभी तक 22 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों ने e Shramik card बनवा लिए हैं और बहुत से राज्यों के द्वारा इस श्रमिक कार्ड का लाभ थी लोगों को मिलने लगा है। 

ई श्रमिक कार्ड क्या है?

E Shramik card योजना के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र में जितनी भी वर्कर कार्य करते हैं उनको एक कार्ड बनाकर दिया जाएगा जिसके ऊपर 12 अंको के UAN (niversal account number) नंबर लिखे हुए होंगे।

इस श्रमिक कार्ड की मदद से गवर्नमेंट के पास असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार हो जाएगा जिससे इन मजदूरों को अनेकों योजनाओं का लाभ सीधा इनके बैंक अकाउंट मैं मिल सकेगा।

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

श्रमिक कार्ड आप दो तरीके से बना सकते हैं जिसमें पहला आप स्वयं अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते हैं।

दूसरा तरीका यह है कि आप CSC सेंटर पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं यह तरीका उन लोगों के लिए सही रहेगा जिनको ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानकारी। या जिनके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसे में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से आवेदन करने के लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा।

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

आप स्वयं ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम आपको बताने वाले है।

स्टेप : 1 इसके लिए सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जॉब पोर्टल लांच किया गया eshram.gov.in या राज्य सरकार के श्रमिक पोर्टल के माध्यम से भी आप इस पोर्टल पर आ सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

स्टेप : 2 पोर्टल को ओपन करने के बाद Register on e shram पर क्लिक करना है 

स्टेप : 3 अब आपकी स्क्रीन पर National Database of Unorganized Workers (NDUW) पोर्टल https://register.eshram.gov.in/ खुलेगा।

स्टेप : 4 अब self registration करने के लिए कोई सभी एक मोबाइल नंबर एंटर करे जिस पर otp आता हो ताकि आप पोर्टल पर लॉगिंग कर सके captcha code भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करे।   

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन

स्टेप : 5 अब आपने जो मोबाइल नंबर डाले उस पर एक OTP मैसेज आएगा जिसमे 6 अंको का एक कोड होगा उसे एंटर करके Submit के बटन पर क्लिक करे। 

 ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म

स्टेप : 6 यह स्टेप सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि  यहा पर आप self registration कर रहे है और आपके पास कोई बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो ऐसे में आधार से  मोबाइल नंबर पर आये OTP से आपको वेरिफिकेशन करना होगा 

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से
  • आधार नंबर एंटर करे 
  • कैप्चा भरे 
  • 🗹 I Agree 
  • Submit के बटन पर क्लिक करे  

स्टेप : 7  अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Validate के बटन पर क्लिक करे। 

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्टेप : 8 इसके बाद आपके सामने ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, क्योकि यह पर आधार कार्ड हमे वेरिफिकेशन किया है तो हमारे आधार कार्ड की details अपने आप आ जाएगी जैसे आपका नाम, पता, फोटो, आधार कार्ड से जुड़ा बैंक अकाउंट आदि।

स्टेप : 9 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ अन्य जानकारिया जैसे व्यक्तिगत जानकारी, पता, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय और कौशल, बैंक विवरण, पूर्वावलोकन/स्व-घोषणा आदि सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करने पर आपका ई श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

जब आप ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भर देंगे तो इसके बाद आपको UAN Card बनकर तैयार हो जायेगा। इसके download बटन भी मिलेगा इस बटन पर क्लिक करने के बाद pdf फॉर्मेट में आपको ई श्रमिक कार्ड आपके मोबाइल / कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगा। इसके बाद आप इसे प्रिंट करवाकर अपने पास रख सकते है। 

ई श्रमिक कार्ड कौन-कौन बना सकता है ?

देश  बहुत बड़ा तबका यानिकि असंगठित मजदुर जिनका आकड़ा सरकार के पास नहीं है, तो ऐसे में इन मजदूरों को सरकार की योजनाओ को सीधा लाभ नहीं मिल पता है लेकिन जब देश में मौजूद असंगठित श्रमिक अपना ई श्रम कार्ड बना लेंगे तो गवर्नमेंट के पास एक डाटाबेस तैयार हो जायेगा। 

जिसके कारण केंद्र सरकार और सभी राज्यों की राज्य सरकारे असंगठित मजदूरों की ई श्रमिक कार्ड से अनेकों योजनाओ का लाभ दे सकेगी। 

 उदाहरण के रूप में कुछ असंगठित क्षेत्रो की बात करे तो यह कुछ इस प्रकार है 

  1. कृषि मजूदर 
  2. ग्लास मेकर, कटर, ग्राइंडर और फिनिशर
  3. विद्युत यांत्रिकी और फिटर
  4. रासायनिक उत्पाद संयंत्र और मशीन ऑपरेटर
  5. कागज उत्पाद मशीन ऑपरेटर
  6. निर्माण मजदूर
  7. घर बनाने वाले
  8. ईंट बनाने वाले और संबंधित श्रमिक
  9. स्टोनमेसन, स्टोन कटर, स्प्लिटर और कार्वर्स
  10. बढ़ई और जोड़ने वाले
  11. प्लंबर और पाइप फिटर
  12. शीट मेटल वर्कर्स
  13. चित्रकार
  14. आभूषण और सटीक धातु श्रमिक
  15. मोटर वाहन यांत्रिकी और मरम्मत करने वाले
  16. ड्राइवर
  17. नाई
  18. वेल्डर और फ्लेम कटर
  19. मुर्गीपालन  
  20. दर्जी
  21. डेयरी उत्पाद निर्माता
  22. डाटा एंट्री क्लर्क
  23. आंगनबाडी एवं आशा वर्कर (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) आदि।
  24. स्ट्रीट फूड विक्रेता
  25. डिलीवरी बॉय 
  26. संगीतकार, डांसर 
  27. सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा पर्यवेक्षक
  28. धोबी 
  29. शिक्षक
  30.  सड़क पर सामान बेचने वाले 
  1. Agriculture Worker
  2. Glass Makers, Cutters, Grinders and Finishers
  3. Electrical Mechanics and Fitters
  4. Chemical Products Plant and Machine Operators
  5. Paper Products Machine Operators
  6. Manufacturing Labourers
  7. House Builders
  8. Bricklayers and Related Workers
  9. Stonemasons, Stone Cutters, Splitters and Carvers 
  10. Carpenters and Joiners
  11. Plumbers and Pipe Fitters
  12. Sheet Metal Workers
  13. Painter
  14. Jewellery and Precision Metal Workers
  15. Motor Vehicle Mechanics and Repairers
  16. Drivers
  17. Hairdressers, Barber
  18. Welders and Flame Cutters 
  19. Poultry Producers
  20. Tailors
  21. Dairy Products Makers
  22. Data Entry Clerks
  23. Anganwadi and Aasha Workers (healthcare worker) etc.
  24. Street Food Salespersons
  25. Delivery Boy
  26. Musicians, Dancers
  27. Security Guards and Security Supervisors 
  28. Laundry Machine Operators
  29. Teacher
  30. Street Vendors

FAQ

Q. ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं ?

Ans: ई श्रमिक कार्ड आप बहुत ही आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में भी बना सकते है। वो भी फ्री में
1. ई श्रमिक पोर्टल eshram.gov.in अपने क्रोम ब्राउज़र में ओपन करे
2. अब Register on e shram पर क्लिक करे
3. इसके बाद किसी भी मोबाइल नंबर से otp के माध्यम से लॉगिन करे।
4. इसके बाद आधार नंबर enter करके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आये otp से वेरिफिकेशन करे
5. अब ई श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
6. पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने पर आपका ई श्रमिक कार्ड बन जायेगा।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में आपके जाना की self registration के द्वारा ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं जा सकते है, और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की e shramik card योजना से आपको क्या लाभ मिलेगा और आप श्रमिक कार्ड बनाके इसका फायदा कैसे ले सकते है।

यदि आप ई श्रम कार्ड स्वयं बनाएंगे तो फ्री में बनेगे और CSC सेंटर पर जाकर बनवाएंगे तो 20 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अतिरिक्त यदि आपसे ई श्रम कार्ड बनाने के लिए पैसे मांगे तो किसी को पैसे ना दे।

यह जानकारी से आपको ई श्रमिक कार्ड बनाने में मदद मिले है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. Rakesh Godara

    ई श्रमिक कार्ड बनाना है

Leave a Reply