Online Paise Kaise Kamaye ₹1000 रोज कमाए घर बैठे 2024

  • Post author:
  • Post last modified:February 3, 2024

इंटरनेट पर पहली बार हम आपको बताने वाले है की ghar baithe online paise kaise kamaye जा सकते है। यदि आपके अंदर किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी skill है तो आप भी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। क्योकि आज के समय में ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन फील्ड में सबसे ज्यादा जॉब्स उपलब्ध है। 

तो यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आज आप उन सबसे अच्छे ऑनलाइन पैसे कमा कर देने वाले प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जिनके माध्यम से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से ही ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा पाएंगे। 

Online Paise Kaise Kamaye

Table of Contents

सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए

यदि आप कुछ सवालों के जवाब देकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आपका नॉलेज भी बढ़ेगा और आप पैसे भी कमाएंगे। ये तरीके 100% सही है और इनसे आप पैसे कमा पाएंगे। तो चलिए जानते है।

1. quiz.mygov.in

भारत सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओ पर आधारित quiz करवाया जाता है जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://quiz.mygov.in/ यहां पर आप आसान से सवालो के जवाब देकर कैश प्राइस जीत सकते है। और साथ में आपको गवर्नमेंट की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस प्रकार से विजेता का निर्धारण किया जायेगा –

Number of ParticipantsScoreStatus
50020 on 20उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा।  ₹2,000 रुपये मिलेंगे
40019 on 20उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा।  ₹2,000 रुपये मिलेंगे
40018 on 20चूंकि कुल विजेता अब 1,000 से अधिक हो गए हैं, केवल 100 ही पुरस्कार राशि के लिए पात्र होंगे। तदनुसार, कम से कम समय के आधार पर 100 का चयन किया जाएगा। इन 100 को 2,000 रुपये मिलेंगे

2. Quora partner program

क्या अपने कभी quora के बारे में सुना है यदि नहीं सुना है तो आपको बता दे की Quora एक प्रश्न उत्तर साझा करने वाली वेबसाइट है यहाँ पर कोई भी सवाल पूछ सकता है और कोई भी इन सवालो के जवाब दे सकते है। यदि आपके सवाल जवाब को अधिक लोग पढ़ते है तो आपको Quora partner program का की तरफ इस ऑफर आता है और इसके बाद आपको सवाल पूछने और जवाब देने के पैसे मिलने लगते है।

Youtube से पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब जिसके बारे में अधिकतर लोग जानते है और रोजाना इस्तेमाल भी करते है। लेकिन क्या आपको पता है आप youtube से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एक youtube channel बनाना है। अपने नॉलेज के अनुसार यूट्यूब पर वीडियो डाल कर लोगो की मदद करनी है। 

यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घण्टे watch time हो जाता है तो आप अपने चैनल को google adsense के माध्यम से monetize कर सकते है। और घर बैठ पैसे कमा सकते है। 

Blog/ Blogger से पैसे कैसे कमाए

हर रोज गूगल पर लाखो करोडो लोग अपने सवालो के जवाब जानने के लिए कुछ ना कुछ सर्च करते रहते है। और यदि आपको किसी विशेष क्षेत्र में बहुत अच्छा ज्ञान है तो आप अपने knowledge को एक blog /website बना कर इंटरनेट के माध्यम सभी लोगो के साथ शेयर कर सकते है। 

जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे तो आप इसे google adsense या किसी अन्य ads network जैसे ezoic, media.net, facebook instant article आदि के माध्यम से monetize करके पैसे कमा सकते है।

इसके आलावा दूसरे तरीके जैसे affiliate product और sponsor article आदि के द्वारा भी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। 

Video editing service

अभी के समय में लोग वीडियो के रूप में कंटेंट को बहुत ही अधिक पसंद कर रहे हैं तो ऐसे में यदि आपको वीडियो एडिटिंग अच्छे से आती हैं तो आप अन्य youtubers को वीडियो एडिटिंग की सर्विस दे सकते हैं।

Tips : यदि आपको जल्दी जॉब चाहिए तो आप उन youtubers को कांटेक्ट करके वीडियो एडिटिंग का जॉब ले सकते हैं जो vlogging करते है। क्योंकि इस तरह के यूट्यूबर्स बहुत ही अधिक ट्रैवलिंग करते हैं तो उनके पास वीडियो एडिटिंग करने का टाइम नहीं रहता है तो ऐसे में आपको इन के माध्यम से वीडियो एडिटिंग का जॉब मिलना बहुत ही आसान हो सकता है।

ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाए

आज के समय में मार्केट के अंदर ग्राफिक्स की बहुत ही अधिक डिमांड है। क्योंकि जितना अच्छा ग्राफिक्स होगा लोग चीजों को आसानी से समझ पाएंगे और इससे कंपनियों को भी फायदा होगा।

यदि आप ग्राफिक्स डिजाइन करना जानते हैं तो आप किसी भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर या किसी भी फ्रीलांस वेबसाइट के माध्यम से ग्राफिक डिजाइनिंग की जॉब ले सकते हैं।

Tips: यदि आपको अच्छे से graphics designing आती है तो आप स्वयं का एक Instagram page बना कर उसे grow करे इसके बाद आप इससे पैसे कमा सकेंगे।

यदि आपकी Logo designing skill अच्छी हैं और आपको Adobe Illustrator, Logo Design Studio Pro और CorelDRAW जैसे सॉफ्टवेयर आते है तो आपको ऑनलाइन logo डिजाइनिंग की जॉब बहुत ही आसानी से मिल जायेगी।

वीडियो बनाकर के पैसे कमाए

बहुत सारी ऐसी वेबसाइट से जहां पर हजारों आर्टिकल लिखे जा चुके हैं लेकिन उनका कोई यूट्यूब चैनल नहीं है और उन आर्टिकल से जुड़ा वीडियो उन्होंने नहीं बनाया है।

तो ऐसे में इन वेबसाइट के मालिक से contact करके उन्हें आप बता सकते हो कि मैं आपके लिए आपके आर्टिकल पर आधारित वीडियो बनाकर दूंगा जिसे आप यूट्यूब तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

Tips: आप उन वेबसाइट का पता लगाइए जिनका यूट्यूब चैनल नहीं है और उसके बाद उनसे कांटेक्ट करे।

Content writing से पैसे कैसे कमाए

यदि आपको कंटेंट राइटिंग आती है और आप SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिख सकते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से ऑनलाइन घर बैठे content writing की जॉब मिल सकती हैं।

इसके लिए आप freelancing websites जैसे Fiverr, upwork, peopleperhour, या सीधे वेबसाइट contact सेक्शन में जाकर कंटेंट राइटिंग की जॉब मांग सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग की जॉब हिंदी और इंग्लिश या कोई अन्य लैंग्वेज सभी के अंदर आपको मिल सकती हैं लेकिन इंग्लिश के अंदर आपको एक आर्टिकल लिखने के ज्यादा पैसे मिलेंगे वहीं हिंदी के अंदर कम पैसे मिलेंगे।

Youtube thumbnail making

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर रोज यूट्यूब पर लाखों वीडियो अपलोड होते हैं इस हिसाब से यूट्यूब आपके लिए एक बहुत ही बड़ी जॉब मार्केट हो सकती है।

और ऐसे में यदि आपको बहुत ही अच्छा तमिल डिजाइन करना आता है तो आप किसी भी बड़े YouTuber से thumbnail making का जॉब मिल सकता है।

Tips: thumbnail making का जॉब बहुत ही आसान से पाने के लिए आप उन यूट्यूब चैनल्स को ढूंढिए जिन पर बहुत ही अधिक सबस्क्राइबर है लेकिन उनके वीडियो का thumbnail अच्छा नहीं है।

SEO service से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस को ग्रो करने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की नॉलेज सबसे जरूरी है। और यदि आपको SEO की नॉलेज है तो अपनी इस स्किल से घर बैठे हैं पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप अपनी एक SEO एजेंसी खोल सकते है या फिर Induvidual ब्लॉग या वेबसाइट को seo सर्विस दे कर  घर बैठ एक पेसिव इनकम जनरेट की जा सकती है।

Tips: आप उन website को identify करे जिन वेबसाइट पर कंटेंट अच्छा है लेकिन सही SEO नही होने के कारण उनकी वेबसाइट सर्च रैंकिंग में नही आ पा रही है। इसके बाद आप इन वेबसाइट्स के के मालिक से बात करके आप इनको SEO सर्विस दे सकते है।

फोटो बेचकर पैसे कमाए

क्या आपको पता है आप अपने फोन से खींचे गए फोटो को बेच करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन फोटो सेल करने के लिए इन वेबसाइट की मदद ले सकते हैं जैसे  Adobe stock, shutterstock, Alamy आदि जैसी अनेक वेबसाइट पर अपने फोन या कैमरे से खींची गई तस्वीरों को बेच सकते है।

ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट से पैसे कमाए

यदि आपको कोडिंग आता है और आपके अंदर Website development की skill है तो बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपको वेबसाइट डेवलपमेंट की जॉब मिल सकती है।

Fiverr, Toptal, Upwork, Freelancer.com, Flexjobs, SimplyHired आदि वेबसाइट्स पर आपको बहुत ही आसानी से Website development की जॉब में जाएगी।

Tips: इसके साथ ही आप स्वयं का एक स्टार्टअप शुरू कर सकते हो जिसमे आप उन business को टारगेट कर सकते हो जिनकी ऑनलाइन प्रेजेंस भी तो ऐसे में आप उनके लिए एक वेबसाइट बना करके दे सकते हो और अपनी हिसाब से अमाउंट चार्ज कर सकते हो।

Android App development

कम समय में सबसे ज्यादा ऑनलाइन  पैसा कमाने के आसान तरीकों में से एक Android App development क्योंकि यदि आपके अंदर यह skill है तो आप दूसरों को एंड्रॉयड ऐप बनाने की सर्विस दे सकते है। और इसके साथ ही आप स्वयं का ऐप बना कर प्ले स्टोर पर डाल सकते है। इससे आपकी इनकम पहले दिन से ही शुरू हो जाएगी।

इसके लिए अपने ऐप को google admob या फेसबुक ads के माध्यम से monetize कर सकते है।

Tips: इसके लिए आप Facebook ads का इस्तेमाल करेंगे को सही रहुगा।क्योंकि इसमें ज्यादा अर्निंग होती है।

Online survey से पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास किसी भी प्रकार की स्किल नहीं है तो भी आप आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन सर्वे मैं हिस्सा लेकर एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

इसके लिए बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के प्लेटफार्म उपलब्ध है जैसे Google opinion rewards, survey junkies, branded surveys आदि के माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Tester work से पैसे कैसे कमाए

यदि आप टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग करना जानते हैं तो उसकी मदद से भी आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट Tester work है

इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है आपको इसमें आपकी कुछ डिटेल और क्वालिफिकेशन तथा आपके पास में जितने भी डिवाइस जैसे फोन लैपटॉप या आईफोन जो भी हो इसके अंदर लिस्ट करने बाद में इसी के आधार पर आपको अलग-अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के ऑफर मिलेंगे

यहां पर एक सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के लगभग आपको 15 से $20 आराम से मिल जाते हैं।

Appen.com

इस प्लेटफार्म पर सभी तरह के ऑनलाइन जॉब उपलब्ध है यहां पर आपको बड़े बड़े प्रोजेक्ट से लेकर छोटी जॉब भी मिल जाएगी। यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी भी प्रकार की आपको जॉब चाहिए उसे सर्च करके अप्लाई कर देना है।

यदि आप सेलेक्ट होते हो तो आपको एक मेल आ जाएगा फिर आपको उनके द्वारा जो टेस्ट कंडक्ट कराया जाता है उसको क्लियर करना होगा के बाद आपको जॉब मिल जाएगी।

Tips: शुरुआत में आप micro job के लिए आवेदन करेंगे तो सही रहेगा जैसे जैसे आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा तो आप बड़े बड़े प्रोजेक्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Reselling से पैसे कैसे कमाए

अभी के समय में इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने का यह सबसे आसान और without investment किए आप इस काम को शुरू कर सकते हो। आपको अलग अलग reselling platforms जैसे meesho, GlowRoad, Shop 101, shopsy आदि को join करना है ।

ज्वाइन करने के बाद आप जो भी प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उसको दूसरे लोगों के साथ शेयर करना है। एप्लीकेशन के अंदर प्रोडक्ट की जो प्राइस दे रखी है उसके साथ आपको अपना मार्जिन जोड़कर प्रोडक्ट को सेल करना है।

Social media influencer

आप एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनके स्पॉन्सरशिप तथा paid promotion के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास बहुत अधिक फॉलो और वाला इंस्टाग्राम पेज,  फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल, और फेसबुक ग्रुप आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Tips: किसी भी एक कैटेगरी पर किसी भी सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर उसी केटेगरी से जुड़ा कंटेंट डालते रहें और जब आपके 10K से अधिक फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आपको paid प्रमोशन मिलने लग जाएंगे ।

Plixxo.com

यह वेबसाइट social media influencer और brands को एक प्लेटफार्म से जोड़ने का काम करती है। के माध्यम से influencer बहुत ही आसानी से brands के साथ collaboration कर पाते हैं।

इस प्लेटफार्म के माध्यम से आपके कम फॉलो वर्ष होने पर भी आपको प्रमोशन के लिए ऑफर आएगा जिसके माध्यम से आप 1000, 2000 फॉलोअर्स होने पर भी पैसे कमा पाएंगे।

Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास कोई ब्लॉग, फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम चैनल, यूट्यूब चैनल आदि किसी भी प्रकार का ट्रैफिक सोर्स हो तो आप अभी मार्केटिंग करके भी बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग मैं आपको किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाने पर कमीशन दिया जाता है। जैसे आपने अमेजॉन का एपलेट प्रोग्राम ज्वाइन किया है और आपने किसी को अपने एफिलिएट लिंक से फोन खरीदने के लिए बोला तो जब कोई आपके लिंग से फोन खरीद लेगा तो उस पर आपको दो तीन परसेंट का कमीशन मिलेगा।

बहुत सारे Affiliate platform मौजूद है जिसे आप ज्वाइन करके ऑनलाइन जरपट बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं जैसे Amazon, Flipkart, clickbank, vcommission, digistore24 आदि।

Application Referral

शायद इसके बारे में आपको पता होगा और आपने किसी को रिप्लाई कर के कुछ इनकम भी की होगी लेकिन यदि आपको नहीं पता है कि आप एक Referral से 500 से 1000 रुपए कमा सकते हैं।

स्टॉक मार्केट के बारे में आपको पता होगा तो ऐसे में बहुत सारे स्टॉक मार्केट के एप्लीकेशन जैसे Groww app, Angel one, Paytm money आदि मैं आपके Referral लिंक से कोई अकाउंट क्रिएट करता है तो आपको इसके बदले में कमीशन मिलेगा क्योंकि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

Online gaming से पैसे कैसे कमाए

यदि आप ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन है  और रोजाना ऑनलाइन गेम जैसे pubg, free fire, COD आदि  तरह के गेम रोज ऑनलाइन या ऑफलाइन खेलते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं।

आपने e-sports के बारे में जरूर सुना होगा इसके माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग कॉन्पिटिशन करवाया जाता है और जो टीम जीती है उनको पैसे दिए जाते हैं।

लेकिन बहुत सारे छोटे छोटे ऑनलाइन टूर्नामेंट भी होते रहते हैं। जिसके अंदर आप पार्टिसिपेट कर के सो से ₹200 रोज कमा सकते हो जैसे MPL,Jio tambola game तथा बहुत सारे ऐसे gaming group है जो ऑनलाइन गेम करवाते है और जितने वाली टीम को पैसे दिए जाते है।

शेयर मार्केटसे पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास पैसे है और आप अपने पैसों से घर बैठे online पैसे कमाना चाहते है तो इनके लिए आप अपने पैसों को stock market में invest कर सकते है।

इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप Groww, Angel one, और Paytm Money का इस्तेमाल कर सकते है।

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको इस पर पूरी जानकारी होनी चाहिए कि किस प्रकार से पैसे को इन्वेस्ट करना होता है और किस समय पैसे को इन्वेस्ट करें और किस समय ना करें पूरी जानकारी लेने के बाद ही आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करें।

Crypto trading 

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप क्रिप्टो ट्रेडिंग को ट्राई कर सकते हैं। इसमें रिस्क के साथ काफी प्रॉफिट भी मिलता है। इसके लिए आपको ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसे WazirX, CoinSwitch Kuber, Binance, CoinDEX  इनमें से किसी भी एप्लीकेशन पर आप अपना अकाउंट बनाकर भारतीय रुपया में क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

Tips: क्रिप्टो करेंसी के बारे में पूरी जानकारी तथा किस प्रकार से इसके अंदर ट्रेडिंग की जाती है इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद इसके अंदर इन्वेस्ट करें तभी आपको अच्छा प्रॉफिट हो पाएगा।

Online tuition से पैसे कैसे कमाए

यदि आप पढ़ाने के शौकीन और आपको किसी खास विषय पर अच्छे से नॉलेज है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। UrbanPro, Teachmint जैसे प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन ट्यूशन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही यदि आपको इंग्लिश आती है तो आप आउट ऑफ इंडिया जैसे ही USA, Uk जैसे देश के अंदर ऑनलाइन ट्यूशन देखकर बहुत ही अधिक आप पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आप  USA और UK के फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करके ऑनलाइन ट्यूशन जॉब ले सकते है।

Medium .com

यदि आपको इंग्लिश आती है और आप इंग्लिश में बहुत ही अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं तो इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको एक भी रुपया नहीं देना है फ्री में medium.com पर अकाउंट क्रिएट करके उनके पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और जब आपके द्वारा लिखे हुए आर्टिकल को लोग पढ़ेंगे तो उसके आपको डॉलर मिलेंगे ।

Tips: जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने के लिए अलग-अलग publication मैं अपना आर्टिकल पब्लिश करें जिससे एक कम समय में आपको ज्यादा रीडिंग टाइम मिलेगा जिससे earning ज्यादा होगी।

Course selling

यदि आपको किसी विषय या किसी सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छे से जानकारी है तो आप उसका एक कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके लिए आप इंस्टामोजो की मदद ले सकते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर लाखों करोड़ों लोग है और यदि आपके द्वारा बनाया हुआ कोर्स लोगों को पसंद आया तो इससे आप इतना पैसा कमा सकते हो कि आप सोच भी नहीं सकते।

Tips: ऑनलाइन कोर्स सेल करने के लिए आपके पास targeted audience होनी चाहिए।

Transcriptionist

यह जॉब ऑनलाइन आपको बहुत सारे प्लेटफार्म के माध्यम से मिल जाएगी ट्रांसक्रिप्शनिस्ट कि जब मैं आपको एक ऑडियो रिकॉर्डिंग को text के रूप में लिखना आता है। इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

Transcriptionist की जॉब आप इन वेबसाइट से ले सकते हैं जैसे TranscribeMe.com, Scribie.com, CastingWords.com, GoTranscript.com आदि।

Steemit

यह एक Blockchain प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको कंटेंट पोस्ट करना है आपके पास पर जितने Upvote आएंगे उतनी ही अधिक आपकी earning होगी।

इसमें earning स्टीम डॉलर के रूप में होती है जिसे आप दूसरी करेंसी में कन्वर्ट करके इंडियन रुपए में अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

Task mate से पैसे कैसे कमाए

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि गूगल के द्वारा लॉन्च किया गया है यह अभी beta testing मैं है। इस ऐप की मदद से आपको छोटे-छोटे task कहते हैं जिनको पूरा करने पर आपको यूएस डॉलर में earning होती है।

लेकिन अभी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास referral code का होना बहुत जरूरी है तभी आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर पाएंगे।

Latest Update: अभी के लिए Task Mate Public के लिए available नहीं है लेकिन एक कंपनी के रूप में अकाउंट बनाकर के आप इस ऐप से पैसे कमा सकते है।

Dailymotion

यह यूट्यूब की तरह एक प्लेटफार्म है, जहां पर आप वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो और मोनेटाइजेशन करके पैसे कमा सकते हो।

यदि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालते हो तो उसी वीडियो को आप डेलीमोशन पर भी अपलोड कर सकते हो इससे आपकी earning दुगनी हो जाएगी।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको यूट्यूब की तरह 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम की जरूरत नहीं पड़ती है आप पहले दिन से ही अपने वीडियो को मोनेटाइज कर सकते हैं।

Youtube shorts से पैसे कैसे कमाए

यदि आप यूट्यूब का सवाल करते हो तो आपको यूट्यूब शॉट्स के बारे में जरूर पता होगा इस फीचर की मदद से आप यूट्यूब पर टिक टॉक की तरह शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

के शॉट वीडियो पर बहुत ही अच्छा ट्राफिक आता है तो आप YouTube shots fund अप्लाई कर सकते हैं जिसमें आपको आपके वीडियो पर ट्रैफिक के अनुसार 500 से $600 मिल सकते हैं।

Reels bonus programs on Facebook and Instagram

यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह फेसबुक ने भी इंस्टाग्राम और फेसबुक reels के लिए बोनस प्रोग्राम लांच किया इसके माध्यम से उन क्रिएटर्स को पैसे दिए जाएंगे चीन के शॉट वीडियो पर ज्यादा ट्रैफिक आता है।

तो यदि आप भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर reels अपलोड करते हैं और आपकी वीडियोस पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप reels bonus program अप्लाई कर सकते हैं।

Facebook page से पैसे कैसे कमाए

यदि आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाना पड़ेगा आपकी फेसबुक पेज पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे उतना ही आपको फायदा होगा।

आप अपने फेसबुक पेज पर वीडियो डालते हैं तो आप उन वीडियो को मोनेटाइज कर सकते हैं यानी कि जब भी उन वीडियो में कोई देखेगा तो उन पर ads आएंगे किससे आपकी कमाई होगी।

इसके साथ ही आप स्पॉन्सर कंटेंट के माध्यम से भी पैसे कमा सकेंगे।

Instant article

फेसबुक से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आपके पास एक फेसबुक पेज तो होना ही चाहिए लेकिन उसके साथ साथ आपको एक वेबसाइट की भी जरूरत पड़ेगी क्योंकि फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आपकी वेबसाइट पर 20 से 25 ओरिजिनल आर्टिकल होनी चाहिए। जितना हो सके उतना ट्रैफिक फेसबुक से लेकर आना है तभी आप फेसबुक Instant article के लिए eligible होंगे।

Telegram channel से पैसे कैसे कमाए

टेलीग्राम सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप टेलीग्राम ग्रुप, और टेलीग्राम चैनल बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप किसी खास कैटेगरी को ध्यान में रखकर टेलीग्राम चैनल को ग्रो करते हो और बहुत अधिक फॉलोअर्स हो जाने पर आप इस चैनल के अंदर affiliate product को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

PeoplePerHour.com

यह एक फ्रीलांसर वेबसाइट है जहां से आपको अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से जॉब मिल जाएगी। इसे साइट पर छोटे से छोटे काम के लिए बहुत अधिक डॉलर दिए जाते हैं।

क्योंकि इस वेबसाइट पर सभी क्लाइंट्स आउट ऑफ इंडिया से होते हैं डियर वन कंट्री से होते हैं। तो है छोटे छोटे काम के लिए एक फ्रीलांसर हायर करते हैं।

Tips: आप अपनी स्किल के हिसाब से एक एक्सपर्ट के रूप में अपने आप को शो करें और इसी आधार पर gig बनाकर पोस्ट करें।

Facebook marketplace

आपने अभी तक फेसबुक को सिर्फ टाइमपास के लिए इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आपको पता है आप फेसबुक के एक फीचर जिसका नाम फेसबुक मार्केटप्लेस की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आप री-सेलिंग प्रोडक्ट्स को लिस्ट करके अच्छे मार्जिन पर कस्टमर को सेल कर सकते हैं इससे आपको घर बैठे कमाई होती रहेगी।

Tips: फेसबुक मार्केटप्लेस पर लिस्ट किए गए प्रोडक्ट को अधिक कस्टमर तक पहुंचाने के लिए आप अधिक से अधिक फेसबुक शॉपिंग ग्रुप के अंदर लिस्ट करें।

Chegg India

यदि आपने ग्रेजुएशन कर रखी है और आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Chegg India पर अकाउंट क्रिएट करके और सारे स्टूडेंट की प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं इसके पत्ते आपको पैसे मिलेंगे।

लेकिन इसके लिए आपको आपके सब्जेक्ट के हिसाब से कुछ टेस्ट मैंने होंगे और उसमें पास होने पर आप Chegg India को ज्वाइन कर सकते हैं।

Online notes selling

यदि आपने अपने स्कूल कॉलेज या किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते समय notes से बनाए हैं तो आप उन नोट्स को ऑनलाइन sell करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Nexus Notes, Studypool, shop.handwrittennotes.in आदि सभी प्लेटफार्म के माध्यम से आप ऑनलाइन नोट्स बेच सकते हो।

Twitter se online paise kaise kamaye

किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन पैसे कमाने का सही समय तब होता है जब वह शुरुआती दौर में हो क्योंकि ट्विटर ने Creator Ads Revenue Sharing प्रोग्राम की अभी शुरुआत ही की है। तो ऐसे में जितना जल्दी हो सके उतना आप ट्वीटर के साथ जुड़के पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

इसके लिए आपको ट्विटर का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिसकी कीमत Rs 900 per month है। जिसमे आपको Creator Ads Revenue Sharing का विकल्प मिलेगा यानिकि आपके द्वारा किये गए ट्वीट के रिप्लाई में जो भी ads आएंगे उसका कुछ शेयर आपको भी मिलेगा।

लेकिन इसके लिए कुछ eligible criteria भी रखा गया है जो की कुछ इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले तो आपके पास Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।
  • लास्ट 3 महीने में कम से कम 5M impressions होने चाहिए।
  • कम से कम 500 Followers हो.
  • इसके बाद human review होगा।

FAQ

  1. Q. फ्री में पैसे कैसे कमाए?

    इंटरनेट की मदद से फ्री में पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होनी चाहिए ताकि उस skill को आप यूट्यूब /ब्लॉग के द्वारा लोगो के साथ शेयर कर सके जिससे लोगो की मदद होगी। बाद में आप अपने कंटेंट को monetize करके पैसे भी कमा सकते है।
    या आप अपनी skill से जुड़ा फ्रीलांसिंग कार्य करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

  2. Q. सवालो के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए ?

    आप सवालो के जवाब देकर भी बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है, इसके लिए कुछ प्लेटफार्म है जैसे- 1. quiz.mygov.in
    2. Quora Partner Program
    3. Chegg India
    4. Probo

  3. Q. Groww App से पैसे कैसे कमाए?

    Groww App एक शेयर मार्केट से जुड़ा ऐप है इसकी मदद से आप ट्रेडिंग कर सकते है, यानी की आप अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा सकते है और इससे आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। ( लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे नॉलेज होना चाहिए )

    इसके साथ ही आप Groww App का Refferal Program Join करके भी पैसे कमा सकते है।

  4. Q. सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए?

    अभी के समय में सोशल मीडिया काफी प्रचलित है लगभग सभी लोग जिनके पास स्मार्टफोन है वह सभी Social media से जुड़े हुए है। तो ऐसे में यदि आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते है तो इसके बहुत सारे तरीके है (लेकिन इसके लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे खासे Followers होने चाहिए) –
    1. Sponsorship
    2. Paid promotion
    3. Affiliate Product
    4. Refferal
    5. Monetization

  5. Q. ₹1000 रोज कैसे कमाए

    यदि आप प्रतिदिन घर बैठे 1000 रुपए कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको रोजाना कम से कम 2 से 3 घंटे ऑनलाइन काम करना पड़ेगा आप एक freelancer के रूप में काम करके, affiliate marketing या youtube channel को शुरू करके 1000 रुपए रोज कमाने का की दिशा में कोशिश शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में online paise kaise kamaye इसके बारे में जाना। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमने आपको बहुत सरे लग अलग तरीके बताये है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। और इसके साथ साथ सभी तरीको के साथ हमने कुछ tips भी आपको देने की कोशिश की जिससे आपको earning जल्दी और ज्यादा हो सके।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp ,Facebook और X (Twitter) पर जरूर शेयर करे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. Karan

    Very good job

Leave a Reply