SACRED Portal क्या है? (What Is SACRED) | Sacred Portal For Senior Citizens Registration

  • Post author:
  • Post last modified:December 24, 2021

आज इस आर्टिकल में हम VAYO NAMAN Programme के बारे में बात करने वाले हैं। और  साथ ही आर्टिकल के अंदर हम  SAGE Portal और SACRED Portal के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे। इस प्रोग्राम को  International Day of Elder Persons के दिन लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम को सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।

तो आइए जानते हैं कि यह VAYO NAMAN Programme क्या है और किस प्रकार से सीनियर सिटीजन को इससे लाभ मिलेगा। और जानते है की किस प्रकार आप sacred senior citizen job portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

VAYO NAMAN Programme क्या है ।

जैसे कि दोस्तों आपको पता होगा कि पूरी दुनिया में 1 अक्टूबर के दिन वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इसी अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन के अंदर हुआ वह नमन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। और इसी दिन वायोश्रेष्ठा समारोह (Vayoshreshtha Samman-2021 ) का आयोजन किया गया और इस मौके पर सीनियर सिटीजन को पुरस्कार भी दिए गए। इसके साथ इसी दिन तीन बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई।

National helpline for senior citizens

जब वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर VAYO NAMAN Programme का आयोजन किया गया। तब इसी दिन National helpline for senior citizens की घोषणा की गई। यानी कि सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एक हेल्पलाइन नंबर (14567 ) की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

LocationNo.
senior citizen helpline number Rajasthan14567
senior citizen helpline number Bihar14567
senior citizen helpline number Mumbai14567
senior citizen helpline number in Tamilnadu14567
senior citizen helpline number Punjab14567
National helpline number14567

यह एल्डर हेल्प लाइन नंबर 12 घंटे यानी कि 8:00 a.m. से 8:00 pm चालू रहेगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर व्यक्तियों को गाइडेंस और इमरजेंसी सपोर्ट प्रोवाइड कराया जाएगा। और किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा भी इस एयरलाइन नंबर के माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकेगी।

SAGE Portal  क्या है ?

इसी प्रोग्राम के दिन SAGE नाम का एक पोर्टल लांच किया गया यानी कि senior care aging growth engine नाम से एक पोर्टल लांच किया गया इसकी मदद से यदि कोई सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहता है। तो आपको यहां पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है और आपका आईडिया शेयर करना है यदि आपका स्टार्टअप आइडिया सही लगा तो आपको इसके तहत 10000000 रुपए की फंडिंग दी जाएगी

SACRED Portal क्या है ? ( What is SACRED )

इस पोर्टल की बात करे तो SACRED (Senior able citizens for re-employment in dignity) यानि की यह sacred senior citizen job portal है। इसके तहत जो भी देश के सीनियर सिटीजन्स है और जो काम करना चाहते है ऐसे elder citizens इस पोर्टल के माध्यम से अपनी रूचि के अनुसार किसी भी प्रकार का काम ले सकेंगे। और अपने एक्सपीरियंस से किसी भी आर्गेनाइजेशन को ग्रो करने में अपना योगदान कर सकेंगे। 

यह पोर्टल NIC (National Informatics Center) के द्वारा बनाया जायेगा। इस पोर्टल को बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए का फण्ड दिया गया है जो की 5 सालो के लिए है । और जब यह पोर्टल पूरी तरह से विकसित हो जायेगा तो इस पोर्टल के माध्यम जो कम्पनिया senior citizens को नौकरी देना चाहती है। और जी सीनियर सिटीजन्स को नौकरी चाहिए उनको एक प्लेटफार्म पर लाया जायेगा। 

sacred portal link for senior citizens

यदि आप एक सीनियर सिटीजन है और एक जॉब की तलाशा में है तो इसके लिए आपको sacred (Senior able citizens for re-employment in dignity ) के पोर्टल https://sacred.dosje.gov.in/  पर पर जा कर sacred senior citizens job portal पर registration कर ले। 

senior citizen jobs at home

जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताया की senior citizen को एम्प्लॉयमेंट देने के लिए SACRED Portal launch किया जहा पर आप अपनी स्किल के अनुसार जॉब ले सकते है। यहां पर आपको बहुत सारि जॉब्स मिल जाएगी जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकेंगे। क्योकि  बहुत सी कंपनियों को आपने एक्सपीरियंस की जरूरत होती है ताकि उनकी कम्पनीय एक सही दिशा में growth कर सके।  

sacred portal for senior citizens registration

 how to register on sacred portal for senior citizens,
  • step 1 : सबसे पहले आपको SACRED Portal की वेबसाइट ओपन करना है।
  • step 2 : इसके बाद आपको Registere पर क्लिक करना है।
  • step 3 : फिर आपके सामने एक senior citizens sign up form open होगा।
  • step 4 : अब आपको इस फॉर्म में जो भी बेसिक details पूछी गई है वो आपको भर के submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

FAQ Related to sacred portal for senior citizens

Senior citizen harassment complaint number क्या है?

Elder helpline number 14567 है।

Sacred portal address क्या है?

यदि आप sacred portal पर registration करना चाहते है तो आपको sacred.dosje.gov.in इस sacred portal address के माध्यम से रजिस्ट्रशन करना है।

Senior citizen age क्या होती है?

यदि किसी व्यक्ति की Age 60 साल या इससे अधिक है तो वह senior citizen की श्रेणी में आएगा।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के अंदर VAYO NAMAN Programm के बारे में जाना और साथ इस दिन लॉन्च  किये गए 2 सबसे महत्व पूर्ण पोर्टल और elder help line number हमने आपको दोनों पोर्टल  SAGE Portal और SACRED Portal के बारे में पूरी जानकारी दी है।

और आपने जाना की Sacred Portal For Senior Citizens Registration कैसे करते है। और इसका प्रोसेस क्या है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter और WhatsApp पर जरूर शेयर करे।

अन्य पढ़े

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply