ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए? | e Shramik card mobile se kaise banaye

  • Post author:
  • Post last modified:October 15, 2022

आज इस आर्टिकल में जाने वाले हैं कि आप e shramik card mobile se kaise banaye क्योंकि देश के अंदर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो ऐसे में वह अपने मोबाइल फोन से भी किस प्रकार से ई श्रम कार्ड को बना पाएंगे ।

आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में श्रमिक कार्ड को बना सकते हैं। श्रमिक कार्ड की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से फोन के अंदर सिम कार्ड बनेगा।

क्या ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से बना सकते है?

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है और आप स्वयं ही अपना ही श्रम कार्ड अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से बनाना चाहते हैं लेकिन आपके मन में यह ख्याल आ रहा होगा कि क्या पूरा ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनेगा या नहीं तो हम आपको बता दें कि

आप अपना या किसी का भी ई श्रम कार्ड किसी भी टच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और ई श्रमिक कार्ड की पीडीएफ को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

e shram card mobile se kaise banaye
e shram card mobile se kaise banaye

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मुख्य बिंदु

योजना का नाम ई श्रमिक कार्ड
मंत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
पोर्टल https://eshram.gov.in/
Registration typeonline
पात्रता/eligibility असंगठित मजदुर
Last DateNone
Helpdesk No. 14434
मंत्रीShri Bhupender Yadav
नागरिकता भारतीय

e shramik card mobile se kaise banaye

मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपके पास एक टच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होना चाहिए जिसके अंदर अच्छे से इंटरनेट चलता हो अब इसके अंदर आपको क्रोम ब्राउजर के अंदर की श्रम कार्ड की वेबसाइट को खोलना है और फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आगे बताए हुए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • Step 1 सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र के अंदर ई श्रमिक कार्ड की वेबसाइट https://eshram.gov.in को खोले।
  • Step 2 अब आप को registration वाले बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन का एक पेज खुलेगा।
  • Step 3 इसके बाद आपको जिनका भी ई श्रमिक कार्ड बनाना है उसके आधार से जुड़े मोबाइल डालने है।  
    • नंबर डालने के बाद सिक्योरिटी के लिए कैप्चा कोड को भरना है।
    • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए  send OTP पर क्लिक करें
  • Step 4 अब जिनका भी आपने आधार नंबर डाला उस आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा उसको आपको यहां पर डालना है और सबमिट पर क्लिक करना।
क्या ई श्रम कार्ड मोबाइल से बना सकते है।
  • Step 5 इसके बाद आधार कार्ड के नंबर को एंटर करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
mobile se e shram card kaise banaye

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर आपको अपने बारे में सारी डिटेल और एजुकेशन क्वालिफिकेशन रोजगार की डिटेल बैंक डिटेल आदि सभी की जानकारी देनी है। इसके लिए आपके पास ये डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है।

  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन
  • रोजगार, business और कौशल
  • बैंक डिटेल्स
  • आधार कार्ड
  • आपकी व्यक्तिगत जानकारी
  • पता

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं video

FAQ

Q. ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans: ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले e shram card के लिए पूरा रजिस्ट्रशन प्रोसेस पूरा करने के बाद अंत में आपको print करने का विकल्प मिलेगा। प्रिंट पर क्लिक करने से ई श्रम कार्ड आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।

Q. ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए ?

Ans: ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए आपके पास एक टच स्क्रीन वाला फ़ोन होना चाहिए। अब ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले chrome ब्राउज़र में e shram की वेबसाइट खोले और पूरी जानकारी के लिए यह क्लिक करे- ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए

Q. e shram card se paise kaise kamaye?

Ans: ई श्रमिक कार्ड से आप सीधे तो पैसे नहीं कमा सकते है लेकिन यदि आप अपना ई श्रम कार्ड बना लेते है तो तो आपको अनेक योजनाओ के लाभ के तहत दी जाने वाली सहायता राशि मिल सकती है। जैसे 60 वर्ष की आयु के बाद आपको प्रति महीने के हिसाब से 3000 रुपए की पेंशन मिलना शुरू हो जायेगी जोकि की pradhan mantri shram yogi mandhan yojana के द्वारा मलेगी लेकिन इसकी पात्रता के लिए आपके पास e shram card होना चाहिए।

Q. श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश में कैसे करे ?

Ans: ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए एक नेशन पोर्टल लॉन्च किया eshram.gov.in इस पोर्टल पर सभी राज्य के असंगठित मजदुर ऑनलाइन ई श्रम कार्ड बना सकते है।

Q. श्रमिक कार्ड कैसे बनता है?

Ans: श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आप गवर्नमेंट के द्वारा लॉन्च किये गए ई-श्रम पोर्टल (eshram.gov.in) पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या CSC सेंटर पर जाकर 50 रुपए में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Q. ई श्रम कार्ड बनाने के बाद क्या करें ?

Ans: ई श्रम कार्ड बनने के बाद आप अनेक प्रकार की योजनाओ में आवेदन करने के पात्र हो जाते है जैसे –
1. ई श्रम कार्ड धारको को दी जाने वाली आर्थिक मदद में आप आवेदन कर सकते है। जैसे उत्तरप्रदेश की भरण पोषण योजना।
2. रोजगार के लिए निपुण योजना में आवेदन कर सकते है।
3. Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana में भी आवेदन कर सकते है।

इनके अतिरिक्त और भी बहुत सारी योजनाएँ सरकार के द्वारा लाई जाएँगी जिसमे आप आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष

अब इस आर्टिकल में e shramik card mobile se kaise banaye कैसे बनाएं इसके बारे में विस्तार से जाना और आप भी हमारे द्वारा बताए गए इस प्रोसेस को फॉलो करके अपना ही श्रमिक कार्ड अपने मोबाइल के अंदर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं जिसे बाद में आप प्रिंट करा कर अपने पास में रख सकते।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरुर शेयर करें

यह भी पढ़े

official websiteClick Here > ( e shramik )
hindiAstar HomeClick Here

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 47 Comments

  1. Wakeel

    E Shram card
    And student

    1. Vishnu Acharya

      जैसा की आपको पता होगा ई श्रम कार्ड unorganized सेक्टर के worker’s के लिए है, और एक student unorganized worker’s के अंदर नहीं आता है, हा लेकिन यदि आप एक स्टूडेंट होने के साथ साथ कही काम भी कर रहे है तो उस आधार पर आप आवेदन कर सकते है।

    2. Shahid

      Maghdur

      1. Vishnu Acharya

        जी, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदुर आवेदन कर सकते है

  2. Aman Kumar

    Shramik Card website

  3. Navin Kumar

    Sir csc ke bina online ka kam kare to koi problem to Nahi hoga market me ya gramid, city me

    1. Vishnu Acharya

      कोई प्रॉब्लम नहीं होगी CSC के द्वारा करोगे तो आपको कमीशन मिलेगा

    2. Shivam singh

      Sir shram card kaise banae sir

      1. Vishnu Acharya

        ई श्रम कार्ड आप eshram.gov.in से हमारे द्वारा बातये गए प्रोसेस से स्वयं ऑनलाइन बना सकते है। या फिर आप ई मित्र से बनवा सकते है।

        1. SUNIL kumar

          Nahi ban Raha hai

          1. Vishnu Acharya

            क्या प्रॉब्लम आ रही है?

        2. Vishnu Anuragi

          Sir e sram card 14sal ke ladko ka bnega

          1. Vishnu Acharya

            16-59 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है

  4. Praveen Kumar Vishwakarma

    Main sharm card banana chahta hun banana chahta hun dusri ka

  5. Jameel shah

    Dowanload karma hai

    1. Vishnu Acharya

      जब आपका ई-श्रम कार्ड बन जायेगा तो अंत में आपको print करने का विकल्प मिलेगा। वहा से आप अपने फ़ोन/कंप्यूटर में pdf के रूप में डाउनलोड कर सकते है।

      1. Dilip kumar

        e shram card ban gaya hai balance nahi aaya

        1. Vishnu Acharya

          यदि आप उत्तरप्रदेश से है और आपने 31 दिसम्बर से पहले अपना ई श्रम कार्ड बना लिया था तो ही आपको पहली क़िस्त के 1000 रुपए मिलेंगे।

          1. Sandeep gupta

            Shram Card banvana hai

  6. BADSHAH

    Mujhe E Shram card banana h

    1. Vishnu Acharya

      ई श्रम पोर्टल eshram.gov.in से या किसी ई मित्र केन्द्र से बनवा सकते है

      1. Inderjeet singh

        ई श्रम कॉर्ड बनवाना है सर

        1. Vishnu Acharya

          हमारे द्वारा बताए गए तरीके से या CSC सेंटर से आप ई श्रम कार्ड बना सकते है। .

  7. Satendra Singh

    Sir csc se e shirm kard banana h

    1. Vishnu Acharya

      हा , आप CSC के द्वारा या आप स्वयं भी ऑनलाइन अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है।

    1. Vishnu Acharya

      eshram.gov.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते है।

  8. sanojkumar

    Sarm card
    Banana hai

    1. Vishnu Acharya

      आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप बहुत ही आसानी से eshram.gov.in पर अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है।

  9. Shalini yadav

    Jinhe vidhwa pension mil rahi h wo bhi E sharm card bnwa skte h?

    1. Vishnu Acharya

      जी, बिलकुल बनवा सकते है

  10. Sandeep Kumar Gautam

    E shram card banana hai

    1. Vishnu Acharya

      जी, आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ कर आप अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है

    2. Samayra Sajid siddique

      E
      Shram Card banvana hai

      1. Vishnu Acharya

        जी, आप आर्टिकल में दी हुई जानकारी को पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  11. Rajkumar

    Shramik card banana hai

    1. Vishnu Acharya

      जी आप ऑनलाइन बना सकते है या CSC पर जाकर भी बनवा सकते है

  12. संतोष कुमार सिंह पटेल

    हम एक मजदूर हैं और हम मेहनत कर रहे हैं

    1. Vishnu Acharya

      आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है

  13. Lucky

    श्रमिक कार्ड बनाना है

    1. Vishnu Acharya

      आप ऑनलाइन आर्टिकल में बताये गए तरीके से ई श्रम कार्ड बना सकते है।

  14. d.k

    Ghar Baithe ई श्रमिक कार्ड Kaise Banye

    1. Vishnu Acharya

      आप eshram.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply