सीखो कमाओ योजना MP रजिस्ट्रेशन Last Date 2024 | Seekho Kamao Yojana mp Registration Last Date

  • Post author:
  • Post last modified:February 8, 2024

मध्यप्रदेश के वह सभी युवा जो सीखो कमाओ योजना में आवेदन करना चाहते है तो उन्हें seekho kamao yojana mp registration last date जरूर पता होनी चाहिए ताकि तारीख निकलने से पहले आप सभी आवेदन कर सके। क्योंकि निर्धारित तारीख निकलने के बाद सायद आप इस योजना में आवेदन ना कर पाए।

इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की आखिरी तारीख क्या है इसकी पूरी जानकारी देंगे और साथ ही जानेंगे की योजना में कौनसी तारीख को कौनसी प्रक्रिया होंगी।तो आइए जानते है।

seekho kamao yojana mp registration last date
योजनाSeekho kamao yojana mp registration
StateMP
CMShivraj Singh Chouhan
Age Limit18 से 29 वर्ष
Qualification12वीं/ITI/Graduate
उद्देशयIndustry-oriented training देना
Course की संख्या700 courses
पैसे कितने मिलेंगे₹8000 से ₹10,000
Portalhttps://mmsky.mp.gov.in/

Seekho kamao yojana mp registration last date

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में जो युवा आवेदन करना चाहते है उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होंगी और 31 जुलाई तक चलने की संभावना है क्योंकि इसके बाद 1 अगस्त से ही युवाओं को काम मिलना शुरू हो जाएगा। सभी को अपने आवेदन के अनुसार कंपनियों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

और जैसे ही ट्रेनिंग का एक महीना पूरा होंगा तो सभी युवाओं के बैंक खातों में स्टाइपेंड के पैसे आना शुरू हो जाएंगे। यह पैसा DBT के माध्यम से भेजा जाएगा तो ध्यान रखे की आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी एनेबल होना चाहिए।तभी आपको समय पर पैसा मिलेगा।

Seekho kamao yojana registration online

  • STEP 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/WEB/Home/Index पर विजिट करना है।
  • STEP 2: वेबसाइट खुलने के बाद अभ्यर्थी पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • STEP 3: इसके बाद पंजीयन फॉर्म नाम से एक नया पेज खुलेगा।
  • STEP 4: यहाँ पर अपना समग्र आईडी दर्ज करना है।
  • STEP 5: फिर इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करना है।
  • STEP 6: अब आपको लास्ट में सत्यापित करें के बटन पर क्लिक करना है।
  • STEP 7: समग्र ID का सत्यापन होने के बाद आपको seekho kamao yojana में registration के लिए फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है।

सीखो कमाओ योजना में पंजीयन से जुडी जानकारी

किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले आपको उस योजना के बारें में जानकारी झूठा लेनी चाहिए ताकि आपको योजना के रजिस्ट्रेशन से लेकर भविष्य में योजना से सम्बंधित कोई समस्या नहीं आये तो इसके लिए आप अभियार्थी पंजीयन के नीचे बताई गई जानकारी जरूर पढ़े।

https://mmsky.mp.gov.in/

मुख़्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पात्रत और लाभ

यदि आप इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक है और जानना चाहते है की इस योजना की क्या पात्रता है और इससे आपको कितना लाभ मिलेगा यानिकि ट्रेनिंग करने के दौरान महीने के हिसाब से कितने रूपी मिलेंगे। तो लास्ट डेट जानने के बाद इसकी पूरी जानकारी आप यहा नीचे पढ़ सकते है। क्योकि पात्रता और लाभ जानने के बाद आप यह निर्धारित कर पाएंगे की आवेदन करना है या नहीं –


सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट

सीखो कमाओ योजना” mp के मुख़्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जो युवाओ को नए कौशल को सीखने और अपने ज्ञान के साथ साथ आय को बढ़ाने के लिए मदद करता है। इस योजना में कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के सेक्टरों को शामिल किया गया है जिसमे चलते मुख़्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में लगभग सभी प्रमुख कोर्स शामिल किया गया है जिसके तहत प्रदेश के युवा अपने पसंद के हिसाब से ट्रेनिंग कर पाएंगे जिसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

  1. Aerospace & Aviation
  2. Agriculture
  3. Agriculture and Allied Services
  4. Apparel
  5. Apparel Made-ups & Home Furnishing
  6. Automobile
  7. Automotive
  8. Banking, Financial Services & Insurance (BFSI)
  9. Beauty & Wellness
  10. Capital Goods
  11. Chemical
  12. Construction
  13. Domestic Workers
  14. Electrical (Including New and Renewable Energy)
  15. Electronics
  16. Fabrication
  17. Food Processing
  18. Food Processing and Preservation
  19. Furniture & Fittings
  20. Gem & Jewellery
  21. Green Jobs
  22. Handicrafts & Carpet
  23. Healthcare
  24. Healthcare and Wellness
  25. Hydrocarbon
  26. Industrial Automation and Instrumentation
  27. Iron & Steel
  28. IT-ITeS
  29. Life Sciences
  30. Logistics
  31. Management & Entrepreneurship and Professional
  32. Marine
  33. Media & Entertainment
  34. Mining and Minerals
  35. Persons with Disability
  36. Plumbing
  37. Power
  38. Production and Manufacturing
  39. Retail
  40. Retail and Logistics
  41. Rubber
  42. Services including Repair and Maintenance
  43. Sports, Physical Education, Fitness & Leisure
  44. Telecom
  45. Textile
  46. Tourism & Hospitality

ऊपर हमने उन सभी सेक्टरों की लिस्ट आपको बताई है जिनको mmsky योजना में शामिल किया गया है तो ऐसे में यदि आपको अलग-अलग Sector के हिसाब से कोर्स के बारें में जानना है तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अधिकारी वेबसाइट से सभी कोर्स देख सकते है और आवेदन भी कर सकते है।

FAQ

Q. सीखो कमाओ योजना एमपी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट क्या है?

Ans: योजना में आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है और आवेदन प्रारंभ की तारीख 15 जुलाई है यानी अभी seekho kamao yojana के registration किए जा रहे है तो आप जल्दी से जल्दी आवेदन करवाइए।

Q. मुख़्यमंत्री सीखो कमाओ योजना स्टाइपेंड कितना मिलेगा?

Ans: 12वीं पास को ₹8000, ITI पास को रु. ₹8500, डिप्लोमा होल्डर को ₹9000 एवं PG&UG शैक्षणिक योग्यता वालों को ₹10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।

निष्कर्ष 

ऊपर बताइए गए आर्टिकल में हमने seekho kamao yojana mp registration last date क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया ताकि आप समय से पहले रजिस्ट्रेशन कर सके और अपनी ट्रेनिंग 1 अगस्त से शुरू कर पाए। और यदि आपको योजना में आवेदन को लेकर कोई समस्या आ रही है तो आप अधिकारी वेबसाइट पर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर फोन लगाकर बात कर सकते है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है।

official portalयहाँ क्लिक करें
mp युवा पोर्टलयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply