Magical Horse Story in Hindi– एक लक्कड़ हारा अपनी पत्नी के साथ रहता था और लकड़ियां काटकर अपनी जीविका चलाता था। वह इतना गरीब था कि उन्हें दो वक्त का खाना भी ठीक से नसीब नहीं होता था।
1 दिन वह आदमी अपने दैनिक काम के लिए जंगल की ओर जा रहा था तभी उसे रास्ते में एक घायल घोड़ा मिलता है उस घोड़े के शरीर पर घाव पड़े हुए थे।
लक्कड़ हारे ने घोड़े की एसी स्थिति देख उसकी मरहम पट्टी की ओर उसे अपना खाना खिलाया। उस आदमी के इस व्यवहार को देखकर जानवरों के देवता खुस होकर उसे एक जादुई घोड़ा गाड़ी उपहार में देते है।
इस घोड़ा गाड़ी की खासियत यह थी कि जैसे ही गाड़ी में बैठ कर उस स्थान का नाम लेंगे जहां पर आपको जाना है यह घोड़ा गाड़ी तुरंत वहां पहुंच जाएगी।
इस जादुई घोड़ा गाड़ी की मदद से भी वह लक्कड़ हारा लकड़ी काटने का काम छोड़कर सवारियों को एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंचाने का काम करने लगा
क्योंकि वह एक जादुई घोड़ा गाड़ी की तो लोग इस गाड़ी में बैठ कर तुरंत ही अपने एक गांव से दूसरे गांव पहुंच जाते हैं थे इससे उनका समय भी बचता था।
इस घोड़ा गाड़ी की मदद से उस आदमी की आर्थिक स्थिति सुधर गई थी उसने अपना नया घर भी बनवा लिया था ।
लेकिन जब यह बात उस गांव के राजा को पता चली तो उस राजा ने उस जादुई घोड़ा गाड़ी को उस आदमी से छीन लिया।
और जब घोड़ा गाड़ी पर बैठ कर राजा यह बोला कि मुझे अपने ससुराल पहुंचा दो तभी घोड़ा गाड़ी से निकलकर उसके मुंह पर पीछे से लात मारता है और राजा दूर कहीं जाकर पड़ता है।
क्योंकि बुरे काम का फल हमेशा बुरा ही मिलता है