क्या है? Instagram branded content tools | what is Instagram branded content tools?

Instagram introducing  New Branded Content Features : यदि आप भी एक instagram influencer है या फिर बनना चाहते है तो इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से अब influencer को बहुत अच्छे और जल्दी प्रमोशनल ब्रांड बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर ही मिल जायेंगे। जिससे instagram से पैसा कमाना बहुत आसान हो जायेगे तो आइये जानते है इस instagram New Branded Content Features के  बारे मे। 

Instagram  New Branded Content Features क्या है?

इस नए फीचर की मदद से अब क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम पर ही बहुत सरे ब्रांड्स मिल जायेंगे जिससे आसानी से कम्यूनिकेट भी किया जा सकेगा। यानि की अब instagram influencer को  ब्रांड प्रमोशन के लिए किसी दूसरे प्लेटफार्म का सहारा नही लेना पड़ेगा। और instagram app पर ही सभी तरह के brand आपको मिल जायेगे। 

  • इसके साथ ही आपको इंस्टाग्राम DM section में partnership messages का भी फीचर देखने को मिलेगा जिससे brands और creator अपने जरुरी मैसेज को skip होने से रोका जा सकेगा। 
  • Brands के काम को आसान बनाने के लिए इंस्टाग्राम में एक filter का ऑप्शन भी जोड़ा जायेगा जिससे सही creator को चुनने में आसानी होगी। 
  • यह फीचर अभी सिर्फ US के अंदर कुछ ब्रांड्स के साथ test किये जा रहे है। लेकिन बहुत जल्दी इन्हे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता। 

Additional Branded Content Investments

 यदि आप इंस्टाग्राम पर reels बनाते  तो इस नए फीचर से अब आप इंस्टाग्राम पर reel बनाकर भी ब्रांड के साथ काम कर सकते है। क्योकि इंस्टाग्राम branded content Reels ad  फीचर बहुत जल्दी  कुछ  लॉन्च कर सकती है।  यह फीचर सभी के लिए होगा क्योकि इसे globally लॉन्च  जायेगा।

Announcing Shops for Affiliate Creators

जो भी  US के  क्रिएटर affiliate test के तहत  शामिल किये गए वह इस फीचर  इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें  प्रोफाइल पर view shop का ऑप्शन मिलेगा। यहां पर आप अलग अलग affiliate product  प्रमोट हो।  और यदि यहां से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो इससे आपको कमीशन  मिलेगा। 

Instagram branded content tool eligibility

branded content के लिए eligibility की बात करे तो इसके लिए सबसे पहले आपके द्वारा instagram पर डाला गया कंटेंट community guideline का पालन करता हो। अब यदि आप इस रूल को फॉलो करते है तो अब आपको setting वाले ऑप्शन में जाना है और business वाले ऑप्शन पर क्लिक करके branded content पर क्लिक करके eligibility status status check करना है यदि आप eligible होंगे तो (✓) ligible लिखा हुआ आएगा

Instagram branded content tool eligibility

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने Instagram branded content tools के बारे में जाना जिसमे हमने आपको बताया की किस प्रकार इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का इस्तेमाल करके कैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो। इस नए फीचर से अब बहुत ही आसानी से क्रिएटर को ब्रांड प्रमोशन के लिए ब्रांड मिलने लगेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *