जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Jan Samman Video Contest) Registration form

  • Post author:
  • Post last modified:July 9, 2023

राजस्थान में विभिन्न सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और इसके लिए युवाओं को आर्थिक लाभ देने की द्रष्टि से jan samman video contest शुरू किया है जिसके तहत इस प्रतियोगिता में राजस्थान निवासियों को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने और विजेता कुछ तो होने पर पुरस्कार दिया जाएगा।

यदि आप भी जन सम्मान जय राजस्थान अभियान के तहत शुरू किया गया जन सम्मान वीडियो कॉन्टैक्ट में हिस्सा लेना चाहते हैं और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दूसरे स्थान तथा तीसरे स्थान पर आकर लाखों रुपए के पुरस्कार जीतना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करना है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर देंगे।

jan samman video contest form

Jan samman video contest

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए 7 जुलाई को जन सम्मान जय राजस्थान अभियान शुरू किया गया और इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया जिसके तहत जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है जिसमें भी राजस्थान के युवा है वह राजस्थान की किसी भी योजना का वीडियो बना करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालेंगे और यदि वह इस कांटेस्ट में विजेता बनते हैं तो उन्हें हैं प्रतियोगिता के लिए निर्धारित पुरस्कार मिलेगा तो लिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

योजना का नामजन सम्मान विडियो कॉन्टेस्ट
राज्यराजस्थान
योजना का प्रकारप्रतियोगिता
1st प्राइस₹1,00000
st प्राइस₹50,000
3rd प्राइस₹25,000
Jan samman portalhttps://jansamman.rajasthan.gov.in/

Jan samman video contest registration 

राजस्थान जन सम्मान विडियो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको इसके लिए एक पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा तभी आप इस video contest के प्रतियोगी बन पाएंगे। यदि आपने इसमें सही से रजिस्ट्रेशन को भी किया तो आपको जितने पर पुरुष्कार भी मिलेगा।

तो इसके लिए हमारे द्वारा नीचे बताए गए step by step प्रोसेस को फॉलो करें। ताकि आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत ना आए।

STEP 1: जन सम्मान विडियो कॉन्टेस्ट का रजिस्ट्रेशन करने के लिए  पहले आपको जन सम्मान जय राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल https://jansamman.rajasthan.gov.in/Home/Index को अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में खोलना है।

jan samman video contest

STEP 2: जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन करेंगे तो कुछ इस प्रकार से पोर्टल दिखाई देगा जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। जिसमे आपको होम स्क्रीन पर दो विकल्प मिलेंगे-

  • जन सम्मान सर्टिफिकेट 
  • जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट 

STEP 3: इसके बाद आपको जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट वाले विकल्प के नीचे दिए गए बटन जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट में भाग लेने के लिए क्लिक करें उस पर क्लिक करना है 

STEP 4: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे ऊपर की ओर  लिखा हुआ होगा की जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट में भाग लेने के लिए फॉर्म भरें यानि नीचे दिए गए फॉर्म में आपको आपकी जनाधार कार्ड नंबर के साथ आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स और सोशल मीडिया पर आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो का लिंक कॉपी करने इस फॉर्म में एंटर करना है और लास्ट में सबमिट करें के बटन पर क्लिक करना है। 

jan samman video contest registration form
  • जन आधार नंबर दर्ज करें
  • सदस्य का चयन करें
  • प्रथम नाम
  • अंतिम नाम
  • आयु
  • लिंग
  • फोन नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • जिला
  • निर्वाचन क्षेत्र
  • सोशल मीडिया वीडियो लिंक 1
  • सोशल मीडिया वीडियो लिंक 2
  • सबमिट करें

STEP 5: इसके बाद यदि आपके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वीडियो विजेता के रूप में चुना जायेगा तो आपको आपके मोबाइल नंबर या ईमेल id से कॉन्टेक्ट किया जाएगा। और पुरुस्कार के रूप में जीती गई राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएँगी। 

FAQ

जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट जिसके तहत राजस्थान के युवाओं को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर अधिकतम 1 लाख रुपयों का प्रथम पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।

Q. जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट का फॉर्म कैसे भरें?

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले सरकारी योजना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है इसके बाद Jan samman portal (https://jansamman.rajasthan.gov.in/Home/Index) पर जाकर के आप फॉर्म भर सकते है।

निष्कर्ष  

इस आर्टिकल में हमने आपको jan samman video contest के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया ताकि आप बहुत ही आसानी से इस जन्म सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके और सोशल मीडिया पर किस प्रकार से वीडियो अपलोड करके हजारों रुपयों के पुरस्कार इस प्रतियोगिता के तहत आप जीत पाएंगे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ही फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता के बारे में पता चल सके और वह भी इसका लाभ उठा सके।

यह भी पढ़ें :-

जन सम्मान जय राजस्थान | Jan Samman Portal | #jansammanjairajasthan

जन सम्मान वीडियो कांटेस्टयहाँ क्लिक करें
Jan Samman Portalयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. Sharda tiwari

    Pese kyu nhi aaye hamare

    1. Vishnu Acharya

      जो विजेता बनेगा उसी को पैसे मिलेंगे।

Leave a Reply