हाल के वर्षों के अंदर Electric Vehicle (EV) के बारे में काफी ज्यादा सुनने को मिल रहा है और मार्केट के अंदर नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च किए जा रहे हैं अब ऐसे में ओला ने अपना ola electric scooter को लॉन्च किया है। जैसा कि आपको पता होगा कि ओला स्टार्टअप है जोकि ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की सुविधा देता है।
वहीं अगर इंडिया के अंदर फोर व्हील इलेक्ट्रिक व्हीकल के अंदर बहुत सारी कारें लॉन्च की जा चुकी हैं लेकिन जहां तक टू व्हीलर मैं इलेक्ट्रिक वैरीअंट की बात करें तो उसमें कहीं ना कहीं एक गैप नजर आता है।
कुछ दिनों पहले OLA कंपनी एक किराए पर टैक्सी देने वाला स्टार्टअप था। वह अब ola electric scooter की manufaturing करेगा और पूरे देश के अंदर बहुत ही एडवांस क्वालिटी के इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई करेगा।
Table of Contents
- 1 ola electric scooter ke bare mein jankari
- 2 ola electric scooter launch date
- 3 ola electric scooter kaise book kare
- 4 ola electric scooter dealership कैसे ले ?
- 5 Ola electric scooter models
- 6 Ola electric scooter charging time
- 7 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
- 8 Ola electric scooter manufacturing कहा होगी।
- 9 Ola electric scooter video
- 10 FAQ Related to ola electric scooter
- 10.1 Q. क्या ola electric scooter EMI पर मिलेगा ?
- 10.2 Q. Ola electric scooter mileage per charge
- 10.3 Q. Ola electric scooter dealership कैसे ले?
- 10.4 Q. Ola electric scooter price mumbai में कितना है ?
- 10.5 Q. Ola electric scooter delivery date क्या है?
- 10.6 Q. ola electric scooter booking price क्या है?
- 10.7 kaise book kare ola bike | How can I buy Ola bike?
- 11 निष्कर्ष
ola electric scooter ke bare mein jankari
यदि आपने कहीं पर ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की होगी तो आपको OLA के बारे में जरूर पता होगा यह एक ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग startup के तौर पर शुरू की गई कंपनी है।
लेकिन अब ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग से आगे निकल कर electric two wheeler कि मैन्युफैक्चरिंग भी करेगी। लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है? क्योंकि ओला कोई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नहीं है।
परंतु डच कि एक कंपनी जिसका नाम Etergo है जोकि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर यानी कि electric scooter बनाती है और अब इस कंपनी को ओला ने खरीद लिया है। और उसका जो स्कूटर था । उसी स्कूटर को अब ola electric scooter india के अंदर बेचा जाएगा और भारत के अंदर ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा।
ola electric scooter launch date
इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त 2021 को भारत के अंदर लांच किया गया । हालांकी लॉन्च के साथ ही ola electric scoote pre-booking भी शुरू कर दी गई है।
ola electric scooter kaise book kare
यदि आप ola electric scoote buy करना चाहते हो तो इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है पहले दिन ही 100000 स्कूटर बुक हो गए हैं। आप olaelectric वेबसाइट पर जाकर अपने लिए ₹499 में ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रिजर्व कर सकते हैं यानी कि pre-booking करवा सकते हैं।
Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले olaelectric.com वेबसाइट को ओपन करना है और reserve now पर क्लिक करना है।
Step 2: इसके बाद आपको कलर और मॉडल नंबर का चयन करना है और फिर reserve now for ₹499 पर क्लिक करना है
Step 3: उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है और OTP डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
Step 4: और फिर आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा यहाँ पर आप UPI, Debit Card, Net-banking के द्वारा online payment करके आप ola electric scooter pre book करवा सकते हो
ola electric scooter dealership कैसे ले ?
क्या आप ola electric scooter dealership लेने के बारे में सोच रहे है। तो आपको हम बता देते है की OLA कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के लिए किसी को इसकी dealership नहीं देगी। और स्वयं ही इसकी डोर स्टेप (door step) डिलीवरी करेगी। यानी कि ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद आपको घर बैठे स्कूटर मिल जाएगा।
और यदि आप स्कूटर को चला कर देखना चाहते हैं और फिर इसके बाद खरीदना चाहते हैं तो देश में जगह-जगह (experience zone) एक्सपीरियंस जोन बनाए जाएंगे जहां पर आप ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला कर देख पाएंगे।
Ola electric scooter models
OLA electric scooter के 2 मॉडल्स लॉन्च किया गया। जिसमें एक का नाम S1 और दूसरे का नाम S1 Pro रखा गया है। यहां पर दोनों में अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं। S1 प्रो मॉडल S1 से थोड़ा एडवांस यानी कि S1 Pro के अंदर आपको कुछ एडीशनल फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इस S1 के अंदर आपको नहीं मिलने वाले।
Ola electric scooter S1 specifications
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 मैं आपको मैक्सिमम स्पीड 90 Km/h मिलेगी, और यह 0- 40km/h पर लगभग 4 सेकेंड के अंदर पहुंच जाता है, वही 0- 60km/h तक पहुंचने में स्कोर मात्र 7 सेकंड का समय लगता है। S1 वाले वेरिएंट की रेंज 121 किलोमीटर है, अलग-अलग मोड की बात करें तो उसके अंदर आपको नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलेगा।
Ola electric scooter colours
इन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको S1 वाले वेरिएंट के अंदर आपको 5 कलर के विकल्प मिलेंगे वही S1 pro वाले वेरिएंट में 10 अलग-अलग color मिलेंगे।
Ola electric scooter charging time
ओला के S1 वाले electric scooter मैं चार्जिंग टाइम इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से charger से scooter चार्ज कर रहे हैं। क्योंकि यदि आप इसको घर पर चार्ज करोगे तो इसमें लगभग 4 घंटे और 48 मिनट का समय लगेगा लेकिन यदि आप इसे फास्ट चार्जर यानी कि Ola के चार्जिंग प्वाइंट जोकि देश में अलग-अलग जगह पर बनाए जाएंगे उनसे चार्ज करेंगे तो मात्र 18 मिनट में 75 किलोमीटर चल सके उतना चार्ज हो जाएगा।
Ola electric scooter s1 pro specifications
S1 pro वाले ola electric scooter max speed 115 km\h मिलेगी। यह 3 सेकेंड के अंदर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा प्राप्त कर सकेगा। इसकी रेंज 181 km/h है। इसके अंदर आपको Normal, Sport’s, Hyper तीन अलग-अलग मोड मिलेंगे।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
जैसा की आपने अभी जाना की ola electric scooter के दो अलग अलग मॉडल S1 और SI Pro है। दोनों ही वेरिएंट के अलग अलग प्राइस है s1 वाले model की कीमत 99,999 और S1 pro वाले model की कीमत 1,29,999 है।
कुछ राज्यों जैसे Dehli, Gujarat, Rajasthan, और Maharashtra, में सब्सिडी मिलने के कारण इन राज्यों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपकों प्राइस में अंतर देखने को मिलेगा जैसे-
राज्य | S1 | S1 Pro |
गुजरात | ₹79,999/- | ₹1,09,999/- |
राजस्थान | ₹89,968/- | ₹1,19,138/- |
महाराष्ट्र | ₹94,999/- | ₹1,24,999/- |
दिल्ली | ₹85,099/- | ₹1,10,149/- |
अन्य सभी राज्यों | ₹99,999/- | ₹1,29,999/- |
Ola electric scooter manufacturing कहा होगी।
ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में कोई इतिहास नहीं रहा है लेकिन ओला ने एक बच्ची कंपनी टर्बो को खरीदा है इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है और अब ओला उनके द्वारा बनाए जाने वाले स्कूटर को भारत के अंदर अपने नाम से यानी कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से बेचेगी।
इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही तमिलनाडु में बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े टू व्हीलर (two wheeler) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मैं की जाएगी। इसी कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मेड इन इंडिया होगा।
Ola electric scooter video
FAQ Related to ola electric scooter
Q. क्या ola electric scooter EMI पर मिलेगा ?
Ans: हा, आप ola electric scooter emi पर ले सकते है। इसकी EMI की शुरुआत 2,999 से होगी।
Q. Ola electric scooter mileage per charge
Ans: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 18 मिनट fast charder से चार्ज करने पर यह 75 KM तक की रेंज देता है।
Q. Ola electric scooter dealership कैसे ले?
Ans: भाई देखो अभी dealership के चकरो में मत पदों OLA अभी किसी को dealership नहीं देने वाला। और यदि तुम्हें कोई dealership दिलाने की बात करता है को वह झूठ बोल रहा है। उसकी तुरंत शिकायत करे।
Q. Ola electric scooter price mumbai में कितना है ?
Ans: S1 का Price ₹94,999/-
S1 Pro का Price ₹1,24,999/- और अधिक जानकारी के लिए OLA Electric की official website विजिट करे।Q. Ola electric scooter delivery date क्या है?
Ans: October 2021
Q. ola electric scooter booking price क्या है?
Ans: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 499 रुपए देकर बुक करवा सकते हो।
kaise book kare ola bike | How can I buy Ola bike?
ola bike book करने का हमने step by step process बता है। जो इस प्रकार है।
1. सबसे पहले आपको olaelectric.com पर जाना है।
2. फिर ola bike बुक करने के लिए reserve for पर क्लिक करे।
3. इसके बाद आपको मॉडल नंबर S1 और S1 Pro दोनों में से किसी एक को चुनना है।
4. अब आपको reserve now for ₹499 पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद mobile number डाल कर OTP से वेरीफाई करना है।
6. अब लास्ट में आपके सामने payment करने का ऑप्शन आएगा।
निष्कर्ष
हमने हाल ही में लॉन्च में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपके साथ इससे जुड़ी पूरी जानकारी शेयर की है और इससे जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब हमने इस आर्टिकल के अंदर देने की पूरी कोशिश की है। और साथ में हमने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग कैसे करे इसके बारे में भी आपको बताया। जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने लिए ola electric scooter 499 rupee में रिज़र्व कर पाएंगे। और डिलीवरी के समय पूरा पेमेंट कर सकते है।
आज कल सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने और इस पर रिसर्च करने पर काफी जोर दे रही है ताकि फ्यूल से जुड़ी समस्या को दूर किया जा सके। इसीलिए आपको भी पता होना चाहिए कि मार्केट के अंदर कौन-कौन से नए इलेक्ट्रिक वही कल आ रहे हैं इसीलिए हमने इस आर्टिकल को लिखा कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़े:-
ओला इलेक्ट्रीक स्कुटर की डिलीवरी कितने दिनो मे मिलती है। अगर कॅश मे लेना हो तो कितना डिसकाउंट मिलेंगा और कितने दिनो मे डिलीवरी मिलेंगी
डिलीवरी लगभग 14 दिनों के अंदर हो जाती है, और कीमत राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है इसकी पूरी लिस्ट हमने आर्टिकल में दे रखी है